चम्बल परियोजना से किन जिलों को सर्वाधिक सिंचाई लाभ मिलता है ?

Ans:- कोटा, बारां बूंदी

सेवर, बोरठा एंव अजान बाँध किस जिले में स्थित है ?

Ans:- भरतपुर

राजस्थान में अडवान बाँध किस नदी पर स्थित है ?

Ans:- मांसी

हरिके बाँध जो सतलज व व्यास नदियों के संगम स्थल पर बनाया गया है, जिससे राजस्थान फीडर निकाली गयी है, किस राज्य में स्थित है ?

Ans:- पंजाब

राजस्थान की प्रथम सिंचाई परियोजना है

Ans:- गंगनहर

पशिचमी राजस्थान का जल भंडारण की क्षमता की दृष्टि से सबसे बड़ा बाँध कौनसा है व यह किस जिले स्थित है ?

Ans:- जवाई बाँध, पाली


Back      Next
Top