राजस्थान को प्राकृतिक दृष्टि से कितने भागों में बांटा जाता है ?

Ans:- चार

अरावली पर्वत माला का विस्तार है

Ans:- उत्तर पूर्व में दिल्ली के समीप से दक्षिणी पशिचम में पालनपुर (गुजरात) तक चौड़ाई लिए हुए विस्तृत है, यह 550 किमी. (कुल लम्बाई 692 किमी.) राजस्थान में स्थित है

राजस्थान में बहुधा सुखा एंव अकाल पड़ने के आधारभूत कारण है

Ans:- अनियमित वर्षा एंव अरावली का दक्षिण

राजस्थान में विक्रम संवत् 1956 (1899 ईस्वी) में पड़ा भीषण अकाल

Ans:- सहसा–भ–दूसा / छपन्नियां अकाल

मरुस्थलीय क्षेत्रों में सर्वाधिक हानि किन बालुका स्तूपों से होती है ?

Ans:- बरखान

वह जिला जिसमें सभी प्रकार के बालुका स्तूप देखने को मिलते है

Ans:- जोधपुर


    Next
Top