मानव रोग सम्बंधित महत्वपूर्ण नोटस Important Notes Related to Human Diseases

Human Diseases notes and Mcq

कॉम्पिटिशन एग्जाम में आने वाले मानव रोग सम्बंधित महत्वपूर्ण नोटस

नमस्कार दोस्तों हम आपके लिए लेकर आए हैं  कॉम्पिटिशन एग्जाम में आने वाले मानव रोग से  सम्बंधित महत्वपूर्ण नोटस . आपको यह जानकर खुशी होगी कि RSMSSB में भी हमारे द्वारा शेयर किए गए नोट्स में से बहुत सारे से प्रश्न आए थे तो हमने इसी सीरीज में प्रयास करते हुए आप सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण व सरल तरीके के प्रश्न आपसे शेयर किए हैं जो कि अक्सर परीक्षाओं में पूछे जाते हैं लेकिन हम उन्हें बहुत ही सरल समझ कर छोड़ देते हैं अतः आप सबके लिए एक छोटी सी कोशिश अगर आपको अच्छी लगे तो दोस्तों शेयर जरूर करना.

रोगशरीर की शारीरिक,मानसिक व आध्यात्मिक स्थिति रुकावट आना रोग कहलाता है रोग के कई कारण है जैसे जीवाणु(बैक्टीरिया), विषाणु (वायरस), प्रोटोजोआ,हेलमेथिस,  ग्रैमी, मच्छर इत्यादि|

 

टाइफाइड / Typhoid fever / आत्र का बुखार / मोतीझरा

  • टाइफाइड का  कारक –  सालमोनेला टाइफी बैक्टीरिया (Salmonella Bacteria)
  • गंदे पानी के सेवन से या जीवाणु जनित पानी के सेवन से टाइफाइड रोग होता है
  • टाइफाइड के  लक्षण – तेज  बुखार,आत्र में खराबी , दस्त |
  • टाइफाइड के  लिए विडाल परीक्षण किया जाता है

अमीबीएसिस / Amoebiasis

  • अमीबीएसिस का कारक  – एंट अमीबा हिस्टॉलिटिका (प्रोटोजोआ)
  • दूषित जल व दूध के सेवन से अमीबीएसिस होता है|
  • अमीबीएसिस का  लक्षण – आत्र में खराबी , दस्त व दस्त के साथ रक्त का आना
  • अमीबीएसिस का  बचाव – दूध व  पानी उबालकर पिए |
See also  जीव जगत व पादप संगठन

एनीमिया/ Anemia / रक्ताल्पता

  • रक्त की कमी से एनीमिया रोग होता है |
  • एनीमिया रोग विटामिन B6B12 की कमी से होता है |
  • एनीमिया के लक्षण – होठ, मसूड़ों, आंखों, नाखून और हथेलियों का पीला होना, थकान या कमजोरी|
  • एनीमिया का बचाव इसके लिए लौह युक्त तत्वों जैसे पालक, मूली आदि का सेवन करें|

मलेरिया

  • मलेरिया की खोज रोनाल्ड रॉस की थी
  • मलेरिया का  कारक – प्लाज्मोडियम
  • मलेरिया का  वाहक – मादा एनाफिलीज मच्छर द्वारा फैलता है
  • मलेरिया का लक्षण – रक्त में कमी, ठंड लगकर बुखार आना |
  • मलेरिया की जाति – P मलेरी, P आवेल,  P फेल्सीपेरम (दिमाग की बुखार)
  • मलेरिया की दवाई – कुनैन (सिनकोना से प्राप्त होती है इसकी छाल लाल रंग की होती है)
  • मलेरिया की दवाई क्लेरो कुनैन  के रूप में दी जाती है |

डेंगू

  • डेंगू वायरस जनित रोग है
  • डेंगू का कारक – आर्बो वायरस
  • डेंगू का वाहक – मादा एडिज एजिप्टाई / टाइगर मच्छर
  • डेंगू का  लक्षण – तेज सिर दर्द, बुखार, जोड़ों में तीव्र दर्द,रक्त में प्लेटलेट्स की संख्या में कमी होने से रक्त शरीर से बाहर आ जाता है और व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है

 

फ्लोरोसिस

पीने वाले जल में फ्लोराइड की ज्यादा मात्रा के कारण फ्लोरोसिस रोग होता है हड़िया गलने लग जाती है  कूबड़ पट्टी – अजमेर,नागौर

 

मेट हिमोग्लोबिन

  • रक्त में  मुख्य रूप से हिमोग्लोबिन वर्णक पाया जाता है |
  • कई बार ज्यादा मात्रा में कार्बन डाइऑक्साइड या कार्बन मोनोऑक्साइड की ज्यादा मात्रा श्वसन के द्वारा शरीर में प्रवेश करने पर  मेट हिमोग्लोबिन का निर्माण होता है
  • जिसकी पारगम्यता ऑक्सीजन के लिए कम व कार्बन मोनोऑक्साइड के लिए ज्यादा होती है शरीर में ज्यादा मात्रा में  मेट हीमोग्लोबिन का निर्माण होने से उससे इसमें O2 (ऑक्सीजन ) यानी कि ऑक्सीजन वहन करने की क्षमता का ह्राश हो जाता है फलस्वरुप व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है इस रोग को मेट हिमोग्लोबिन कहते हैं
  • एड्स (AIDS) की जांच करने के लिए  एलिसा (ELISA) टेस्ट किया जाता है
  • MAIN TEST  = WESTERN BROK TEST
See also  संज्ञा Noun

वायरस से होने वाले रोग ट्रिक्स

  • Diseases caused by Virus विषाणुओं से होने वाले रोग
  • (Trick 1- रेखा हमें हिट करके पोएचे(पीछे) छोड़ गई)
  • रे- रेबीज 
  • खा- खसरा
  • ह- हर्पीस
  • में- मेनिनजाईटिस
  • हि- हिपेटाइटीस
  • ट- ट्रेकोमा(पोथकी/रोहे)

करके-silent”

  • पो- पोलियो
  • ए- एड्स
  • चे- चेचक (बड़ी माता)
  • छो- छोटी माता
  • ड- डेंगू बुखार (पित्त ज्वर)
  • ग – गलसोध (mumps)
  • ई- इन्फ्लुन्ज़ा (स्वाइन फ्लू –N1H1)

(Trick 2- Roj AP CM se Mile) (capital lettr show name of diseases caused by Virus)

  • R- Rabies
  • A- AIDS
  • P- Poliomyelitis
  • C- Chickenpox
  • M- Mumps
  • M- Measles(Khasra

Tricks 3 – Asip Dj Rm3  TC (Asip Dj Room No 3  Me Ticket Collector Ke Sath  ) Trick By Robin Soni Sir

विज्ञान के अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक्स – 

भारतीय परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम का विकास

Diseases caused by Virus Tricks

विज्ञान के महत्वपूर्ण उपकरण व उनके अनुप्रयोग

विटामिन के  रासायनिक नाम – Chemical Name of Vitamins

General science Top Fact

Medical science inventions

Follow Us on Fb

 

 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top