ऊंट सफारी हेतु कौनसा समय श्रेष्ठ माना जाता है ?
Ans:- नवंबर से मार्च के मध्य का
राष्ट्रिय मरु उद्यान किन दो जिलों में फैला हुआ है ?
Ans:- जैसलमेर, बाड़मेर (अधिकांशत: जैसलमेर में स्थित)
राजस्थान में 2 राष्ट्रिय पार्क व 25 वन्य जिव अभ्यारण्य है, वे दो वन्य जिव अभ्यारण्य जिनको राष्ट्रिय पार्क घोषित करने हेतु अधिसूचना जारी की जानी है
Ans:- मुकुंदरा हिल्स नेशनल पार्क एंव टाडगढ़ रावली अभ्यारण्य
भारतीय बाघों का घर कहलाता है
Ans:- रणथम्भौर
वह अभ्यारण्य जो स्तनपायी डॉल्फिन व घड़ीयालों के संरक्षण के लिए प्रसिद्ध है
Ans:- चंबल
मगरमच्छों के प्रजनन हेतु कौनसा जंतुआलय स्थापित किया गया है ?
Ans:- जयपुर जंतुआलय