भवाईयों का वाद्ययंत्र जो विशेष रूप से बजाय जाता है

Ans:- भुंगल

कामायच की तरह का वाद्ययंत्र जो अंगुली के नाखूनों से बजाया जाता है

Ans:- रबाब

लालसोट, दौसा, सवाईमाधोपुर आदि क्षेत्रों में प्रचलित वह लोकनाट्य जिसमें प्रमुख रूप से नौबत वाद्ययंत्र का प्रयोग किया जाता है

Ans:- हेला

पीतल से बना वाद्ययन्त्र जो बिगुल (सेक्सोफोन) की शक्ल का होता है, जिसकी लम्बाई डेढ़ हाथ के लगभग होती है, जो शादी विवाह के अवसर पर बजाया जाता है

Ans:- बांकिया

आधुनिक बीन (बेगपाइपर) से संबंधित वाद्ययन्त्र है

Ans:- मशक

तुर्रा कलंगी लोकनाट्य में प्रमुख वाद्ययंत्र होता है

Ans:- चंग


Back      Next
Top