Rajasthangyan.in

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 6

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न

⇒  सारंगी वादक है –   पं. रामनारायण

⇒   पूँगी का परिष्कृत रूप जिसे लंगा जाति के कलाकार विशेष रूप  से बजाते है – मुरला

⇒ लंगा गायन शैली का प्रमुख वाद्ययंत्र है – सारंगी व कामायच

⇒  परम्परागत भारतीय वीणा एंव पशिचमी देशों के ‘ होर्प ’ का मिश्रण कर विश्वमोहन भट्ट द्वारा बनाया गया वाद्य यंत्र जिसे जिन्होंने ‘ संगीत जगत का सहशताब्दी उपहार ’ नाम दिया है   –    विश्व वीणा

⇒ तुर्रा कलंगी लोकनाट्य में प्रमुख वाद्ययंत्र होता है – चंग

⇒  आधुनिक बीन ( बेगपाइपर ) से संबंधित वाद्ययन्त्र है – मशक

⇒  पीतल से बना वाद्ययन्त्र जो बिगुल ( सेक्सोफोन ) की शक्ल का होता है, जिसकी लम्बाई डेढ़ हाथ के लगभग होती है, जो शादी – विवाह के अवसर पर बजाया जाता है – बांकिया

⇒  लालसोट, दौसा, सवाईमाधोपुर आदि क्षेत्रों में प्रचलित वह लोकनाट्य जिसमें प्रमुख रूप से नौबत वाद्ययंत्र का प्रयोग किया जाता है – हेला

⇒  कामायच की तरह का वाद्ययंत्र जो अंगुली के नाखूनों से  बजाया जाता है – रबाब

⇒  भवाईयों का वाद्ययंत्र जो विशेष रूप से बजाय जाता है –  भुंगल

⇒  गुर्जर भोपों द्वारा जन्तर वाद्ययंत्र के द्वारा बांची जाने वाली राजस्थान की सबसे पुरानी व सबसे लम्बी फड़ है –  देवनारायणकी फड़

⇒ ‘ नायक ’ भोपों द्वारा रावण हत्था वाद्ययंत्र के साथ बांची जाने वाली राजस्थान की सबसे लोकप्रिय फड़ है   –  पाबूजी की  फड़

 

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 1

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 2

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 3

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 4

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 5

राजस्थान प्रसिध युद्ध ट्रिक

राजस्थान के लोक नृत्य

Exit mobile version