गोडावण पक्षी प्रमुख रूप से किन जिलों में पाया जाता है ?
Ans:- अजमेर, जैसलमेर, बारां
गोंडावण का वैज्ञानिक नाम है ?
Ans:- क्रायोटीस नाइग्रीसैप्स
गोडावण के कृत्रिम प्रजनन केंद्र के रूप में 1936 में स्थापित प्रसिद्ध जंतुआलय है
Ans:- जोधपुर
एशिया की सबसे बड़ी प्रजनन स्थली के रूप में कौनसा अभ्यारण्य प्रसिद्ध है ?
Ans:- केवलादेव
किस वन्य जिव अभ्यारण्य में आरकिड की दो दुर्लभ प्रजातियाँ
Ans:- एरीडिस क्रिस्प्स और जुकजाईन स्ट्रेटामेटिका पायी जाती है ?
रेत का तीतर के नाम से कौनसा पक्षी प्रसिद्ध है व किस अभ्यारण्य में पाया जाता है ?
Ans:- बटबड़, गजनेर