किस समिति के सिफारिशों के के आधार पर 1989 में पर्यटन को उद्योग का दर्जा प्रदान किया गया, ज्ञातव्य है की ऐसा करने वाला राजस्थान भारत का प्रथम राज्य बना है
Ans:- मोहम्मद युनूस समिति
देशी पर्यटकों में सर्वाधिक पर्यटक कहाँ आते है ?
Ans:- माउंट आबू
विदेशी पर्यटकों में सर्वाधिक पर्यटक कहाँ आते है ?
Ans:- जयपुर
किस इमारत को राज्य का प्रथम हेरिटेज होटल होने का गौरव प्राप्त है ?
Ans:- अजीत भवन, जोधपुर
पर्यटन के दृष्टिकोण से राजस्थान को बाँटा गया है
Ans:- 10 क्षेत्रों में
पर्यटन की दृष्टि से महल एंव फव्वारों के लिए प्रसिद्ध नगर है
Ans:- डीग