Rajasthangyan.in

Basic Computer Instructor Paper 2 Answer Key 2022

Basic Computer Instructor Paper 2 Answer Key 2022

Basic Computer Instructor Paper 2 Answer Key 2022

 

Basic Computer Instructor Paper 2 Answer Key 2022

RSMSSB Basic Computer Instructor की परीक्षा 18 जून को आयोजित की गयी हैं| RSMSSB द्वारा 18 जून को जारी किये गए Basic Computer Instructor के एग्जाम की Answer Key हम लेकर आए हैं | जिससे आपको अपना पेपर मिलाने में सहायता मिलेगी|

NOTE:-  Basic Computer Instructor Exam की यह Answer Key Official नहीं है, यह rajasthangyan.in Website  द्वारा जारी की गयी  Answer Key है|

Paper – 2

1. विद्यार्थियों में समीक्षात्मक चिंतन को बढ़ाने के लिए, निम्नलिखित में कौन सी विधि सबसे अधिक प्रभावशाली है?

(a) आगमन – नियमन विधि

(b) व्याख्यान सड प्रदर्शन विधि

(c) व्याख्यान विधि

(d) प्रोजेक्ट आधारित शिक्षण अधिगम

2.  आपके ध्यान में आया कि आपकी कक्षा के दो विद्यार्थी ऐसे हैं जिनके कारण कक्षा प्रबंधन में कठिनाई आती है। आप क्या कदम उठायेंगे?

(a) उन्हें छोटे-छोटे प्रोजेक्ट देकर उनका लगातार अवलोकन करेंगे

(b) कक्षा में उन्हें पीछे खड़ा कर सजा देंगे

(c) उन पर कोई ध्यान नहीं देंगे

(d) उन्हें कक्षा से बाहर कर देंगे

3. कक्षा में किसी भी विषय से संबंधित कठिन अवधारणाओं को समझने संबंधी समस्याओं को तुरंत हल करने के लिए किस प्रकार का शोध किया जा सकता है ?

(a) आधारभूत अनुसंधान 

(b) अन्तः क्रिया विश्लेषण

(c) केस स्टड

(d) क्रियात्मक शोध

 

4. “निबंधात्मक प्रश्नों” का अनुप्रयोग निम्न में से किसकी जाँच हेतु किया जाता है

(a) तुलना करने हेतु व्यक्ति की योग्यता की जाँच हेतु

 (b) सिद्धांतों का नयी परिस्थिति में अनुप्रयोग

(c) विचारों के सम्प्रेषण हेतु

(d) उपरोक्त सभी

5. यदि pxq का अर्थ है p, q का भाई है, pq का अर्थ है p, q का बेटा है एवं p+q का अर्थ है p, q की बहन है, तो p, q का भांजा है, को कैसे व्यक्त किया जा सकता है?

(a)P÷RxP+R 

(b) P+RxQ÷R 

(c) PxR÷Q

(d) P÷R+Q

6. p. q. r, s, t और u एक पंक्ति में उत्तर दिशा की ओर मुँह करके बैठे हुए हैं। r. p और t के बीच बैठा है। s अंतिम छोर पर नहीं है। q.t के एकदम दायीं ओर बैठा है, u दायीं छोर पर नहीं है। r के एकदम बायीं ओर कौन है?

(a) q                (b) p

(c) s                 (d) t

7. निम्न संख्या श्रेणी का गलत पद ज्ञात कीजिए

325,259, 204, 160, 125, 105, 94

(a) 259   

(b) 125

(c) 125

(d) 160  

8. निम्नलिखित प्रश्न में शब्दों के कुछ जोड़े दिए गए हैं, जिनमें से एक को छोड़कर सभी जोड़ियों के शब्द एक निश्चित संबंध रखते हैं। विषम जोड़ी चुनें।

(a) उद्यम: सुफलता

(b) अपराध : सजा

(c) निर्णय  : अधिवक्ता 

(d) व्यायाम : स्वास्थ्य

9. स्नेहा को ठीक से याद है कि उसके पिता का जन्मदिन 16 जून से पहले लेकिन 11 जून के बाद है जबकि, उसके छोटे भाई को ठीक से याद है कि उनके पिता का जन्मदिन 13 जून के बाद लेकिन 18 जून से पहले है और उसके बड़े भाई को ठीक से याद है कि उनके पिता का जन्मदिन एक सम तारीख को है। जून में किस तारीख को निश्चित रूप से उनके पिता का जन्मदिन है

(a) 16

(b) 12

 (c) 14 

 (d) तथ्य अपर्याप्त

10. दिए गए कथनों में से कौन सा निष्कर्ष निकाला जा सकता है?

कथन (a) शिक्षण एक कला है।

         (b) चित्र बनाना भी एक कला है।

निष्कर्ष (i) सभी कलाकार शिक्षक है।

 (ii) सभी कलाकार चित्र बनाना जानते हैं।

(a) केवल निष्कर्ष (i) अनुसरण करता है

(b) केवल निष्कर्ष (ii) अनुसरण करता है

(c) न तो निष्कर्ष (i) और ना ही (ii) अनुसरण करता है

(d) निष्कर्ष (i) और (ii) दोनों अनुसरण करते हैं 

11.  निम्नलिखित पाई चार्ट और तालिका का अध्ययन करें। उन पर आधारित प्रश्न का उत्तर दीजिए।

यदि क्षतिग्रस्थ कन्नड़ पुस्तकों की संख्या 92 है, तो पुस्तकालय में अंग्रेजी पुस्तकों की कुल संख्या होंगी –

(a) 4800         (b) 1200

(c) 1600          (d) 4000

12. यदि हवाको हरा कहा जाता है, हरे को लालकहा जाता है, ‘लालको समुद्रकहा जाता है, ‘समुद्रको नीलाकहा जाता है, ‘नीलेको जलकहा जाता है और जलको गुलाबी कहा जाता है, तो घास का रंग कैसा होता है?

(a) हरा            (b) लाल   

(c) हवा            (d) गुलाबी

13. एम.एस.- पावर प्वॉइंट में स्लाइड्स को पुनर्व्यवस्थित करने के लिए सबसे उपयुक्त व्यू निम्न में से कौनसा है ?

(a) नॉर्मल     (b) स्लाइड सॉर्टर

(d) स्लाइड शो (c) नोट्स पेज

14.  उपसर्ग अभिव्यक्ति +, – * 3, 2,/,8, 4, 1 का परिणाम क्या है?

(a) 12

(b) 11

(c) 4

(d) 5

15.  …..एक मेलिशियस सॉफ्टवेयर है, जो किसी की नियमित कार्यात्मकता को बदल देता है, टारगेटे सिस्टम पर पूर्ण नियंत्रण कर, पीड़ित के सिस्टम पर सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर की भांति कार्य करता है।

(a) trojan horse

(b) spyware

(c) virus 

(d)rootkit

16. ‘c’ में विभिन्न प्रकार के real data type (floating point data type) कौनसे हैं?

(a) short int, double long int, float

(b) float, double, long double

(c) long double, short int

(d) float, long double

17. दी गई equation का prefix notation क्या होगा?

(a+(b/c) * (d^e)-f)

 

(a) -+a*b/c^def

(b) +-a*/^bcdef

(c)-+a */bc^def

(d)-+fa */bc^de

18. निम्न में से कौन सा एक सिस्टम सॉफ्टवेयर नहीं है?

(a) डाटाबेस सॉफ्टवेयर 

(b) प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ट्रांसलेटर्स

(c) यूटिलिटी प्रोग्राम्स 

(d) ऑपरेटिंग सिस्टम

19. निम्न में से कौन सा प्रथम पीढ़ी का कम्प्यूटर नहीं है ?

(A) PDP-11

(C) IBM-701

(B) ENIAC

(D) UNIVAC-I

20. निम्न में से कौन सा एक sans serif font है?

(a) times new roman

 (b) arial 

(c) courier

(d) gothic

21. एनकोडिंग योजना में प्रत्येक 24 बिट चार 6 बिट खंड बन जाते हैं और अंततः 32 बिट के रूप में भेजे जाते हैं। 

(a) binary

(b) base 64

(c) quoted printable

(d) 8 bit

22.मैमोरी कार्ड के संदर्भ में sd तथा mmc का तात्पर्य है 

(a) सिक्योर डिजिटल, मल्टीमीडिया कार्ड

(b) सेफ डिजिट्स, मल्टीमीडिया कार्ड

(c) सेफ डाटा मेगा मैमोरी कार्ड 

(d) सिक्योर डाटा, मैमोरी मैनेजमेंट कार्ड

23.सत्य कथन का चयन करें :

i – बाइनरी सर्च, लिनियर सर्च की तुलना में तेज है।

ii – बाइनरी सर्च उन सभी इनपुट लिस्ट पर लागू नहीं की जा सकती जिन पर लिनियर सर्च लागू होती है।

(a) केवल i

(c) i तथा ii दोनों

(b) केवल ii

(d) न तो i ना ही ii

 

24. जावा में निम्न में से किस विधि से स्ट्रिंग बनेगी?

i  string s = “hello java”;

ii string s2 = new string (“hello java”);

(a) केवल i

(b) केवल ii

(c) i तथा ii दोनों

(d) न तो । ना ही ॥

25. wifi और wi-max तकनीक के संबंध में सही कथन है/है

(i) वायरलेस कनेक्शन बनाने के लिए wili रेडियो x तरंगों का उपयोग करता है, wimax कनेक्शन देने के लिए स्पैक्ट्रम का उपयोग करता है।

(ii) wifi को ieee 802.11x मानकों के तहत परिभाषित किया गया है, जबकि wimax को teee 803.16y मानकों के तहत परिभाषित किया गया है।

(iii) wimax, wifi की तुलना में तुलनात्मक रूप से बड़े क्षेत्र को कवर करता है।

(a) (i). (ii) और (iii)

(b) केवल (ii) 

(c) केवल (i) और (iii) 

(d) केवल (i) और (ii)

26. एक ip packet पहली 8 bits, जो की 01000010 है, के साथ आ गया है। इनमें से कौन सा सही है?

(a) ऊपरी layer protocol, icmp है

(b) यह पैकेट जितने हॉप्स की यात्रा कर सकता है वह है

(c) रिसीवर पैकेट को अस्वीकार करता है

(d) हैडर में कुल bytes की संख्या 16 bytes है

27. rdbms में भौतिक दृष्टिकोण को बनाए रखने के लिए क्या इस्तेमाल किया जाता है?

(a) trigger (ट्रिगर ) 

(b) pointer (पॉइंटर),

(c) clone object (क्लोन ऑब्जेक्ट)।

(d) कोई नहीं

28. एक लिनियर ऐरे la की लोअर बाउण्ड lb तया अपराउण्ड ub है। निम्न एल्गोरिथम पर विचार करें ?

1. repeat for k=lb to ub apply process to la (k)

2. exit

यह एल्गोरिथम, ऐरे la को ….करती है।

 (a) मर्ज

(b) सॉर्ट

(c) ट्रेवर्स

(d) सर्च

 

29. ftp में, तीन प्रकार के stream, block और compressed है।

(a) फाइल टाईप्स

 (b) डेटा टाईप्स

(c) ट्रांसमिशन मोड्स

(d) इनमें से कोई नहीं

 

30. निम्नलिखित में से कौनसा wi-fi hacking की प्रक्रिया में उपयोग होता है?

(a) aircrack – ng

(b) wireshark

(c) norton

(d) उपरोक्त सभी

31.  “ptrdata” एक डेटाटाइप का सूचक है। व्यंजक “ptrdata++ का मूल्यॉकन इस प्रकार किया जाता है (c++)

(a) (*ptrdata)++

(b) *(ptrdata ++)

(c) *(ptrdata) +

(d) कम्पाइलर पर डिपेंड करता है

 

32.एमएस वर्ड में “gutter’ किससे संबंधित है?

(a) ऑरिएन्टेशन

(b) इक्वेशन

(c) पेज साइज

(d) मार्जिन्स

33. निम्न में से कौन सी मेमोरी, प्रोसेसर- मेमोरी की गति असंतुलन को न्यूनतम करने में प्रयुक्त होती है?

(a) Cash Memory

(b) uveprom

(c) Flash Memory

(d) dvd

34. ज्ञात कीजिए x = ?

यदि (356) s = (x) 16

(A) EA

(B) EE

(C) 7E

(D) A8

35. चेक सम का प्रयोग किया जाता है

(a) त्रुटि सुधार

(b) त्रुटि पहचानने के लिए 

(d) इनमें से कोई नहीं

(c) (a) और (b) दोनों

36. इनपुट ऐरे 32. 51, 27, 85, 66, 23, 13, 57 पर बबल सॉर्ट का प्रथम पास पूर्ण करने के उपरांत आउटपुट  लिस्ट क्या होगी?

(a) 32, 51, 27, 66, 23, 13, 57 85

(b) 32, 27, 51, 66, 23, 13, 57, 85

(c) 23, 13, 27, 33, 51, 57, 66, 85

(d) 27, 33, 51, 23, 13, 57, 66, 85

 

37. एक counting semaphore 8 से initialized किया गया है। फिर 12p (wait) ऑपरेशन एवं 7v (signal) ऑपरेशन इस semaphore पर पूर्ण किए गए हैं। इसके परिणामस्वरूप semaphore की value होगी

(a) 1  (b) 5  (c) 4  (d) 3

38. रिलेशनल डेटा में हेर-फेर करने के लिए कौनसे ऑपरेशन, ऑपरेशनों के मूल सेट का गठन करते हैं

(a) प्रेडिकेट कैलकुलस 

(b) रिलेशनल कैलकुलस

(c) रिलेशनल एलजेबरा 

(d) इनमें से कोई नहीं

39.टपल रिलेशनल कैलकुलस में p1-p2 बराबर है

(a) P1^ P2

(b) ̚ P1 v P2

(c) P1  ̚ v P2

(d) P1 ^ P2

 

40. दिए गए बाइनरी सर्च ट्री पर विचार करें, यदि root node डिलीट कर दिया जाए, जो नया रूट हो सकता है

(a) 63 or 81

(c) 30 or 63

(b) 48 or 59

(d) 43 or 48

 

41. सबसे पुरानी फोन हैकिंग तकनीक की पहचान करें, जिसका उपयोग हैकर्स मुफ्त कॉल करने के लिए करते हैं –

 

(b) स्पैमिंग

(a) फिशिंग

(c) क्रेकिंग

(d) फ्रीकिंग

 

42.एक विशेष सॉफ्टवेयर जो जॉन क्यू क्रिएट करता है, उसे …. कहा जाता है। 

(b) लिंकेज एडिटर

(a)Spooler

(c) ड्राइव

(d) इंटरप्रिटर

43.  एक ram चिप की क्षमता 8 bits(tkx8) के 1024 शब्दों की होती है। 1kx8 ram से 16kx16 ram बनाने के लिए आवश्यक सक्षम लाइन वाले 2×449 डिकोडर की संख्या है

(a) 6 (b) 4 (c) 5 (d) 7 

44. निम्न में से कौन सा एक ऑडियो फाइल का उचित फाइल एक्सटेंशन नहीं है?

(a) .wav

(b) .rar

(c) .mp3

(d) .mid

45.  निम्न में से कौनसे क्रमशः लाइन प्रिंटर तथा पेज प्रिंटर हैं?

(a) लेज़र प्रिंटर, चेन प्रिंटर

(b) ड्रम प्रिंटर लेज़र प्रिंटर

(c) ड्रम प्रिंटर, बैण्ड प्रिंटर

(d) लेज़र प्रिंटर, डॉट-मैट्रिक्स प्रिंटर

 

 

 

46.कौन सा सॉफ्टवेयर जटिलता का मापक है?

(a) कोड की पंक्ति संख्या (loc)

 (b) आदमी साल की संख्या

(c) फंक्शन बिन्दुओं की संख्या (fp)

(d) उपरोक्त सभी

 

47. निम्नलिखित में से कौनसा एट्रिब्यूट v w,x,y, z और प्राथमिकुजी विशेषताओं वाले रिलेशनल स्कीमा में सुपर की नहीं है?

 

(a) vxyz(c) vwxyz

 

(b) vwxy (d) vwxz

 

48. dfd में ब्लैक होल होता है –

 

(a) एक से अधिक बाउंड फ्लो वाला डेटा स्टोर 

(b) एक ऐसा डेटा स्टोर जिसमें कोई बाह्य प्रवाह नहीं है

(c) इनमें से कोई नहीं

 (d) एक ऐसा डेटा स्टोर जिसमें केवल बाह्य प्रवाह होता है 

 

49 . निम्न में से कान सी स्टोरेज की सबसे बड़ी इकाई है?

(a) गीगाबाइट

(b) किलोबाइट

( c) टेराबाइट

(d) मेगाबाइट

 

50. विडोज 95मी एक int फाइल है

(a) एक संदेश फाइल

(b) एक टेक्स्ट फाइल

(c) एक फाइल 

(d) लिंक फाइल 

51. java के संबंध में निम्नलिखित में से कौनसा / से कथन सत्य है है

a. कॉस्ट्रेट जिन्हें बदला नहीं जा सकता, उन्हें स्टैटिक कीवर्ड का उपयोग करके घोषित किया जाता है।

b. एक वर्ग केवल एक वर्ग को इनहेरिट कर सकता है, जो कई इंटरफेस लागू कर सकता है।

(a) सही है

(b) b सही है

(c) दोनों (a) और (b) सही है

(d) न (a) सही है और ना ही (b) सही है

 

52. निम्न में से कौन सी ई-मेल प्रोटोकॉल इन्टरनेट के माध्यम से संदेशों को स्त्रोत से गंतव्य तक पहुंचाने में प्रयुक्त होती है?

(a) imap

(b) pop

(c) udp 

(d) smtp

53. नेटवर्क लेयर फायरवॉल के रूप में कार्य

करता है।

(a) फ्रेम फ़िल्टर

(b) पैकेट फिल्टर

(c) दोनों (a) और (b)

(d) इनमें से कोई नहीं

54. एक्सेल 2016 में कॉलम g और h के बीच तीन कॉलम डालने के लिए आप क्या करेंगे?

(a) कॉलम e f और g सिलेक्ट करेंगे और राइट क्लिक करके तीन बार इन्सर्ट सिलेक्ट करेंगे

(b) कॉलम g सिलेक्ट करेंगे और राइट क्लिक करके तीन बार इन्सर्ट सिलेक्ट करेंगे

(c) कॉलम d, e और f सिलेक्ट करेंगे और राइट क्लिक करके तीन बार इन्सर्ट सिलेक्ट करेंगे 

(d)  कॉलम h सिलेक्ट करेंगे और राइट क्लिक करके तीन बार इन्सर्ट सिलेक्ट करेंगे

55. स्टैक का उपयोग करके कार्यान्वित निम्नलिखित स्टेक पर विचार करें –

 

#define size 11

struct stack

int arr [size];

int top=-1;

शीर्ष का अधिकतम मूल्य क्या होगा जो स्टैंक के अतिप्रवाह का कारण नहीं बनता है

(a) 9 (b) 11 (c) 8 (d) 10

 

56.पासवर्ड क्रॅकिंग तकनीक के रूप क्या हैं?

(a) अटैकसिलेबल 

(c) अटैकहाइब्रिड

(b) अटैकबूट फोर्सिंग

(d) उपरोक्त सभी

 

57.abstract classes के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा / से कथन गलत है / है?

 

i. किसी abstract class की subclass जो abstract class के मैथड का implementation उपलब्ध नहीं कराती है, वह भी एक abstract होती है।

ii. abstract class constructor afle static method घोषित नहीं किए जा सकते हैं।

 iii. हम सीधे ऑब्जेक्ट बना सकते हैं।

iv. एक abstract class की subclass में method को हमेशा पुनर्परिभाषित किया जाना चाहिए।

(a) ii और iv

(b) ii और iii

(c) i और ii

(d) iii और iv

 

58. निम्नलिखित में से किस कथन में त्रुटि है

(a) select empid from emp where empid = 1006: 

(b) select empid where empid = 10009 and last name = ‘geller’;

(c) select empid from emp:

(d) select from emp where empid = 10003;

 

59. सूचना संग्रहण के संदर्भ में, रेकिंग स्कूल प्रश्न में उत्तरदाता से कहा जाता है

 (a) दिए गए उत्तर विकल्पों में से एक चुनने के लिए 

(b) दिए गए पैमाने पर संतुष्टि का स्तर चिन्हित करने के लिए

(c) हां या ना कहने के लिए

(d) वस्तु सूची को उपयोगिता के क्रम में श्रेणीबद्ध करने के लिए

60. बड़ी मात्रा प्राप्त चेकों के प्रबंधन के लिए बैंकिंग उद्योग द्वारा निम्न में से किसका उपयोग किया जाता

 (a) कैप्चा

 (b) डिजिटाईजर 

 (c) बारकोड रीडर

  (D) MICR

 

61.  सिस्टम स्टूडी प्रोजेक्ट के लिए पहला कदम है

(a) सूचना की ज़रूरतों का वर्णन करें

(b) अध्ययन परियोजना के लिए कर्मचारी

(c) अध्ययन परियोजना की घोषणा करें

(d) सिस्टम प्रदर्शन मानदंड परिभाषित करें

 

62. एम.एस. वर्ड डॉक्युमेंट में सजावटी ट्रैक्स्ट कहलाता

(a) स्मार्टआर्ट  

(b) बुकमार्क  

(c) क्लिपआर्ट

 (d) वर्डआर्ट

63.xml के अनुप्रयोग के बारे में सबसे सटीक कथन की पहचान करें 

(a) xml प्रस्तुति जानकारी निर्दिष्ट या शामिल नही कर सकता है।

(b) xml का इस्तेमाल xml और html आउटपुट के उत्पादन के लिए किया जाना चाहिए। 

(c) xml विभिन्न ई-व्यापार अनुप्रयोगों के बीच सूचना का रूपांतरण करता है। 

(d) xml का उपयोग पदानुकमित रूप से संगठित जानकारी का वर्णन करने के लिए किया जाता. है। 

64.  माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइंट 2016 में निम्नलिखित में से  कौन एक वैध मास्टर व्यू विकल्प नहीं है?

(a) स्लाइड मास्टर

(b) नोट्स मास्टर

(c) हैंडआउट मास्टर

(d) आउटलाइन मास्टर 

 

65. गलत कथन छांटिए

(a) यदि हम किसी variable को final घोषित करते हैं, तो variable की value को final method में modify किया जा सकता है।

 (b) यदि किसी class को final घोषित किया जाताहै, तो इसे inherit नहीं किया जा सकता। यदिआप ऐसा करते हैं, तो यह compile-time error देगा। 

(c) finalize() जावा का method है, जिसे मेमोरी से किसी ऑब्जेक्ट को हटाने से पहले garbage collector thread द्वारा call किया जाता

(d) यदि किसी method को final घोषित किया गया है, तो उस method को subclass में override नहीं किया जा सकता है।

 

66.  exception handling के बारे में कौनसा /से कथन सही है/ है?

i. catch block के बिना try block हो सकता है लेकिन इसके विपरीत संभव नहीं है।

ii. किसी एक try block के लिए कितने भी catch block हो सकते हैं। 

iii. जिस ऑब्जेक्ट में एरर अकर हुआ है उसे उसकी निर्दिष्ट क्लास का बनाया जाना चाहिए अन्यथा रन टाइम एरर आएगी।

 iv. किसी कोड को प्रोग्राम के प्रत्येक रन के साथ execute करने के लिए, कोड को finally ब्लॉक में लिखा जाता है।

(a) केवल iii

(b) केवल ii और iv

(c) केवल ii 

(d) i और ii, iv

 

67. ‘n’ टपल वाले रिलेशन employee पर यदि sql कमांड delete from employee निष्पादित की जाती है, तो employee रिलेशन से हट जावेगा।

(a) केवल प्रथम टपल 

(b) शून्य टपल

(c) सभी ‘n’ टपल्स

(d) केवल अंतिम टपल

68. निम्नलिखित में से कौन सा लॉजिक 20 इनपुट लाइन और सिंगल सर्किट है जिनमें आउटपुट लाइन है?

(a) मल्टीप्लेक्सर

(b) डिकोडर

(c) एनकोडर

(d) डिमल्टिप्लेक्सर

69.  रिलेशनल डाटाबेस में मिनिमल सुपर कीज़ कहलाती है। 

(a) रेफरेन्स कीज

(b) फॉरेन कीज

(c) कैन्डीडेट कीज

(d) प्राइमरी कीज

70. निम्नलिखित में से कौन सा एक सॉफ्टवेयर प्रोसेस मॉडल नहीं है?

(a) लीनियर सिक्वेंशियल मॉडल

(b) स्पाइरल मॉडल

(c) कोकोमो मॉडल

(d) प्रोटोटाइप मॉडल

71. एम.एस. एक्सेल में =lcm (5, 7, 35) का आउटपुट होगा –

(a) 70

(c) 35

(b) 12

(d) 1225

(b) f5. shift + f5

(a) f5, f7 (c) f7, shift + f7

72. एम.एस. पावर प्वॉइंट में हम ……. कुंजी के प्रयोग से  स्लाइड शो शुरुआत से चला सकते हैं तथा……… कुंजी प्रयोग से वर्तमान स्लाइड से।

 (a) f5 , f7 

(b) f5, shift + f5

(c) f7, shift +f7

(d) f6, f8

73. निम्नलिखित में से कौनसी घोषणा python language मे सही नहीं है

(a) sy z p= 5,000,000

(b) xyzp=5000 6000 7000 8000

(c) x, y, z, p= 5000, 6000,7000, 8000

(d) xyzp = 5,000,000,

74. कौनसी एक स्टेट वायरस लाइफ साइकिल में सम्मिलित नहीं है?

 (a) ट्रिगरिंग

(b) स्टार्ट

(c) एक्जीक्यूशन

(d) डोरमेंट

75.आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ai) में कौनसा एजेंट हैप्पी और अनहैप्पी स्टेट से संबंधित है?

(a) लर्निंग एजेंट

(b) यूटिलिटी बेस्ड एजेंट

 (c) मॉडल बेस्ड एजेंट 

(d) सिंपल रिफलेक्स एजेंट

 

76.संबंधपरक बीजगणित के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा यूनरी ऑपरेटर है?

1. सिलेक्ट

2. प्रोजेक्ट

3. यूनियन

4. प्रोडक्ट 

(a) सभी बाइनरी है 

(b) केवल 1 एवं

(d) केवल 1 एवं 3

(c) केवल 2 एवं 4

77. key के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार

(I) Super Key एक या एक से अधिक Attributes का संयोजन है जो RDBMS Table में रिकॉर्ड्स की Unique पहचान करती है।

(Ii) Candidate Key, Super Key एक उपस्मुच्य  होती  है।

(Iii) Super Keys, Candidate Keys होती  है। लेकिन सभी Candidate Key, Super Keys नहीं होती हैं।

(a) (i) और (ii) दोनों सत्य हैं

(b) (i) और (iii) दोनों सत्य हैं।

(c) केवल (ii) सत्य है

(d) केवल (i) सत्य है

78. निम्न में से कौन सा nosql का प्रकार नहीं है?

(a) Qbase

(c) hbase

(b) couchdb

(d) mongodb

79.  ऑपरेटिंग सिस्टम में कितने स्टेट प्रोसेस कर सकते

(a) 4

(b) 2

(c) 3

(d) 5

80. निम्नलिखित कोड के निष्पादन के बाद परिणाम क्या है, यदि ‘ a’ 10 है, ‘b’ 5है और ‘c’ 10 है?

 if ((a>b)&&(a<=e)

(a) a = 10, c=11 

(b) a=11,c=11

(c)a= 11, c= 10

(d) a = 10, c = 10

81.एन्क्रिप्शन में रूपांतरित होने वाली जानकारी क्या 

(a) प्लेन टेक्स्ट  

(b) एन्क्रिप्टेड टेक्स्ट

(c) डिक्रिप्टेड टेक्स्ट

(d) पेरेलल टेक्स्ट

82. निम्नलिखित को मिलाएं –

list i (सूची-i)

(a) ddl

(b) dml

(c) tcl

(d) binary operation 

list ii (सूची-ii)

(i) lock table

(ii) commit

(iii) natural difference

(iv) revoke

(a) a-(i), b-(ii), c-(iv), d-(iii) 

(b) a-(iii), b-(ii), c-(i), d-(iv)

(c) a-(ii), b-(i), e-(iii), d-(iv) 

(d) a-(iv), b-(i), c-(ii), d-(iii)

 

83. एक रिलेशन जिसमें प्रत्येक नॉन की एंट्रीब्यूट पूर्ण रूप से प्राथमिक क्जी पर फंक्शनली आश्रित / निर्भर हो तथा जिसमें कोई ट्राजिटिव डिपेन्डेन्सी (निर्भरता) नहीं हो,…..में होता है। 

(a) 4nf

(b) 3nf

(d) bcnf

(c) 5nf

84.मान लें कि p और q गैर-शून्य सकारात्मक पूर्णांक है. निम्न प्रोग्राम खंड प्रदर्शन करेगा

while (p! = 0)

if (p>q) p=p-g:

else

[q=q-p:

printf(“%d”.p);

(a) दी गयी संख्याओं के lcm की गणना करेगा

(b) दी गयी संख्याओं के gcd की गणना करेगा

 (c) बडी संख्या से छोटी संख्या को घटाएगा

(d) लूप infinite बार चलेगा  

 

85.sql……एक एग्रिगेट फंक्शन है।

(a) select

(b) avg

(d) modify

(c) create

86. कौन सी टेस्टिंग एक विशेष मॉड्यूल की बहुत अधिक टेस्टिंग पर केन्द्रित है?

(a) इन्टर सिस्टम टेस्टिंग 

(b) गोरिल्ला टेस्टिंग

(c) ब्रेथ टेस्टिंग

(d) फज टेस्टिंग

87. निम्नलिखित में से कौन सा डेटाबेस ऑब्जेक्ट भौतिक रूप से मौजूद नहीं है?

(a) बेस टेबल

(b) इंडेक्स

(c) व्यू view

(d) इनमें से कोई नहीं

 

88. एक बायनरी ट्री का पोस्ट ऑर्डर ट्रेवर्सल क्या होगा, यदि t का प्रीऑर्डर तथा इनऑर्डर ट्रेवर्सल क्रमशःabcdef तथा badcfe है?

 (a) bcfdea

 

(b) befdca

 

(c) bfdeca

 

(d) bdfeca

 

89. वेब पेज ट्रांसफर के लिए आमतौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला प्रोटोकॉल है ?

(a) डब्ल्यू एम. एल (wml)

(b) डब्ल्यू.टी.टी.पी. (wttp)

(d) एच.टी. टी. पी. (http)

(c) एच.टी.एम.एल.( html)

 

90.निम्नलिखित में से कौन से xml के संबंध में सही कथन है

(i) इसका उपयोग केवल डाटा डिस्प्ले करने के लिए किया जाता है।

(ii) xml का उपयोग डाटाबेस के तौर पर भी किया जा सकता है।

(iii) xpath का उपयोग सर्वर के ip एड्रेस स्टोर करने में किया जाता है।

(iv) xll. definition का उपयोग xml के साथ किन्हीं अन्य डॉक्यूमेंट्स के साथ लिंक को उल्लिखित करने के लिए किया जाता है।

(a) केवल (ii) और (iv)

(b) केवल (ii), (iii) और (iv) 

(c) केवल (i), (ii) और (iii)

(d) केवल (i) और (ii) 

91. निम्न में से कौनसा sql में स्कीमा परिवर्तन कथनों का उचित युग्म है?

 (A) DROP UPDATE

(B) DROP, ALTER 

(C) DELETE, UPDATE 

(D) DELETE, ALTER

 

92. डिसीजन टेबल में बायें- नीचे का चतुर्थांश है।

(a) एक्शन स्टब

(b) एक्शन एन्ट्री

(c) कंडीशन एन्ट्री

(d) कंडीशन स्टव

 

93.परीक्षण स्तर निम्नलिखित में से किस क्रम में किया जाता है?

 

(a) यह परियोजना की प्रकृति पर आधारित है 

(b) यूनिट, इंटीग्रेशन सिस्टम, एक्सेप्टेन्स

(c) यूनिट, सिस्टम, इंटीग्रेशन एक्सेप्टेन्स

(d) यूनिट, इंटीग्रेशन, एक्सेप्टेन्स, सिस्टम

 

94. डैक्टिविज़म …… है ?
(a) राजनीतिक या सामाजिक उद्देश्य से प्रेरित कम्प्यूटर सिस्टम को हैक करने का कार्य है।

 (b) पहचानी गई कमजोरियों को ठीक करने के इरादे से सिस्टम तक पहुंच प्राप्त करना ।

(c) सिस्टम में सेंध लगाने और इसकी जानकारी प्राप्त कर सार्वजनिक करने की एक प्रक्रिया 

 (d) मौजूद इंटरनेट ढाँचे एवं इसकी खामियों को खोजने की एक परीक्षण तकनीक है। 

 

95. निम्न में से कौन सा एनिमेशन के फॉर्मेट से संबंधित नहीं है?

(a) flic format (fli/flc)

(b) amiga (sgi) (Approximate Answere)

 (c) mpeg (.mpg)

(d) quick time w (qt / moov )

 

96. एम. एस. वर्ड के संदर्भ में रिक्त स्थान की पूर्ति करें.

 “”एक डॉक्युमेंट में एक विशिष्ट बिन्दु के नामांकरण के लिए बनाएँ” ।

(a) बुकमार्क

(c) क्लिप आर्ट

(b) क्रॉस–रेफरेंस

(d) हाइपरलिंक

97.एम.एस. एक्सेल के संदर्भ में बेमेल का चुनाव करें

 

(a) सिनेरियो मैनेजर (b) डाटा टेबल (c) गोल सीका (d) पोर्ट्रेट

 

98.अपनी स्क्रीन के केवल एक हिस्से का स्क्रीनशॉट लेने के लिए snipping tool मेन्यू खोलने के लिए command है –

(a) window key + shift + s

(b) ctrl + shift + k

(c) window key + alt + x

 (d) window key + ctrl + s

99. यदि तीन धागे एक ही समय में एक वस्तु को साझा करने का प्रयास कर रहे हैं, तो इस परिदृश्य में कौन सी स्थिति उत्पन्न होगी?

(a) रिकर्षण

(b) रेस कंडीशन (In our View)

(c) टाईम-लैप्स

(d) क्रिटिकल सिचुएशन

100. एक छोटा बूटस्टैप लोडर प्रोग्राम स्थित है

(a) Hard Disk

(b) ROM

(c) BIOS

(d) None of these

 

 

 

RSMSSB के इस Basic Computer Instructor के एग्जाम में बहुत से प्रश्न rajasthangyan.in website से पूछे गए थे| इसीलिए हम आपकी आने वाली किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की सहायता के लिए कुछ टॉपिक लेकर आये है, जो निचे दिए गए लिंक की सहायता से आप देख सकते है:-

Other Important Question

पार्ट 1 राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न 

पार्ट 2 राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न 

पार्ट 3 राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न 

पार्ट 4 राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न 

Rajasthan ke partik

Famous war of Rajasthan gk

राजस्थान के लोक नृत्य

राजस्थान में 1818 की संधियाँ

Science Most Important Question Read Here

विज्ञान के महत्वपूर्ण उपकरण उनके अनुप्रयोग

विटामिन के रासायनिक नाम – Chemical Name of Vitamins

 

 

Exit mobile version