नागौर जिले का कौनसा स्थान सुंदर और मजबूत दरियों के निर्माण के लिए प्रसिद्ध है ?
Ans:- टांकला
पगड़ियाँ व खेस क्रमशः किन जिलों की प्रसिद्ध है ?
Ans:- जयपुर और उदयपुर
बादले की झालर को क्या कहते है, जो प्राय: सघ: विवाहिता की साड़ी के आंचल और घूंघट वाले हिस्से में लगता है ?
Ans:- किरण
दोरुखी रंगाई की तकनीक 19वीं शताब्दी में किस जिले में विकसित हुई ?
Ans:- अलवर
गोटे के फूलों को बिजिया कहते है, इससे बनी बैल को क्या कहते है ?
Ans:- चंपाकली
चंदन कला को राष्ट्रिय स्तर पर पहुँचाने वाले चौथमल का जन्म किस जिले में हुआ ?
Ans:- चुरू