जोधपुर में स्थित वह स्थान जहाँ सूर्य मंदिर, सचिया माता का मंदिर (ओसवाल समाज को कुलदेवी) स्थित है

Ans:- ओसियाँ

वह नगर जो उत्कृष्ट मन्दिरों व परमारों की राजधानी के रूप में विख्यात है

Ans:- अर्थुणा (बाँसवाड़ा)

राजस्थान के किस अभ्यारण्य में गणेश जी का त्रिनेत्र मंदिर स्थित है

Ans:- रणथम्भौर

मण्डपिया स्थान पर साँवलियाजी के मंदिर में प्रतिवर्ष भाद्रपद शुक्ला एकादशी को जलझुलनी एकादशी का मेला भरता है, यह स्थान किस जिले में स्थित है ?

Ans:- चित्तौड़गढ़

सिरोही जिले में स्थित दिलवाड़ा मंदिर प्रसिद्ध है

Ans:- जैन मन्दिरों हेतु

राजस्थान का पहला मंदिर जिसकी मूर्ति में तिथि अंकित है, का नाम है

Ans:- शीतलेश्वर महादेव का मंदिर


Back      Next
Top