Rajasthangyan.in

राजस्थान में 1818 की संधियाँ

राजस्थान में 1818 की संधियाँ

राजस्थान में 1818 की संधियाँ” का संक्षिप्त विवरण: 1818 में मराठों और ब्रिटिश सरकार के बीच हुए एक समझौते के तहत, मराठों ने राजस्थान के कई भागों को अपने अधीन कर लिया था। वर्ष 1818 की संधियों के माध्यम से, ब्रिटिश सरकार ने राजस्थान की अधिकांश सत्ताओं को मराठों के हवाले कर दिया था। इससे पूर्व, मराठों के नेता बाजी राव अपनी सेना के साथ राजस्थान में घुसकर शक्ति का प्रदर्शन कर रहे थे।

संधियों के अंतर्गत, मराठों ने उदयपुर, मेवाड़, जैसलमेर, बीकानेर और जोधपुर जैसे कई भागों को अपने अधीन कर लिया था। राजस्थान में 1818 की संधियों के माध्यम से न केवल मराठों को सत्ता का एक नया केंद्र मिला बल्कि यह समझौता उनकी आर्थिक स्थिति को भी सुधारने में मददगार साबित हुआ। इससे पूर्व राजस्थान में शासन करने वाले राजाओं की स्थिति अत्यधिक दुर्बल थी जो मराठों के आक्रमणों के दबाव में जीवन-मौत के खेल में फंसे थे।

राजस्थान में 1818 की संधियाँ

 

1818 की सन्धियां – रियासत व शासक तिथि 

क्र. सं.  राज्य शासक संधि की तिथि
1 करौली हरबक्षपालसिंह 9 नवम्बर, 1817
2 टोंक अमीर खाँ 15 नवम्बर, 1817
3 कोटा उम्मेद सिंह 26 दिसम्बर, 1817
4 जोधपुर मानसिंह 6 जनवरी, 1818
5 उदयपुर भीमसिंह 22 जनवरी, 1818
6 बून्दी विसनसिंह 10 फरवरी, 1818
7 बीकानेर सूरतसिंह 21 मार्च, 1818
8 किशनगढ़ कल्याणसिंह 7 अप्रेल, 1818
9 जयपुर जगतसिंह 15 अप्रेल, 1818
10 जैसलमेर मूलराज 2 जनवरी, 1819
11 प्रतापगढ़ सामन्तसिंह 5 अक्टूबर, 1818
12 डूँगरपुर जसवन्तसिंह द्वितीय 1818 ई.
13 बाँसवाड़ा उम्मेदसिंह 25 दिसम्बर, 1818
14 सिरोही शिवसिंह 11 सितम्बर, 1823
15 झालावाड़ मदनसिंह 10 अप्रैल, 1838

भरतपुर 29 सितम्बर, 1803 –
करोली 15 नवम्बर, 1817 हस्वसपाल सिंह
टोक 15 नवम्बर, 1817 अमीरखां
कोटा 26 दिसम्बर, 1818 उम्मेदसिंह जामिलसिंह ने की।
जोधपुर 6 जून, 1818 मानसिंह छत्रसिंह ने की।
उदयपुर 22 जून, 1818 अजीतसिंह भीमसिंह ने की।
बून्दी 10 फरवरी 1818 विषुसिंह कर्नल टाॅड ने की।
जयपुर 2/15 अप्रेल 1818 जगतसिंह आक्टरलोनी, अमीर खां ने
आक्रमाण कर के मजबूर किया।

Important Links

Rajasthan Daily Current Affairs

Rajasthan Latest Job Alert

Science More Important Topics you can click here

Hindi More Important Topics you can read here

Rajasthan GK More Important Topics click here

Psychology More Important Topics you can read here

Follow us on Facebook

Download Rajasthan Current Affair Monthly Pdf

April 2023 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

4 May 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान के नगर स्थापना व संस्थापक

राजस्थान के  जिलो के उपनाम

मेवाड़ राज्य का इतिहास

The length of the Rajasthan major rivers

राजस्थान का एकीकरण

राजस्थान में नदियो के  तट पर स्थित मंदिर

Exit mobile version