वह दुर्ग जिसमें ‘भीमलाट ’ स्थित है

Ans:- बयाना

वह दुर्ग कौनसा है जिसमें गिरीदुर्ग व वन दुर्ग दोनों की विशेषता है ?

Ans:- रणथम्भौर

जयपुर का वह दुर्ग जिसमें तोप ढ़ालने का कारखाना है, जिसमें स्थित जयबाण तोप एशिया की सबसे बड़ी तोप मानी जाती है ?

Ans:- जयगढ़

जालौर का दुर्ग स्वर्णगिरी पहाड़ी पर स्थित है, यह किस नदी के तट पर स्थित है ?

Ans:- सूकड़ी

गागरोण के दुर्ग में दो साकें हुए, पहले साके का वर्णन अचलदास खींची री वचनिका में किया गया, इस ग्रन्थ की रचना किसने की ?

Ans:- शिवदास गाडन

कुम्भलगढ़ के दुर्ग में एक लघु दुर्ग कटारगढ़ स्थित है जिसमें झाली रानी ला मालिया महल प्रमुख है, यह दुर्ग किस जिले में स्थित है ?

Ans:- राजसमंद


Back      Next
Top