‘गोगाजी की ओलड़ी ’ नामक स्थान पर गोगाजी का प्रसिद्ध मंदिर है, यह स्थान किस जिले में स्थित है ?

Ans:- जालोर

राजस्थान के किसान वर्षा के बाद हल जोतने से पूर्व किस लोकदेवता के नाम की राखी हलों पर बाँधते है ?

Ans:- गोगाजी

गुर्जर जाति के बगडावत भोपें जंतरवाद यंत्र के साथ किस लोकदेवता की फड़ को प्रस्तुत करते है

Ans:- देवजी

छठी शताब्दी में राजस्थान के गुहिल घराना में किस देवता की पूजा काफी लोकप्रिय थी ?

Ans:- सूर्य

राजस्थान के वे लोकदेवता जो मेर के मीणों से गायों की रक्षार्थ घायल हुए, जिनकी सुरसरा ग्राम (किशनगढ़) में सर्पदश से मृत्यु हुई

Ans:- तेजाजी

भैरूजी के भोपों द्वारा अलवर, सवाईमाधोपुर व अन्य क्षेत्रों में विशेष रूप से प्रचलित पूँगी के आकार के सुषिर वाद्ययंत्र का नाम है

Ans:- मशक


    Next
Top