राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 4

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न

(435) बादशाह का मेला भरता है – ब्यावर में

(436) राजस्थान में किस जिले में राज्य सरकार सर्वाधिक पशु मेलों

का आयोजन करती है ? – नागौर

(437) प्रसिद्ध कैला देवी का मेला कहाँ आयोजित होता है ? – करौली

(438) प्रसिद्ध आदिवासी मेला बेणेश्वर किस जिले में आयोजित होता

है ? – डूंगरपुर

(439) राजस्थान का ‘ रुणेचा मेला ’ संतुष्ट समाज के लिए किस

प्रकार योगदान देता है ? – साम्प्रदायिक सदभाव द्वारा

(440) किस पशु मेले के पश्चात माल मेला आयोजित किया जाता है

? – महाशिवरात्रि पशु मेला ( करौली )

(441) बूँदी का काजली तीज मेला लगता है – भाद्र कृष्णा तृतीया को

(442) किस स्थान पर देव सोमनाथ मेला भरता है ? – डूंगरपुर में

(443) तिलवाड़ा में आयोजित पशुमेला है – मल्लीनाथ पशु मेला

(444) ‘ सियावा का गौर मेला ’ कहाँ आयोजित होता है ? – सिरोही

(445) बीकानेर के देशनोक नामक स्थान पर भरने वाला मेला है –

करणीमाता का मेला

(446) लट्ठमार होली कहाँ की प्रसिद्ध है ? – श्रीमहावीरजी ( करौली )

(447) घुड़ला त्यौहार कब मनाया जाता है ? – चैत्र सुदी अष्ट्मी

(448) पत्थर मार होली कहाँ की प्रसिद्ध है ? – बाड़मेर

(449) ईसा मसीह के जन्मदिन 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला

त्यौहार है – क्रिसमिस डे

(450) बैसाख माह की शुक्ला तृतीया को मनाया जाने वाला वह

त्यौहार जिस दिन किसान सात अन्नों, हल तथा बैल की पूजा

करते है – आखा तीज

(451) किस त्यौहार से राजस्थान में त्यौहारों का आगमन माना जाता

है – तीज

(452) श्रावण शुक्ल तृतीय को जयपुर में मनाई जाती है – छोटी तीज

(453) भाद्रकृष्ण तृतीया को मुख्यतः बूंदी में मनाई जाती है – बड़ी

तीज

(454) ‘ बढ़ार ’ का भोज किस मौके पर रखा जाता है – विवाह

(455) काट्टा है – मृत्यु भोज

(456) सीताबाड़ी में बाणगंगा में अस्थियाँ विसर्जन करना कौनसा

संस्कार है ? – धारी

(457) हांडा और हीडा नाम से जानी जाने वाली सामाजिक परम्परा

किन जिलों से सम्बन्धित है ? – डूंगरपुर और बाँसवाड़ा

(458) राजस्थान में जीवित मौसर प्रथा प्रचलित है, इसे खा जाता है –

जोसर

(459) हिन्दू कानून की आधारशिला व पोषक किस दस्तूर से जुड़ी

अवधारणा है ? – पगड़ी – रस्म

(460) शंखोढाल व सातरवाडा है – मरणोत्तर संस्कार

(461) विवाह के उपलक्ष्य में दुसरे दिन होने वाला सामूहिक प्रतिभोज

कहलाता है – बढ़ार

(462) व्याधि निवारण ( विशेषत: चेचक ) हेतु राजस्थान के ग्रामीण

क्षेत्रों में गोबर से बनाये जाने वाला वह आकार जिसकी पूजा की

जाती है – ओका – नोका – गुणा

(463) आबू के चौमुख मन्दिर में किसकी प्रतिमा स्थापित है ? –

पाशर्वनाथ

(464) जोधपुर के निकट ओसियां में मन्दिरों का समूह किस वंश की

See also  राजस्थान युवा महोत्सव 2023 || Rajasthan Yuva Mahotsav 2023

देन है ? – प्रतिहार

(465) सास – बहू का मंदिर ( सहस्त्रबाहू का मंदिर ) स्थित है –

नागदा

(466) पटुओं की हवेली किस शहर में स्थित है ? – जैसलमेर

(467) जयपुर का वह प्रसिद्ध स्मारक जिसकी द्वितीय शताब्दी

1999 में मनाई गयी – हवामहल

(468) गुरुद्वारा बुढ्ढा जोहड़ किस जिले में स्थित है ? – श्रीगंगानगर

(469) पुष्कर स्थित किस गाँव में कुषाणकालीन शिवलिंग स्थापित है

? – नाँद

(470) जयपुर के प्रसिद्ध जयनिवास उद्यान जिसके मध्य जयपुर के

इष्ट देवता गोविन्द देव जी का मंदिर स्थित है, की स्थापना की

महाराजा जयसिंह द्वितीय

(471) मोहम्मद गौरी का आक्रमण किस मंदिर पर हुआ ? – किराडू

का मंदिर

(472) किस स्थान के मंदिर महमूद गजनवी के कहर की दास्ताँ बयां

करते नजर आते है ? – झालरापाटन

(473) झालावाड में स्थित द्वारकाधीश मंदिर का निर्माण किस नदी

के तट पर किया गया है ? – गोमती नदी

(474) राजस्थान के वह एकमात्र सूर्य मंदिर जिसमें सूर्य भगवान को

जूते पहने दिखाया गया है, किस जिले में स्थित है ? –

झालावाड

(475) पाली जिले में स्थित रणकपुर का जैन मंदिर किस नदी के तट

पर स्थित है ? – मधाई

(476) त्रिभुवन विहार के नाम से प्रसिद्ध है – रणकपुर का मंदिर

(477) उदयपुर में स्थित जगत के मंदिरों में वर्तमान में एकमात्र

सुरक्षित मंदिर माना जाता है – जगदम्बिका प्रसाद मंदिर

(478) प्रतिहार स्थापत्य कला का सबसे बड़ा केंद्र है – ओसियां

(479) समूचे राजस्थान में एकमात्र गुप्कालिन मंदिर है – मुकुंदरा

स्थित शिव मंदिर

(480) केसरियानाथ जी का मंदिर स्थित है – धुलैव ( उदयपुर )

(481) नाथद्वार स्थित मंदिर में स्थापित श्रीनाथजी की मूर्ति कहाँ से

लायी गयी थी ? – वृंदावन

(482) तैंतीस करोड़ देवी – देवताओं का मंदिर स्थित है – जोधपुर

(483) मस्ताना बाबा की दरगाह व खुदाबक्श बाबा की प्राचीन दरगाह

किस जिले में स्थित है ? – पाली

(484) ढूले शाह की मजार, महर्षि जाबालि की तपोभूमि व सिरियारी

स्थान किस जिले में स्थित है ? – पाली

(485) नकटी माता का मंदिर स्थित है – जयपुर

(486) रणकपुर का जैन मंदिर, जिसकी स्थापना कुम्भा के शासनकाल

में उनके मंत्री धरणशाह ने शिल्पी देपाकथ के सहयोग से की,

में कितने स्तंभ है ? – 1444

(487) उदयपुर स्थित एकलिंगनाथ जी का मंदिर किस रजा ने

बनवाया था ? – बप्पा रावल ने

(488) राजस्थान का पहला मंदिर जिसकी मूर्ति में तिथि अंकित है,

का नाम है – शीतलेश्वर महादेव का मंदिर

(489) सिरोही जिले में स्थित ‘ दिलवाड़ा मंदिर ’ प्रसिद्ध है – जैन

मन्दिरों हेतु

(490) मण्डपिया स्थान पर साँवलियाजी के मंदिर में प्रतिवर्ष भाद्रपद

शुक्ला एकादशी को जलझुलनी एकादशी का मेला भरता है, यह

See also  3 May 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

स्थान किस जिले में स्थित है ? – चित्तौड़गढ़

(491) राजस्थान के किस अभ्यारण्य में ‘ गणेश जी का त्रिनेत्र मंदिर ’

स्थित है – रणथम्भौर

(492) बोहरा समाज का उर्स कहाँ लगता है ? – गलियाकोट में

(493) वह स्थान जहाँ द्वारकाधीश का मंदिर ( वल्लभ सम्प्रदाय का

प्रमुख केंद्र ) स्थित है एंव जहाँ टायर ट्यूब बनाने का सबसे

बड़ा कारखाना स्थित है – कांकरोली ( राजसमंद )

(494) वह नगर जो उत्कृष्ट मन्दिरों व परमारों की राजधानी के रूप में

विख्यात है – अर्थुणा ( बाँसवाड़ा )

(495) जोधपुर में स्थित वह स्थान जहाँ सूर्य मंदिर, सचिया माता का

मंदिर ( ओसवाल समाज को कुलदेवी ) स्थित है – ओसियाँ

(496) तीर्थस्थलों का भांजा कहलाने वाला स्थल है – पंचकुण्ड (

धौलपुर )

(497) 8वीं – 9वीं शताब्दी में प्रतिहारों द्वारा निर्मित कलात्मक

मूर्तियों के लिए प्रसिद्ध स्थल – आभानेरी ( दौसा )

(498) बौद्ध एंव वैष्णव मूर्तियों के लिए प्रसिद्ध स्थल है – नगरी (

चित्तौड़गढ़ )

(499) 8वीं से 10वीं शताब्दी तक राजस्थान में मंदिर स्थापत्य की

किस शैली का विकास हुआ ? – महामारु शैली

(500) भीनमाल में स्थित यक्ष की मूर्ति है – जैकब ( यक्ष कूप )

(501) राज्य में जैन धर्म का प्रथम स्वर्ग मंदिर है – फालना ( पाली )

(502) विजयस्तम्भ ( चित्तौड़गढ़ ) को कहा जाता है – भारतीय

मूर्तिकला का विश्वकोष

(503) मातरकुंडिया मंदिर ( चितौड़गढ़ ) को कहा जाता है – मेवाड़ का

हरिद्वार

(504) जोधपुर जिले के किस स्थान को राजस्थान का राजस्थान का

भुवनेश्वर कहा जाता है – ओसियां

(505) नागौर में स्थित कादरिया सम्प्रदाय की भारत में सबसे बड़ी

दरगाह है – बड़ी पीर की दरगाह

(506) बालोतरा के पास नाकोड़ा में भगवान श्री पाशर्वनाथ तथा

अधिष्ठायक देव भैरव जी की महिमा इतनी विख्यात है कि

भक्तों द्वारा इन्हें ‘ हाथ का हजूर ’ और ‘ जागती जोत ’ माना

जाता है

(507) आहू व कालीसिंध नदियों के संगम पर स्थित गागरोण नामक

स्थान पर प्रसिद्ध दरगाह का नाम है – मीठेशाह

(508) कथौडी स्त्रियों द्वारा पहना जाने वाला परिधान है – फड़का

(509) अमरशाही क्या है ? – पगड़ी का एक प्रकार

(510) राजस्थान की किस वेशभूषा को राष्ट्रिय पोशाक का दर्जा प्राप्त

है ? – जोधपुरी कोट – पेंट

(511) जोधपुर का साफा पुरे भारतवर्ष में क्यों प्रसिद्ध है ? – बंधेज

के लिए

(512) राजस्थान में किस स्थान की पगड़ी विशेष रूप से प्रसिद्ध है ?

मेवाड़

(513) धातु, मोती या पन्ने से बना वह आभूषन जो साफे पर आगे

की ओर बाँधने वाला पतले पट्टे जैसा होता है – सिरपेच

(514) वह आभूषन जो कानों के चारों ओर पहना जाता है – कर्णफूल

(515) महिलाओं द्वारा टांगों पर सजावटी आभूषन के रूप में पहना

जाता है – हिरनामैन

See also  29 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

(516) कीमती नगों से युक्त गले में ताबीज के रूप में पहने जाने

वाला आभूषन है – तिमनिया / मादलिया

(517) हाथ में पहने जाने वाला आभूषन है – गोखरू

(518) प्रसिद्ध पोलो खिलाड़ी जिन्हें पोलो खेल का पहला अर्जुन

पुरस्कार प्रदान किया गया – प्रेमसिंह

(519) किसे ‘ शेखावटी का शेर – ए – दिल ’ उपाधि से सम्मानित

किया गया – ओलम्पियन राधेश्याम

(520) राजस्थान के ‘ वोलीबाल टाइगर ’ के रूप में जाना जाता है –

सुरेश मिश्रा

(521) राजस्थान के ‘ खड़ताल के जादूगर ’ के रूप में प्रसिद्ध है –

सदीक खाँ

(522) राजस्थान के प्रसिद्ध पोलो खिलाड़ी जो ‘ विश्व विजेता ’ के

नाम से जाने जाते थे – कर्नल किशन सिंह

(523) ‘ राजस्थान के खेलों के प्रथम द्रोणाचार्य ’ के नाम से प्रसिद्ध

है – प्रो. करन सिंह

(524) राजस्थान के प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाडी, जिनकी कप्तानी में

भारत ने पहली बार इंग्लैंड को भारत में पराजित किया –

महारावल लक्ष्मण सिंह

(525) राजस्थान का ‘ राज्य खेल ’ कौनसा है ? – बास्केटबाल (

1948 ई. )

(526) होकी को बढ़ावा देने हेतु राज्य का पहला एस्ट्रोटर्फ मैदान कहाँ

स्थापित किया गया है ? – अजमेर

(527) अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित देश व राजस्थान की पहली

महिला तैराक है – रीमा दता

(528) महाराणा प्रताप पुरस्कार राजस्थान के खिलाड़ियों को एंव

वशिष्ठ पुरस्कार खले प्रशिक्षकों को प्रदान किया जाता है

(529) भारत का प्रथम राष्ट्रिय पीठ ‘ जैन वर्धमान विद्यालय ’ की

स्थापना किसने की ? – अर्जुनलाल सेठी

(530) राजस्थान का पहला और अब तक का एकमात्र पशु चिकित्सा

व पशु विज्ञानं महाविध्यालय बीकानेर में स्थित है, इसकी

स्थापना कब की गयी ? – 16 अगस्त, 1954

(531) राष्ट्रिय लो यूनिवर्सिटी राजस्थान में कहाँ स्थित है ? – जोधपुर

(532) राजस्थान के किस शहर में कृषि विश्वविध्यालय है ? –

बीकानेर एंव उदयपुर

(533) राजस्थान में ‘ शिक्षाकर्मी योजना ’ को आर्थिक एंव वितीय

सहायता किस राष्ट्र से प्राप्त होती है ? – ब्रिटेन

(534) राजस्व मंडल का प्रधान कार्यालय कहाँ स्थित है ? – अजमेर

 

Computer Online Test For Patwari Clikc Here

राजस्थान में 1818 की संधियाँ

राजस्थान के लोक नृत्य

राजस्थान के नगर स्थापना व संस्थापक

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण 100 प्रश्न

जस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 1

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 2

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 3

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 4

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 5

राजस्थान के प्रतीक

राजस्थान के  जिलो के उपनाम

राजस्थान प्रसिध युद्ध ट्रिक

राजस्थान के लोक नृत्य

मेवाड़ राज्य का इतिहास

 

The length of the Rajasthan major rivers

राजस्थान का एकीकरण

राजस्थान में नदियो के  तट पर स्थित मंदिर

 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top