गैर कृषि क्षेत्र में रोजगार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से 1995 ई. में स्थापित संस्था
Ans:- रुडा (RUDA)
वालरा कृषि राजस्थान के किन जिलों में की जाती है जिसे म्यांमार में टाँग्या कृषि कहा जाता है ?
Ans:- बाँसवाड़ा ,डूंगरपुर,उदयपुर
किस वृक्ष को आदिवासियों का कल्पवृक्ष कहते है ?
Ans:- महुआ
अजमेर में स्थित किस स्थान पर विदेशी किस्म के बीजों (कलौंजी व अजवाईन) से खेती की जाती है ऐसा करने वाला अजमेर भारत का पहला जिला है
Ans:- तबीजी फार्म
राजस्थान के किन जिलों में कीटनाशी रसायनों का सर्वाधिक प्रयोग किया जाता है ?
Ans:- कोटा
सोजत (पाली) किसके उत्पादन हेतु विश्व प्रसिद्ध है ?
Ans:- महावर (मेहंदी) के लिए