Rajasthangyan.in

Basic Computer Instructor Paper 1 Answer Key 2022

Basic Computer Instructor Paper 1 Answer Key 2022

Basic Computer Instructor Paper 1 Answer Key 2022

Basic Computer Instructor Paper 1 Answer Key 2022

RSMSSB Basic Computer Instructor की परीक्षा 18 जून को आयोजित की गयी हैं| RSMSSB द्वारा 18 जून को जारी किये गए Basic Computer Instructor के एग्जाम की Answer Key हम लेकर आए हैं | जिससे आपको अपना पेपर मिलाने में सहायता मिलेगी|

NOTE:-  Basic Computer Instructor Exam की यह Answer Key Official नहीं है, यह rajasthangyan.in Website  द्वारा जारी की गयी  Answer Key है|

Basic Computer Instructor Paper 1 Answer Key 2022

Basic Computer Instructor Paper 2 Answer Key 2022

Senior Computer Instructor Paper 1 Answer Key 2022

Senior Computer Instructor Paper 2 Answer Key 2022

Paper – 1

1. राजीव गांधी फिनटेक डिजिटल इंन्स्टिट्यूट  स्थापना कहां पर की जायेगी?

(A) कोटा में                                                                                                      

(B) जयपुर में

(C) उदयपुर में

(D) जोधपुर में        

2. राजस्थान की प्रसिद्ध लोक कला “बेवाण है

(A) खादी के कपड़े पर लोक देवता के जीवन को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत करना।

(B) लकड़ी से निर्मित तलवारनुमा आकृति जिसका उपयोग रामलीला नाटक में किया जाता है।

(C) कपाटों युक्त लकड़ी से निर्मित मंदिरनुमा आकृति ।

(D) लकड़ी से निर्मित सिंहासन जिस पर ठाकुरजी की मूर्ति को श्रृंगारित करके बैठाया जाता है।

3. विवान कपूर किस खेल से सम्बन्धित है?

(A) खो-खो

(B) बॉक्सिंग

(C) कबड्डी

(D) राइफल शूटिंग

4. निम्नलिखित में से कौनसा युग्म (पुस्तक-लेखक) असंगत है?

(A) सूरज प्रकाश करणीदान

(B) किस्तार बावनी कवि ईसरदास Note :- ( किरतार बावनी दुरशा हाडा की कृति है )

 (C) देश दर्पण-शंकरदान सामौर

(D) रघुनाथ रूपक मंछाराम सेवग

5. “”जेन्टलमैन एग्रीमेंट” के संबंध में निम्नलिखित में से कौनसा / कौनसे कथन सत्य नहीं है?

(1).यह एग्रीमेंट 1942 ई. में हुआ था।

(2) इसका संबंध झालावास रियासत से है। Note :-  (यह 1942 ईस्वीं जयपुर प्रजामण्डल के नेता हीरालाल शास्त्री और जयपुर के प्रधानमंत्री मिर्जा इस्माइल के मध्य  जेन्टलमैन एग्रीमेंट हुआ था। इस एग्रीमेंट के अनुसार रयासती सरकार भविष्य में अंग्रेजों की मदद नहीं करेगी।)

(3) इस एग्रीमेंट के अनुसार रियासती सरकार भविष्य में अंग्रेजों की मदद नहीं करेगी।

सही कूटचुनिए

(A) (1) और (2)

(B) केवल (2)

(C) केवल (3)

(D) इनमें से कोई नहीं

6. कुवलयमाला में राजस्थान की कितनी भाषाओं का उल्लेख है?

(A) 06

(B) 28

(C) 18

(D) 08

7. साहित्य अकादमी पुरस्कार-2021, राजस्थानी भाषा के लिए किसे दिया गया है?

(A) राज राही

(B) मीठेश निर्मोही

(C) नमिता गोखले

(D) अनुराधा शर्मा

8. महाराणा प्रताप ने अपनी नवीन राजधानी चावण्ड में कब स्थापित की?

(A) 1594 ई.

(B) 1582 ई.

(C) 1585 .

(D) 1576 ई.

9. भाखड़ा नहर परियोजना के बारे में कौनसा कथन सत्य है?

(A) यह पंजाब-हरियाणा और राजस्थान की संयुक्त परियोजना है।

(B) इससे हनुमानगढ़ जिले को सिंचाई सुविधा प्राप्त होती है।

(C) राजस्थान का हिस्सा 17.22% है। (भाखड़ा नहर राजस्थान का हिस्सा 15.22% है।)

(D) यह 2.3 लाख हेक्टेयर कृषिगत भूमि को सिंचित करती है।

सही कूट है

(A) B और C

(B) B. C और D A,

(C) A, B और C

(D) A, B और D

10. कौनसा असत्य है?

(A) आर्द्र दक्षिण पूर्वी मैदान सोयाबीन की खेती के लिये उपयुक्त है।

(B) सूरतगढ़ कृषि फार्म की स्थापना रूस की सहायता से की गई है।

(C) माही-कंचन राजस्थान में चावल की उच्च उत्पादकता देने वाली किस्म है।

(D) यांत्रिक कृषि गंगानगर जिले में प्रचलित है।

11. कौन सा राजस्थान का सबसे बड़ा तापीय विद्युत ग्रह है?

(A) बरसिंहसर थर्मल

(B) गिराल थर्मल

(C) सूरतगढ़ थर्मल

(D) कोटा थर्मल

जिला

12. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए

(A) बांसवाडा

(B)जैसलमेर

(C) धौलपुर

(D) गंगानगर

अक्षांश / देशांतर

(1) 30°12′ उत्तर

(II) 69°30′ पूर्व

(III) 23°3′ उत्तर

(IV) 78°17′ पूर्व

सही कूट है

(A) A-III. B-II, C-L, DIV

(B) A-II, B-III, C-IV, D-I

(C) A-III, B-II, C-IV. D-I

(D) A-LB-II. C-IV. D-III

13. “जयपुर थियेटर फेस्ट” का आयोजन जयपुर में कब किया गया?

(A) मार्च 2022

(B) अप्रैल, 2022

(C) मई 2022

(D) जनवरी 2022

14. राजस्थान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का ब्रांड एम्बेसेडर कौन है?

(A) अवनी लेखरा

(B) गुलाबो सपेरा

(C) मिताली राज

(D) सारिका गुप्ता

15. पृथ्वी का पलायन वेग है

(A) 19.2 कि.मी./ सेकंड

(B) 11.2 कि.मी/ सेकंड

(C) 13.6 कि. मी./ सेकंड

(D) 11.9 कि.मी./ सेकंड

16. अग्नाशयी रस में कौन सा एंजाइम होता है जो इमल्सीफाइड वसा तोड़ता है?

(A) अमाइलेस

(B) लाइपेज

(C) पेप्सिन

(D) ट्रिपसिन

17. कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है?..

(A) EA’d जलवायु प्रदेश पूर्वी राजस्थान

(B) DAw जलवायु प्रदेश मध्य राजस्थान

(C) DBw जलवायु प्रदेश उत्तरी राजस्थान

(D) CAw जलवायु प्रदेश दक्षिण-पूर्वी राजस्थान

18. निम्नलिखित में से कौनसा सुमेलित नहीं है?

(A) एड्रिनलिन – हामौन

(B) DOTS – क्षय रोग

(C) AB रक्त समूह सर्वदाता

(D) DPT – टीका

19. निम्नलिखित में से कौनसा एक प्रति ऑक्सीकारण नहीं है?

(A) लाइकोपीन

(B) ऐस्परटेम

(C) सेलेनियम

(D) विटामिन E

20. राजस्थान में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित किस योजना का 19 दिसम्बर 2021 को शुभारम्भ किया गया?

(A) उड़ान के साथ शक्ति योजना

(B) आई. एम. शक्ति उड़ान योजना

(C) बालिका विकास योजना

(D) जागृति बाल विकास योजना

21. सुमेलित कीजिये –

खान

(A) डेगाना

(B) मांडों-की-पाल

(C) झामर कोटडा

(D) गोठ-मंगलोद

खनिज

(1) टंगस्टन

(II) फ्लोर्सपार

(III) रॉक फॉस्फेट

(IV) जिप्सम

(A) A-I B-II C-III. D.IV

(B) A-II, B-I, C-III. D-TV

(C) A-IV. B-II, C-III, D-I

(D) A-I B-II, C-IV. D-III

22. जून 2021 में प्रधानमन्त्री आवास योजना’ के तहत राजस्थान के किस जिले को देश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ?

(A) जोधपुर

(B) जयपुर

(C) डूंगरपुर

(D) अजमेर

23. कौनसा जीव काला-अजार बीमारी का कारण है?.

(A) प्लाज्मोडियम

(B) अमीबा

(C) लीजमैनिया / लीशमैनिया

(D) प्लेनेरिया

24. आयु जनगणना 2011 के अनुसार, राजस्थान में 0 से 6 में न्यूनतम लिंगानुपात किस जिले में था?

(A) गंगानगर

(B) दौसा

(C) झुंझुनू

(D) धौलपुर

25. रक्तचाप और उल्टी जैसी अनैच्छिक क्रियाएं पश्च मस्तिष्क के किस भाग द्वारा नियंत्रित किया जाता हैं?

(A) सेरेब्रम

(B) संरबैलम

(C) मेडुला आब्लॉगेटा

(D) पोन्स

26.विवाह के दूसरे दिन वर पक्ष द्वारा नवदंपति के लिए आशीर्वाद समारोह व प्रीतिभोज को क्या कहते हैं?

(A) बढार

(B) कृ

(C) औलंदी

(D) आणो

27. राजस्थान के किन जिलों में लाल व पीली मृदा पाई जाती है?

(A) सवाई माधोपुर-सिरोही-भीलवाड़ा-अजमेर

(B) सिरोही-अजमेर-टॉक-जयपुर

(C) सवाई माधोपुर-कोटा-बूंदी-भीलवाड़ा

(D) अजमेर-सिरोही-डूंगरपुर-बासवाड़ा

28. बतुल बेगम का सम्बन्ध राजस्थान की किस गायन परम्परा से है?

(A) कव्वाली गायन

(B) मांड गायन

(C) फड़ गायन

(D) गंधर्व गान

29.निम्नलिखित में से कौनसा युग्म नहीं है?

(A) गुढार – रियासत

(B) विजयशाही – बीकानेर

(C) असाही – जैसलमेर

(D) गजशाही- जोधपुर

30.17वीं शताब्दी के “सिसोदिया राठौड़ गठबंधन में मेवाड़ का शासक था

(A) महाराणा अमर सिंह 11

(B) महाराणा राज सिंह – I

(C) महाराणा संग्राम सिंह – ॥

(D) महाराणा जगत सिंह 1

31. लोक कला मन्दिर कहाँ स्थित है?

(A) उदयपुर

(B) जयपुर

(C) बीकानेर

(D) जोधपुर

32. निम्नलिखित युग्मों में से कौनसा युग्म पुरस्थत संबंधित जिला) सुमेलित नहीं है?

(A) सुनारी झुंझुनू

(B) ओझियाना चित्तोड़गढ़

(C) गिलूण्ड राजसमन्द

(D) जोधपुरा जयपुर

33. किस विद्वान ने अपनी पुस्तक “राजपूत पेंटिग्स में राजस्थानी चित्र शैलियों का वैज्ञानिक विभाजन किया?.

(A) आंनद कुमार स्वामी

(B) एरिक डिकिन्सन

(C) डॉ. फैयाज अली

(D) डॉ. श्रीधर अधारे

34. “दामणा” आभूषण स्त्रियाँ शरीर के किस भाग में पहनती है?

(A) पैर

(B) अंगुली

(C) कान

(D) नाक

35. सर्वोत्तम विलास, गज विलास, जवाहर विलास निम्नलिखित में से किस दुर्ग में स्थित है?

(A) मेहरानगढ़ दुर्ग

(B) जालौर दुर्ग

(C) बाला किला

(D) सोनारगढ़ दुर्ग

36. निम्नलिखित में से किन वनों को अक्सर “पृथ्वी ग्रह के फेफड़ों के रूप में जाना जाता है?

(A) मानसूनी वन

(B) अमेजन वर्षा वन

(C) टुण्ड्रा वन

(D) टैगा वन

37. क्लोन किया जाने वाला पहला स्तनपायी था

(A) भेड़

(B) चूहा

(C) बकरी

(D) मेढ़क

38. निम्नलिखित युद्धों का सही कालक्रम चुनिए

(1) हल्दीघाटी का युद्ध 1576

(2) खानवा का युद्ध 1527

(3) तराइन का द्वितीय युद्ध 1191,1192

(A) 1,3, 2

(B) 2, 3, 1

(C) 1,2 ,3

(D) 3, 2, 1

39. आभानेरी के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा / कौनसे विकल्प सही है?

(1) यहाँ निर्मित हर्षत माता मंदिर प्रतिहारों के सामंत चौहानों ने बनवाया था।

(2) यहाँ की चाँद बावड़ी विश्व प्रसिद्ध है।

(3) यहाँ का पिप्पलाद माता का मंदिर प्रसिद्ध है। (Note Piplaad Maat Jodhpur Hai )

(A) केवल (2)

(B) (1) और (2)

(C) केवल (3)

(D) (1), (2) और (3)

40. मानव शरीर का सबसे कठोरतम भाग है

(A) घुटने की हड्डी

(B) खोपड़ी की हड्डीL

(C) उंगलियों के नाखून

(D) दांतों का इनेमल (परत)

41. प्राचीन ऐतिहासिक स्थल आश्रम पट्टन की आधुनिक पहचान है –

(A) केशवरायपाटन

(B) भीनमाल

(C) झालरापाटन

(D) विराट नगर

42. हवेली चित्रकला किस शताब्दी की देन है?

A) 17वीं शताब्दी

(B) 18वीं शताब्दी

(C) 19वीं शताब्दी

(D) 20वीं शताब्दी

43. विश्व के तीसरे शिलान् 5 फरवरी 2022 को क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास कहाँ किया गया?

(A) जोधपुर

(B) सांगानेर

(C) किशनगढ़

(D) चोंप (जयपुर)

44. स्व हिसामुद्दीन किस हस्तशिल्प के सिद्धहस्त कलाकार थे?

(A) थेवा कला

(B) उस्ता कला

(C) मीनाकारी

(D) जट पट्टी कला

45. कौनसा सत्य है?

कथन A सांभर राजस्थान की सबसे बड़ी खारे पानी की झील है।

कथन R सांभर झील 74 से 75° पूर्वी देशांतरों में स्थित है।

सही है –

(A) AR दोनी सत्य नहीं है

(B) A और R दोनों सत्य है

(C) केवल A सत्य है

(D) केवल R सत्य है

46. मारवाड़ का भूला-बिसरा नायक किसे कहा जाता है?

(A) महाराजा अजीत सिंह

(B) राव चंद्रसेन

(C) राव गंगदेव

(D) सूर सिंह

47. रामस्नेही सम्प्रदाय की शाखा के प्रवर्तक

(A)- दरियाव जी

(B) संत हरिदास जी

(C) संत हरिराम दास जी

(D) संत रामचरण जी

48. मानव शरीर में किस हार्मोन को आपातकालीन हार्मोन कहा जाता है?

(A) एड्रिनलिन

(B) थायरॉक्सिन

(C) प्रोजेस्ट्रोन

(D) इंसुलिन

49. राजस्थान में प्रि-कैम्ब्रियन चट्टानों का आधारभूत वर्णन किसके द्वारा किया गया है?.

(A) सी. ए. हैकेट

(B) एम.एस. खुराना

(C) ए.एम. हेरोन

(D) ला टौचे

50. यदि अंग्रेजी वर्णमाला के द्वितीय अश को उत दिया जाए तो कौन सा अक्षर दायें से 20 अक्षर के दायें से होगा?

ABCDEFGHIJKLMNOPQRSTY VWXYZ –

(A) E

(B) K

(C) T

(D) U

51. सुमेलित कीजिये

संस्था

(A) राजस्थान सेवा संघ

(B) देश नहतैनषणी सभा

(C) वीर भारत सभा

(D) सवगनहतैनषणी सभा

संस्थापक

(1) विजय सिंह पथिक , रामनारायण चौधरी, हररभाई ककिंकर

(2) केसरी ससिंह बारहठ

(3) स्वामी गोपालदास

(4) महाराणा सज्जन ससिंह

सही कूट चुनें-

52. जब एक संख्या के 70% में 70 जोड़ा जाता है, तो प्राप्त संख्या 150 के 70% के बराबर हो जाती है। संख्या बराबर है

(A) 100

(B) 70

(C) 50 

(D) 35

53. एक घन की सभी फलकों को नीले रंग से रंगा गया है। इसे समान आकार के 64 छोटे घनों में काटा जाता है। कितने घनों की मात्र एक फलक रंगी हुई है?

(A) 4

(B) 24

(C) 16

(D) 8

54.  सही विकल्प का चयन करें जो नीचे दिए गए जोड़े के समान संबंध साझा करता है – QxM: 13 x 17 : : DxH: ?

(A) 4 x 8

(B) 6×6

(C) 4 x 6

(D) 8×4

55. यदि एक वर्ष में 25 अक्टूबर गुरुवार है, तो उसी माह में सोमवार की संख्या बराबर है।

 (A) 4

 (B) 3

 (C) 5

(D) 6

56. एक पेड़ सालाना उसकी ऊँचाई का 1/8th भाग बढ़ता है, यदि वह आज 64 सेमी. ऊँचा है, तो 2 वर्ष बाद इसमें कितनी वृद्धि होगी?

(A) 81 सेमी.

(B) 75 सेमी.

(D) 74 सेमी.

(C) 72 सेमी.

57. एक प्रश्न और दो कथन नीचे दिये गये हैं। आपको तय करना है कि दिये गये प्रश्न का उत्तर देने के लिये कौनसा कथन पर्याप्त है। एक ग्राम में कितने चिकित्सक कार्यरत हैं?

कथन: 1- प्रति एक हजार ग्रामीणों पर एक चिकित्सक है।

          2 – ग्राम में 20 वार्ड हैं। प्रत्येक वार्ड में चिकित्सकों की संख्या कुल वार्डो के बराबर है।

(A) केवल I पर्याप्त है

(B) केवल II पर्याप्त है

(C) I और II दोनों एकसाथ पर्याप्त हैं।

(D) न तो I ना ही II पर्याप्त है।

58. – दिए गए विकल्पों में से लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए – ?

 
 

(A) 78

(B) 72

(C) 71

(D) 66

59.  श्रेणी में गलत संख्या ज्ञात कीजिए –

2880,480,92,24,8,4,4

(A) 92

(B) 8

(C) 480

(D) 4

60. निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन करें और उसके नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें।

K, G और H बुद्धिमान हैं। K. R और J मेहनती हैं। R.H और J ईमानदार हैं। K. G. और J महत्वाकांक्षी है। निम्नलिखित में से कौनसा व्यक्ति न तो ईमानदार है और ना ही मेहनती है, लेकिन महत्वाकांक्षी है?

(A) R            

(B) H    

 (C) K 

 (D) G

61.  दी गई उत्तर आकृतियों में से कौन सी दी गई प्रश्न आकृति का सही प्रतिबिम्ब है, जब दर्पण को  LM की स्थिति में रखा जाये?

Question Figure – प्रश्न आकृति

 
 

Ans

62. एक आदमी एक यात्रा की आधी दूरी 30 मील प्रति घंटे एवं अन्य आधी दूरी 60 मील प्रति घन्टे से पूर्ण करता है। यदि पूरी यात्रा 20 मील की हो, तो वह अपनी यात्रा पूर्ण करने में कितना समय लेगा? 

(A) 30 मिनट

(C) 45 मिनट

(B) 75 मिनट

(D) 60 मिनट

63. निम्न तालि का में पंजीकृत वाहनों की एक शहर संख्या (लाखों में) विभिन्न वर्षों में दर्शाती है।

यदि 2000-01 से 2010-11 तक की कुल वाहनों की संख्या का प्रतिशत 1990-91 से 2000-01 के कुल वाहनों की संख्या के प्रतिशत के बराबर है, तो 2010 11 में वाहनों की कुल संख्या बराबर होगी (लाखों में) –

(A) 42.5

(C) 43.95

(B) 42

(D) 43.36

64 .राजू के पिता की आयु राजू की आयु के तीन गुने में 5 वर्ष अधिक है। राजू के पिता की आयु 44 वर्ष है, तो राजू की आयु होगी ?

(A) 13 वर्ष

(C) 39 वर्ष

(B) 12 वर्ष

(D) 14 वर्ष

65. तीन बजकर 25 मिनट पर मिनट और घंटे की सुइयों के मध्य कितने अंश का कोण होता है –

(A) 45 degrees             (C)  45 1/2 degrees

(B) 47 1/2    degrees

(D) 40 degrees

66.  एक घनाभ में विभिन्न रंगों की छह फलक हैं, लाल फलक काले फलक के विपरीत है, नीला फलक सफेद फलक के निकट है। भूरा फलक नीले फलक के निकट है। लाल फलक नीचे की ओर है। निम्नलिखित में से कौन भूरे फलक के विपरीत होगा?

(A) नीला

(B) लाल

(C) सफेद

(D) काला

67. निम्नलिखित में से कौन सी परिमेय संख्या – 4/5 और -2 \3  के मध्य स्थित है?

(A) – 1/2

(B) – 3/5

(C) – 13/45

(D) – 7/9

68. एक टूर्नामेंट में 14 टीमें लीग मैच खेलती हैं। यदि प्रत्येक टीम हर दूसरी टीम के खिलाफ केवल एक बार खेलती है, तो कितने मैच खेले जाते हैं?

(A) 91

(C) 78

(B) 105 

(D) 85

69. सही विकल्प का चयन करें जो नीचे दिए गए जोड़े के समान संबंध साझा करता है

कोहरा : दृश्यता :: एड्स :

(A)वायरस

(B) स्वास्थ्य

(C) प्रतिरोध

(D) मौत

70.  यदि A का अर्थ – C का अर्थ x, D का अर्थ ÷ , E का अर्थ है + , तब 14C3A12E4D2 = ?

(A) 17

(B) 6

(C) 28

(D) 32

71. निम्नलिखित आकृति को बनाने के लिए आवश्यक सरल रेखाओं की न्यूनतम संख्या है 

(A) 12

(B) 9

(c) 10

(D) 11

72. यदि ‘आकाश’ को ‘समुद्र’ कहा जाता है, ‘समुद्र’ को ‘पानी कहा जाता है, ‘पानी’ को ‘हवा’ कहा जाता है, ‘हवा’ को ‘बादल’ कहा जाता है और ‘बादल’ को ‘नदी’ कहा जाता है, तो प्यास लगने पर हम किसे

पिएंगे?

(A) समुद्र

(C) पानी

(B) हवा

(D) आकाश

73. दिए गए चित्र में त्रिभुजों की संख्या ज्ञात कीजिए

(A) 22

(C) 24

(B) 20

(D) 18

74. निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?

P3C. R5F, T81, V12L,….

(A) Y17M

(B) X17M

(C) X170

(D) Y170

75. निम्नलिखित श्रृंखला 738, 429, 156, 273, 894 की 49 प्रत्येक संख्या में पहले दो अंकों को परस्पर बदल देने 16 पर सबसे बड़ी संख्या के पहले अंक और सबसे छोटी 23 संख्या के पहले अंक के बीच का अंतर क्या होगा?

(A) 7

(B) 4

(C) 5

(D) 6

76. UVUT S नीचे दिए गए प्रश्न में दो कथन दिए गए हैं, जिनका अनुसरण दो निष्कर्षों । और II द्वारा किया जाना है। ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको कथन को सत्य मानना है। सभी निष्कर्षों का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और निर्धारित कीजिए कि कौनसा निष्कर्ष सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होने पर भी दिये गये कथनों का तर्कपूर्ण रूप से अनुसरण करता है।

कथन : सभी केक डेस्क हैं।

            सभी डेस्क टॉफियां हैं।

 निष्कर्ष: । सभी टॉफियां केक हैं

    || कुछ टॉफियां केक हैं।

(A) केवल निष्कर्ष । अनुसरण करता है।

(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है

(C) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।

(D) न तो निष्कर्ष I और ना ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है

77.  6 व्यक्ति एक वृत्त में बैठे हैं। A, B की ओर उन्मुख है। B, E के दायीं ओर है और C के बायीं ओर है। C, D के बायीं ओर है। F, A के दायीं ओर है। अब, D. F के साथ अपनी सीट का आदान-प्रदान करता है और E, B के साथ। D के बायें कौन बैठा होगा?

(A) E                               (C) D

(B) A                           

    (D) B

78.  श्रीमान X उत्तर की ओर 75 मीटर चला। फिर वह बायीं ओर मुड़ा और 25 मीटर चला। फिर वह बायीं ओर मुड़ा और 80 मीटर चला। फिर वह दायीं ओर 45° के कोण पर मुड़ा। अंत में वह किस दिशा में चल रहा था?

(A) उत्तर-पूर्व

(C) दक्षिण-पूर्व

(B) उत्तर-पश्चिम

(D) दक्षिण-पश्चिम

79. √2+ √3.√2+ √2+ √3. √2+ √2-√2+ √3. √2-√2+ √2+ √3 बराबर है

(A) 2

(B) 1

(C) √6

(D) 4

80. यदि एक निश्चित कूट भाषा में “DELHI” का कूट “CCIDD” है, “SIGHT” का कूट “RGDDO” है,x तो समान कूट भाषा में, “BOMBAY” का कूट क्या होगा?

(A) ANIYWS

(B) AMJXVS

(C) AMJXVR

(D) ANKYUR

81. विषम का पता लगावें –

(A) D22R 

(B) V24B-“

(C) T36P 

(D) G29M

82 निम्न अनुक्रम में कितने ऐसे 3 हैं जिनके तुरंत पहले 6 और तुरंत बाद में 9 नहीं आया है? अनुक्रम : 9 3 6 6 3 9 5 9 3 7 8 9 1 6 3 9 6 3 9

(A) 3

(C) 1

(B) 2

(D) 4

83.  प्रश्न संख्या 83 से 84 तक निम्न पाई आरेख पर आधारित हैं, जो एक परिवार के विभिन्न क्षेत्रों में व्यय को दर्शाता है –

C क्षेत्र का केन्द्रीय कोण बराबर है

(A) 20°      

 (B) 50

(C) 1.8°      

(D) 18°

84. यदि परिवार का कुल व्यय 56,000  है, तो (BC) और (F. E) के व्यय का अन्तर बराबर हैं

(A) 4380

(B) 4580

(C) 4480

(D) 448

85. निम्नलिखित में से कौन सा अक्षर अंग्रेजी वर्ण माला में बाएं से छठे अक्षर के दाएं से 14वां है?

(A) R

(B) W

(C)T

(D) P

86. निम्न प्रश्न में दी गयी चार क्रमांकित आकृतियों (A), (B), (C) और (D) में से तीन एक निश्चित तरीके से समान है। वह आकृति चुनें जो इन तीनों आकृतियों से भिन्न हो

 ANS –

87. एक कक्षा में 120 विद्यार्थी हैं, जो गणित या इतिहास या अंग्रेजी पढ़ते हैं। यह ज्ञात है कि कोई भी छात्र सभी 3 विषयों को नहीं पढ़ सकता है। 24 केवल गणित और इतिहास पढ़ते हैं 8 केवल इतिहास और अंग्रेजी पढ़ते हैं और 21 केवल गणित और अंग्रेज़ी पढ़ते हैं। 32 केवल गणित एवं 13 केवल इतिहास पढ़ते हैं। यदि केवल गणित पढ़ने वाले छात्रों में से 9 सभी 3 विषयों को पढ़ना शुरू करते हैं, तो इतिहास पढ़ने वाले छात्रों का प्रतिशत ज्ञात कीजिए?

(A) 50%

(B) 60%

(C) 40%

(D) इनमें से कोई नहीं

88. चार अंकों की बड़ी से बड़ी संख्या ज्ञात कीजिये जिसे 6, 8, 10 और 12 प्रत्येक से विभाजित करने पर शेषफल 4 बचता है।

(A) 9946                             

(B) 9984

(C) 9944                               

 (D) 9964

89. नीचे दिए गए प्रश्न में तीन कथन I, II, III दिए गए। हैं। आपको यह पता लगाना है कि दिए गए कथनों लिए पर्याप्त है हैं।

में से कौन-सा / से कथन प्रश्न का उत्तर देने के m. -R

Q. T से किस प्रकार संबंधित है?

I-M और R भाई हैं।

II-S के दो पुत्र और एक पुत्री है, R पुत्रों में से एक है।’

III-S, T की माता है और Q से बिवाहित है।

(A) II और III                           

(C) I और III

(B) केवल III                           

(D) I और II

90.  एक सुबह उदय और विशाल एक चौराहे पर आमने-सामने बात कर रहे थे, यदि विशाल की छाया उदय के ठीक बायीं ओर थी, तो उदय का ॥ मुख किस दिशा में था?

(A) उत्तर

(B) दक्षिण

(C) पूर्व

(D) पश्चिम

 91.  ‘FOREIGN’ शब्द के अक्षरों के कितने ऐसे युग्म हैं, जिनके मध्य उतने ही अक्षर हैं, जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच होते हैं?

(A) 2                       

 (C) 3

(B) 1                       (D) कोई नही

92. कुछ विशेष नियम का प्रयोग करके रिक्त स्थान के • लिए सही विकल्प बताइए –

(A) 135                     

   (B) 18 

  (C) 33   

  (D) 145 

93.  फोटो सत्र के लिए 630 बच्चों के एक समूह को पंक्तियों में व्यवस्थित किया जाता है। प्रत्येक पंक्ति में उसके सामने की पंक्ति से तीन कम बच्चे हैं। कौन सी पंक्तियों की संख्या संभव नहीं है

 (A) 6

(B) 3 

(C) 4

(D) 5 

94. 2 समीकरणों को एक विशेष प्रणाली के आधार पर हल किया गया है, इसी आधार पर दिए गए समीकरण का सही उत्तर ज्ञात कीजिए –

यदि 5472=9, 6342 = 6, 7584 = 6 तब 9236 = ? 

(A) 57  

  (B) 4      

 (C) 3      

  (D) 2

95 उस वेन आरेख का चयन कीजिए जो पुरुष, पिता और चिकित्सक के मध्य संबंधों को सही रूप में दर्शाता है

Ans –  

96. K का मान जिसके लिए द्विघात समीकरणkx ( x 2 ) + = 0 का मूल बराबर ह

(A) 4                             

 (C) 6

(B) 2√6                    

   (D) 3√6

97. यदि शब्द LASBEBLA के अक्षरों को व्यवस्थित करने से किसी खेल का नाम बनता है, तो इस प्रकार बने शब्द के पहले और अंतिम अक्षर क्या हैं?

(A) L,S

(B) S, L

(C) B,L

(D) L, E

98.  एक दिन में घड़ी की सुईयां कितनी बार सीधी रेखा में होती हैं?

(A) 24 बार

(B) 44 बार

(C) 22 बार

(D) 48 बार

99. निम्नलिखित सूचना को पढ़ें और दिए गए प्रश्न का उत्तर दें

आरती, मुस्कान से बड़ी है। गजेन्द्र, मुस्कान से बड़ा है, लेकिन आरती से छोटा है। केशव, राजेन्द्र और -मुस्कान से छोटा है। मुस्कान, राजेन्द्र से बड़ी है। किसकी उम्र राजेन्द्र और गजेन्द्र के बीच है?

(A) कैशव

(B) मुस्कान

(C) आरती

(D) इनमें से कोई नहीं

100. 25 परिणामों का औसत 18 है, जिसमें प्रथम बारह का औसत 14 एवं अंतिम बारह का औसत 17 है। 13वें परिणाम को ज्ञात करें –

(A) 66

(B) 78

(C) 74

(D) 70

RSMSSB के इस Basic Computer Instructor के एग्जाम में बहुत से प्रश्न rajasthangyan.in website से पूछे गए थे| इसीलिए हम आपकी आने वाली किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की सहायता के लिए कुछ टॉपिक लेकर आये है, जो निचे दिए गए लिंक की सहायता से आप देख सकते है:-

Science More Important Topics you can read here
Hindi More Important Topics you can read here
Rajasthan GK More Important Topics you can read here
Psychology More Important Topics you can read here
Exit mobile version