Rajasthangyan.in

Lab Assistant 1st Paper Answer key 2022

Lab Assistant 1st Paper Answer Key 28 June 2022

Lab Assistant 1st Paper Answer Key 28 June 2022

28 june 2022 मंगलवार को हुए लैब असिस्टेंट के एग्जाम राजस्थान gk (1st paper) की answer key जारी कर दी गयी है जिससे आपको अपना एग्जाम चेक करने में सहायता मिलेगी |

Note :- यह answer key official नहीं है यह rajasthangyan.in website द्वारा जारी की गयी है

लैब अस्सिटैंट के इस एग्जाम में बहुत सारे प्रश्न rajasthangyan.in website से पूछे गए है | हम आपके लिए लेकर आये है rajasthan gk से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक्स, जो आपको आने वाले हर कॉम्पिटशन एग्जाम में सहायता प्रदान करेंगे | जिनके link post के अंत में दिए हुए है |

Lab Assistant 1st Paper Answer Key 2022

1. राजस्थान का बर्ड पार्क स्थित है ?

(a) जालौर में

(b) जयपुर में

(c) अजमेर में

(d) उदयपुर में

2. “मुख्यमंत्री लघु उद्योग योजनाको….. नोटिफाइड तथा शुरू किया गया है ?

(a) 2019

(b) 2020

(c)2021

(d) 2022

3. राजस्थान के किस शहर में राजीव गांधी फिनटेक डिजिटल इंस्टीट्यूट की स्थापना की जाएगी

(a) जयपुर

(b) भरतपुर

(c) कोटा

(d) जोधपुर

4. फरवरी 2022 में प्रोफेसर के. एल. श्रीवास्तव को ………….. के कुलपति पद पर नियुक्त किया गया ?

(a) महाराज गंगासिंह विश्वविद्यालय

(b) राजस्थाना तकनीकी विश्वविद्यालय

(c) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय

(d) मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय

5. NTCA द्वारा रामगढ बाघ अभयारण्य को राजस्थान के राज्य के ……………. टाईगर रिजर्व के रूप में घोषित किया गया है ?

(a) तीसरे

(b) चौथे

(c) पाँचवे

(d) छठे

6. राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कौन है ?

(a) श्रीमती सुमन यादव

(b) श्रीमती जेबा अख्तर

(c) श्रीमती अंजना मेघवाल

(d) श्रीमती रेहाना रियाज चिश्ती

7. बेगूं के वर्तमान विधायक कोन है ?

(a) चन्द्रभान सिंह आक्या

(b) अर्जुनलाल जीनगर

(c) बिधुरी राजेन्द्र सिंह

(d) अंजना उदयलाल

8. हाल ही में, रामदयाल शर्मा को पद्मश्री से नवाजा गया। वे। निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में योगदान के लिए प्रसिद्ध है ?

(a) नौटंकी कला

(b) तबला

(c) सितार

(d) शास्त्रीय गायन

9. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को आरम्भ किया गया ?

(a) 1 मई, 2020 से

(b)1 मई, 2021 से

(c)7 अप्रैल, 2021 से

(d)7 अप्रैल, 2020 से

10. मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत कुल कितना अनुदान दिया जाता है ?

(a) कुल 25,000 का अनुदान

(b) कुल 30,000 का अनुदान

(c) कुल 75,000 का अनुदान

(d) कुल 50,000 का अनुदान

11. अकिल कुरैशी ने …………. पद पर 6 मार्च, 2022 तक कार्य किया है ?

(a) राजस्थान के मुख्य न्यायाधिश

(b) राजस्थान के राज्यपाल

(c) अल्पसंख्यक आयोग के निदेशक

(d) अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष

12. इन्दिरा रसोई योजना के अन्तर्गत लाभार्थी ……….. में भोजन प्राप्त कर सकता है ?

(a) 8

(b) 12

(c) 10

(d) 14

13. हाल ही में, मचकुण्ड के लाईट एण्ड साउण्ड शो को आरम्भ किया गया ?

(a) फलौदी में

(b) जोधपुर में

(c) अलवर में

(d) धौलपुर में 

14. आमागढ़ लेपर्ड सफारी का आरम्भ किया गया है ?

(a) अजमेर में

(b) बूंदी में

(c) सवाईमाधोपुर में

(d) जयपुर में

15. राजस्थान सरकार बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालयकी स्थापना करेगी?

(a) कामां, भरतपुर में

(b) जामडोली ,जयपुर में

(c) जोधपुर में

(d) बारां में

16. नारी शक्ति पुरस्कार 2022 के निम्नलिखित विजेताओं में से कॉन राजस्थान से है?

(a) पूजा शर्मा

(b) अंशुल मल्होत्रा

(c) बतुल बेगम (मांड गायकी से सम्बंधित है )

(d) नीरजा माधव

17. राजीव गाँधी कृषक साथी सहायता योजनाप्रदान करती है

(a) विजली गिरने तथा अंधड़ से फसल को हानि होने पर वित्तीय सहायता

(b) कृषि कार्यों से सम्बन्धित उपकरणों की खरीद हेतु वित्तीय सहायता

(c) कृषि कार्यों के दौरान एक्सीडेंट होने पर वित्तीय सहायता

(d) बागवानी एवम् जैविक कृषि के लिए वित्तीय सहायता

18. राजस्थान सरकार की निम्नलिखित योजनाओं में से कोनसी प्रतियोगी परीक्षाओं की नि: शुल्क तैयारी से सम्बन्धित है

(a) नेहरू योजना

(b) इन्दिरा योजना

(c) गार्गी योजना

(d) अनुप्रति योजना

19. किस जिले ने सिलिकोसिस केयर अभियान के लिए 24वाँ राष्ट्रीय ईगवनेस अवार्ड जीता है ?

(a) अलवर

(b) जयपुर

(c) जोधपुर

(d) नागौर

20. माह मार्च, 2022 में हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवम् जनसंचार विश्वविद्यालय के लिए एक विधेयक पारित हुआ। यह विश्वविद्यालय स्थित है

(a) जयपुर में

(b) जोधपुर में

(c) बीकानेर में

(d) अजमेर में

21. राजस्थान सरकार द्वारा चलाया जा रहा एक अभियान शुद्ध के लिए युद्ध” ………………… से चलाया जा रहा है

(a) 26 नवम्बर, 2021

(b) 26 अक्टुबर, 2021

(c) 26 जनवरी, 2022

(d) 26 अक्टुबर, 2020

22. उषा शर्मा, राजस्थान सरकार की वर्तमान ………. है

(a) खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड अध्यक्ष

(b) मगरा विकास कार्यक्रम इंचार्ज

(c) मुख्य सचिव

(d) आई. जी., रेंज जयपुर

23. राजस्थान में, DRDO द्वारा रोकेट सीस्टम का सफल परिक्षण किया गया जिसका नाम है.

(a) पिनाका एडीएम 4

(b) पिनाका एमके आई

(c) गाइडेड पिनाका

(d) ईआरआर 122

24. 2022 में मेहरानगढ़ में जोधपुर का …. स्थापना दिवस समारोह मनाया गया

(a) 564 वाँ

(b) 568वाँ

(c)554वाँ

(d)558 वाँ

25. i-START सम्बन्धित है

(a) विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क मोबाइल फोन

(b) स्टार्टअप ईकोसिस्टम

(c)e-वाहनों के लिए सब्सिडी

(d) ऑनलाईन शिक्षा के लिए सब्सिडी

26. ऐतिहासिक शहर बीजापुर भारत के किस राज्य में स्थित है.

(a) केरल

(b) तमिलनाडु

(c) कर्नाटक

(d) मध्यप्रदेश

27. भागीरथी और अलकनन्दा नदियों का मिलन स्थल है

(a) विष्णुप्रयाग

(b) कर्णप्रयाग

(c) रुद्रप्रयाग

(d) देवप्रयाग

28. भारतीय प्रायद्वीप की सबसे लंबी नदी कोनसी है।

(a) नर्मदा

(b) कृष्णा

(c) गोदावरी

(d) महानदी

29. 1946 की अंतरिम सरकार में वित्त विभाग का कार्यभार किसके पास था?

(a) डॉ.जॉन मथाई

(b) जगजीवन राम

(c) लियाकत अली खान

(d) आसफ अली

30. 1 समुद्री मील = ……. किमी।

(a) 1.852

(b)1.584

(c) 1.634

(d) 1.942

31. निम्नलिखित में से कौन सा मैगनीज का मुख्य उत्पादक है

(a) मध्यप्रदेश

(b) ओडिशा

(c) कर्नाटक

(d) महाराष्ट्र

32. संयुक्त राष्ट्रसंघ का मुख्यालय स्थित है

(a) जेनेवा में

(b) लन्दन में

(c) न्यूयॉर्क में

(d) वाशिंगटन डी.सी. में

33. निम्नलिखित में से कौनसी पुस्तक मुंशी प्रेमचन्द द्वारा नहीं लिखी गई है?

(a) गोदान

(b) मानसरोवर

(c) गबन

(d) गाइड 

34. 19 मार्च, ………… को यू.एस. ने इराक पर कूटनाम ऑपरेशन इराकी फ्रीडमसे आक्रमण किया।

(a) 2001

(b) 2002

(c) 2003

(d) 2004

35. निम्नलिखित संतों में से कौन महाराष्ट्र क्षेत्र में सक्रिय थे?

(a) नम्मलवार

(b) सूरदास

(c) एकनाथ

d) रामानन्द

36. थॉमस कप निम्नलिखित में से किस खेल से सम्बन्धित है?

(a) फुटबॉल

(b) टेनिस

(c) बैडमिन्टन

(d) क्रिकेट

37. निम्नलिखित नदियों में से किसे प्राचीन साहित्य में परुषणीकहा गया था?

(a) सतलुज

(b) व्यास

(c) चेनाबारावी

(d) रावी

38. दोहा निम्नलिखित में से किस देश की राजधानी है?

(a) कतर

(b) नामिबीया

(c) यू...

(d) मलेशिया

39. आइनअकबरी का लेखक कौन है ?

(a) अकबर

(b) अबुल फज़ल

(c) बदायूनी

(d) फैज़ी

40. तुगरिक ……… की मुद्रा है।

(a) मंगोलिया

(b) म्यानमार

(c) उत्तरी कोरिया

(d) ओमान

41. बई इकॉनोमिक आऊटलुकका प्रकाशन निम्नलिखित को किस संस्थान द्वारा किया जाता है?

(a) विश्व बैंक द्वारा

(b) विश्व व्यापार संस्थान द्वारा

(c) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा

(d) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा

42. निम्नलिखित में से कौनसा द्वितीय विश्वयुद्ध में धुरी शक्तियों का एक भाग नहीं था?

(a) जर्मनी

(b) इटली

(c) जापान

(d) फ्रांस

43. इसरों की स्थापना की गई थी

(a) 15, अगस्त 1972 को

(b) 15, अगस्त 1969 को

(c) 15, सितंबर 1965 को

(d) 15 अक्टूबर 1972 को

44. सुरत में काँग्रेस का विभाजन कब हुआ था?

(a) 1907 में

(b) 1905 में

(c) 1906 में

(d) 1908 में

45. विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है

(a)5 फरवरी को

(b) 15 जून को

(c) 15 फरवरी को

(d)5 जून को

46. राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान (NIRDPR) का मुख्यालय निम्न में से किस स्थान पर स्थित है?

(a) जयपुर

(b) हैदराबाद

(c) चेन्नई

(d) रायपुर

47. अटाकामा मरुस्थल ……………. महाद्वीप में स्थित है।

(a) ऑस्ट्रेलिया

(b) उत्तरी अमेरिका

(c) दक्षिणी अमेरिका

(d) अफ्रीका

48. निम्नलिखित में से किस में सैडल पीक स्थित है

(a) उत्तरी अण्डमान

(b) दक्षिणी अण्डमान

(c) मध्य अण्डमान

(d) ग्रेट निकोबार

49. भारत में करेवाका सम्बन्ध ………….से है

(a) केरल

(b) मेघालय

(c) राजस्थान

(d) कश्मीर

50. ‘वन लाइफ इस नोट इनफपुस्तक के लेखक है

(a) लाल कृष्ण अडवाणी

(b) पी. वी. नरसिम्हा राव

(c) . के. एन्टोनी

(d) नटवर सिंह 

51. ‘छप्पन मैदानका सम्बंध निम्नलिखित में से किस नदी से है?

(a) लूनी

(b) बनास

(c) चम्बल

(d) माही

52. जैसलमेर जिले में पालीवाल ब्राह्मणों द्वारा शुरू की गई परम्परागत जल संरक्षण की विधि कहलाती है

(a) टांका

(b) खड़ीन

(c) जोहड़

(d) कुंडी

53. ‘मेजा बाँध‘…. नदी पर स्थित है।

(a) कोठारी

(b) माही।

(c) बनास

(d) कतिली

54. निम्नलिखित पफसलों में से किसे प्रादेशिक भाषा में नरमाकहा जाता है?

(a) सरसों

(b) कपास

(c) धान

(d) दालें

55. राजस्थान का कौन सा शहर बावड़ियों का शहरभी कहा जाता है?

(a) बूंदी

(b) बाड़मेर

(c) कोटा

(d) टोंक

56. वर्षाजल संग्रहण करने वाला रानीसर टॉका कहाँ स्थित कुलासेज

(a) जैसलमेर

(b) जोधपुर

(c) बाड़मेर

(d) बीकानेर

57. कोपेन वर्गीकरण का निम्नलिखित में से कौनसा कोड झालावाड़ जिले की जलवायु को निरूपित करता है?

(a) Cwg

(b) Aw

(c) Bshw

(d) Bwhw

58. निम्नलिखित में से कोनसा जिला भोराट पठारी प्रदेश में अवस्थित है?

(a) जयपुर

(b) उदयपुर

(c) बूंदी

(d) जैसलमेर

59. ‘माही सुगंधाकिस फसल की किस्म है?

(a) चावल

(b) कपास

(c) मक्का

(d) गेहूँ

60. निम्नलिखित में से कौनसा प्रक्रम राजस्थान में रेगिस्तानीकरण का प्रमुख कारण हैं?

(a) जल अपरदन

(b) वायु अपरदन्

(c) लवणीकरण

(d) वनस्पति अवनयन

61. नाग पहाड़ राजस्थान के जिले में स्थित है।

(a) जयपुर

(b) अलवर

(c) अजमेर

(d) भरतपुर

62. निम्न में से कौनसी पर्यावरणीय समस्या रेंगती मृत्यु कहलाती है?

(a) मृदा अपरदन

(b) निर्वनीकरण

(c) जनसंख्या वृद्धि

(d) जल प्रदूषण

63. मालपुरा की एक नस्ल है।

(a) गाय

(b) भेंड़

(c) बकरी

(d) भैंस

64. राजस्थान के किस भाग में हाड़ोती पठार स्थित है।

(a) दक्षिणपश्चिम

(b) उत्तरपश्चिम

(c) उतरपूर्व

(d) दक्षिणपूर्व

65. राजस्थान में निम्न में से कौनसा सिंचाई जोत, कुल सिंचित क्षेत्र में सर्वाधिक योगदान रखता है ?

(a) नहरें

(b) तालाब

(c) कुएं एवं नलकूप

(d) खेतीय तालाब

66. थार्नथ्वेट के वर्गीकरण के अनुसार निम्नलिखित में से शत्तलमा जलवायुवर्ग में जैसलमेर अवस्थित है?

(a) EA’d

(b) CAw

(c) DAW

(d) DB’w

67. राजस्थान में नर्मदा नहर की लम्बाई. ____किमी है?

(a) 64

(b)74

(c) 84

(d) 94

68. ‘गुरु शिखरनिम्न में से किस पर्वत श्रृंखला का उच्चतम शिखर है?

(a) शिवालिक

(b) सतपुड़ा

(c) नीलगिरी

(d) अरावली

69. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम‘ (RSRTC) की स्थापना वर्ष ____ में की गई ?

(a) 1960

(b) 1962

(c) 1964

(d) 1966

70. ‘कपूरड़ीखनन कषेत्र राजस्थान के निम्नलिखित जिले में स्थित है?

(a) जोधपुर

(b) बीकानेर

(c) बाड़मेर

(d) नागौर

71. मोरीज़ाबानोल खनन क्षेत्र निम्नलिखित में से किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है?

(a) कैडमियम

(b) लौह

(c) अधिक

(d) चांदी

72. राजस्थान राज्य का सबसे छोटा कृषि जलवायु क्षेत्र है?

(a) अन्तःप्रवाह शुष्क क्षेत्र

(b) उपार्द दक्षिणी मैदान

(c) आर्द्र दक्षिणपूर्वी मैदान

(d) आर्द्र दक्षिणी मैदान

73. निम्नलिखित में से कोनसा राजस्थान का राज्य वृक्ष है?

(a) बबूल

(b) महुआ

(c) नीम

(d) खेजड़ी

राजस्थान के प्रतीकों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लिंक पर click करें

राजस्थान के प्रतीक

74. राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में काज़री का मुख्यालय अवस्थित है?

(a) जोधपुर

(b) नागौर

(c) बीकानेर

(d) श्री गंगानगर

75. राजस्थान में लूनीजवाई वेसिन को अन्य किस नाम से जाना जाता है?

(a) बांगर प्रदेश

(b) गोडवार प्रदेश

(c) शेखावाटी प्रदेश

(d) मृत नदी प्रदेश

76. निम्नलिखित में से कोनसा किला सूकड़ी नदी के दाहिने किनारे पर बना हमा है?

(a) सिवाणा का किला

(b) जालोर का किला

(c) जैसलमेर का किला

(d) गागरोण का किला

77. निम्नलिखित में से किस स्थल से उत्खनन में अनि वेदिकाएँ मिली थी. ..

(a) आहड़

(b) बागोर

(c) कालीबंगा

(d) गणेश्वर

78. निम्न में से कौनसी संगठन केसरीसिंह बारहठ ने स्थापित की?

(a) नगर सभा

(b) वीर भारत सभा

(c) ग्राम सभा

(d) बाल सभा

79. निम्नलिखित में से कोन कोटा में 1857 के विद्रोह का नेता था?

(a) नवी शेरखाँ

(b) कुशलसिंह

(c) नंदलाल

(d) मेहराब खाँ

80. “मारवाड़ सेवा संघकी स्थापना 1920 में ____ने की थी।

(a) जयनारायण व्यास

(b) मोतीलाल तेजावत

(c) माणिक्य लाल वर्मा

(d) केसरीसिंह बारहठ

81. कांग्रेस के नमक सत्याग्रह (1930) के दौरान निम्न में से किसे छ: महीने का कारावास भुगतना पड़ा?

(a) नारायणी देवी

(b) अंजना देवी चौधरी

(c) जानकी देवी बजाज

(d) रतन शास्त्री

82. निम्नलिखित में से कौनसी पुस्तक चौहानों के इतिहास के बारे में जानकारी का स्रोत नहीं है?

(a) सुर्जन चरित्र

(b) हम्मीर महाकाव्य

(c) पृथ्वीराज विजय

(d) हर्ष चरित

83. घटियाला शिलालेख किस भाषा में लिखा गया था?

(a) फ़ारसी

(b) संस्कृत

(c) हिंदी

(d ) मारवाड़ी

84. 1847 राजस्थान में लच्छीराम द्वारा किस ख्याल का प्रवर्तन किया गया?

(a) शेखावाटी ख्याल

(b) जयपुरी ख्याल

(c) कुचामनी ख्याल

(d) तुर्रा कलंगी ख्याल

85. 1835 में अंग्रेजों ने जोधपुर लीजियन का गठन किया जिसका केन्द्र रखा गया ?

(a) नसीराबाद

(b) ऐरिनपुर

(c) खेरयाड़ा

(d) नीमच

86. 1923 में व्यावर से राजस्थान नामक साप्ताहिक पत्र किसने प्रारंभ किया था?

(a) ऋषिदत्त मेहता

(b) रामनारायण चौधरी

(C) विजयसिंह पथिक

(d) जयनारायण व्यास

87. रियासतों के विलय के समय जोधपुर राज्य का महाराजा रियासतों के विलय के कौन था?

(a) जसवंतसिंह द्वितीय

(b) उम्मेदसिंह

(c) हनुवन्तसिंह

(d) गजसिंह

88. राजस्थान का कौनसा पूर्व राजवंश शैव परम्परा का निर्वहन करता है?

(a) चौहान

(b) गुहिल

(c) सिसोदिया

(d) राणा

89. 1564 में चन्द्रसेन के कोन से भाई ने अकबर के दरबार में उपस्थित होकर चन्द्रसेन के विरुद्ध सहायता माँगी?

(a) उदयसिंह

(b) रामसिंह

(c) जगमाल

(d) जगतसिंह

90. निम्न में से कौनसी जगह 1857 की क्रान्ति से संबंधित नहीं है?

(a) नीमच

(b) जैसलमेर

(c) कोटा

(d) देवली

91. राजस्थान में मेवाड़ प्रजा मण्डल की स्थापना किसके की गई?

(a) विजयसिंह पथिक

(b) माणिक्य लाल वर्मा

(c) साधु सीता रामदास

(d) पण्डित गौरी शंकर

92. निरंजनी संम्प्रदाय के संस्थापक कौन?

(a) संत रामचरण

(b) संत रामदास

(c) संत निरंजन नाथ

(d) संत हरिदास 

93. राजस्थान में गोरबंद किस पशुका विशिष्ट अंगार।

(a) बैल

(b) ऊँट

(c) हाथी

(d )घोडा

94. नोगरीआभूषण शरीर के किस अंग में पहना जाता हैं।

(a) हाथ

(b) कमर

(c) गला

(d) नाक

95. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है :

(a) कपिल मुनि का मंदिर बीकानेर

(b) जगदीश मंदिर उदयपुर

(c) द्वारकाधीश, मंदिर – जयपुर

(d) मीराबाई मंदिर – चितौड

96. सर बी. टी. कृष्णामाचारी किस राज्य के दीवान थे?

(a) मेवाड़

(b) जोधपुर

(c) जयपुर

(d) जैसलमेर

97. किस राजपूत शासक को अकबर ने अमीरउलउमराकी उपाधि दी थी?

(a) रामसिंह

(b) भगवन्तदास

(c) जसवन्तसिंह

(d) मानसिंह

98. ‘हम्मीर रासोके अनुसार रणथम्भौर के किले का प्रारम्भिक नाम क्या था?

(a) रणकपुर

(b) रणथमभोर

(c) रणपुर

(d) रणस्तम्भपुर

99. निम्नलिखित में से किस सभ्यता में मकान एवं बस्तियों के निर्माण में ईटी का प्रयोग नहीं होता था?

(a) आहड़

(b) कालीबंगा

(C) गणेश्वर

(d) बैराठ

100. सुमेलित कीजिए।

(a) मारवाड़ (i) सिसोदिया

(b) मेवाड़ (ii) राठौड़

(c)आमेर (iii) हाडा

(d) बूंदी (iv) कछवाहा

(A) (a)- (ii) (b)- (i) (c)- (iv) (d)- (iii)

(B) (a)-(i). (b)-(iii),(c) -(ii). (d)-(iv)

(C) (a)-(iii). (b)-(iv), (c) -(ii). (d)-(i)

(D) (a) – (iv), (b)-(ii), (c)-(i). (d) -(ii)

Other Topic Important Links

Science More Important Topics you can click here

Hindi More Important Topics you can read here

Rajasthan GK More Important Topics click here

Psychology More Important Topics you can read here

Follow us on Facebook

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 1

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 2

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 3

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 4

राजस्थान के प्रतीक

राजस्थान प्रसिध युद्ध ट्रिक

राजस्थान के लोक नृत्य

राजस्थान में 1818 की संधियाँ

Science Most Important Question Read Here

विज्ञान के महत्वपूर्ण उपकरण उनके अनुप्रयोग

विटामिन के रासायनिक नाम Chemical Name of Vitamins

 

Exit mobile version