राजस्थान में 1818 की संधियाँ

राजस्थान में 1818 की संधियाँ

राजस्थान में 1818 की संधियाँ” का संक्षिप्त विवरण: 1818 में मराठों और ब्रिटिश सरकार के बीच हुए एक समझौते के तहत, मराठों ने राजस्थान के कई भागों को अपने अधीन कर लिया था। वर्ष 1818 की संधियों के माध्यम से, ब्रिटिश सरकार ने राजस्थान की अधिकांश सत्ताओं को मराठों के हवाले कर दिया था। इससे पूर्व, मराठों के नेता बाजी राव अपनी सेना के साथ राजस्थान में घुसकर शक्ति का प्रदर्शन कर रहे थे।

संधियों के अंतर्गत, मराठों ने उदयपुर, मेवाड़, जैसलमेर, बीकानेर और जोधपुर जैसे कई भागों को अपने अधीन कर लिया था। राजस्थान में 1818 की संधियों के माध्यम से न केवल मराठों को सत्ता का एक नया केंद्र मिला बल्कि यह समझौता उनकी आर्थिक स्थिति को भी सुधारने में मददगार साबित हुआ। इससे पूर्व राजस्थान में शासन करने वाले राजाओं की स्थिति अत्यधिक दुर्बल थी जो मराठों के आक्रमणों के दबाव में जीवन-मौत के खेल में फंसे थे।

राजस्थान में 1818 की संधियाँ

  • 1781 ई. में जोधपुर के राजा विजयसिंह ने अंग्रेजों से संधि करने का प्रयास किया।
  • जोधपुर महाराजा प्रतापसिंह एवं कोटा के शासक ने 1786 ई. एवं 1795 ई. में मराठों के विरुद्ध अंग्रेजों से संधि करने का प्रयास किया था, लेकिन यह कोशिश असफल रही।
  • सर्वप्रथम भरतपुर के महाराजा रणजीतसिंह ने 29 सितम्बर, 1803 को अंग्रेजों के साथ संधि की।
  • अलवर के शासक बख्तावरसिंह ने नवंबर 1803 में एवं जयपुर के शासक जगतसिंह ने दिसंबर 1803 में अंग्रेज कम्पनी के साथ संधि की। इनके अलावा, 1804 में धौलपुर के शासक कीरतसिंह ने भी कम्पनी के साथ संधि की।
  • इन संधियों के समय अंग्रेज कम्पनी का गवर्नर जनरल लार्ड वेलेजली था।
  • जार्ज बार्लों ने भरतपुर और अलवर के साथ हुई संधियों को छोड़कर शेष राज्यों के साथ हुई संधियों को रद्द कर दिया था।
See also  13 April 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

 

1818 की सन्धियां – रियासत व शासक तिथि 

क्र. सं. राज्यशासकसंधि की तिथि
1करौलीहरबक्षपालसिंह9 नवम्बर, 1817
2टोंकअमीर खाँ15 नवम्बर, 1817
3कोटाउम्मेद सिंह26 दिसम्बर, 1817
4जोधपुरमानसिंह6 जनवरी, 1818
5उदयपुरभीमसिंह22 जनवरी, 1818
6बून्दीविसनसिंह10 फरवरी, 1818
7बीकानेरसूरतसिंह21 मार्च, 1818
8किशनगढ़कल्याणसिंह7 अप्रेल, 1818
9जयपुरजगतसिंह15 अप्रेल, 1818
10जैसलमेरमूलराज2 जनवरी, 1819
11प्रतापगढ़सामन्तसिंह5 अक्टूबर, 1818
12डूँगरपुरजसवन्तसिंह द्वितीय1818 ई.
13बाँसवाड़ाउम्मेदसिंह25 दिसम्बर, 1818
14सिरोहीशिवसिंह11 सितम्बर, 1823
15झालावाड़मदनसिंह10 अप्रैल, 1838

भरतपुर 29 सितम्बर, 1803 –
करोली 15 नवम्बर, 1817 हस्वसपाल सिंह
टोक 15 नवम्बर, 1817 अमीरखां
कोटा 26 दिसम्बर, 1818 उम्मेदसिंह जामिलसिंह ने की।
जोधपुर 6 जून, 1818 मानसिंह छत्रसिंह ने की।
उदयपुर 22 जून, 1818 अजीतसिंह भीमसिंह ने की।
बून्दी 10 फरवरी 1818 विषुसिंह कर्नल टाॅड ने की।
जयपुर 2/15 अप्रेल 1818 जगतसिंह आक्टरलोनी, अमीर खां ने
आक्रमाण कर के मजबूर किया।

Important Links

Rajasthan Daily Current Affairs

Rajasthan Latest Job Alert

Science More Important Topics you can click here

Hindi More Important Topics you can read here

Rajasthan GK More Important Topics click here

Psychology More Important Topics you can read here

Follow us on Facebook

Download Rajasthan Current Affair Monthly Pdf

April 2023 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

4 May 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान के नगर स्थापना व संस्थापक

राजस्थान के  जिलो के उपनाम

मेवाड़ राज्य का इतिहास

The length of the Rajasthan major rivers

राजस्थान का एकीकरण

राजस्थान में नदियो के  तट पर स्थित मंदिर

See also  चरणदास जी - राजस्थान के लोकसंत | Charandas ji Rajasthan ke Loksant

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top