राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण 100 प्रश्न Part 2

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण 100 प्रश्न Part 2

 

(232) राजस्थान में ताँबे का विशाल भण्डार स्थित है – खेतड़ी में

(233) राजस्थान में सोने की खोज कार्य किस जिले में प्रगति पर है ?

– बाँसवाड़ा

(234) राजस्थान में विस्तृत रूप से प्राप्त अज्वलित ईंधन खनिज है –

अभ्रक

(235) राजस्थान के वे जिले जिनमें तेल एंव प्राकृतिक गैस की

सम्भावनाएं अच्छी है – जैसलमेर एंव बाड़मेर

(236) कौनसा खनिज पत्थर राजस्थान में सर्वाधिक कुल विक्रय मूल्य

अर्जित करता है ? – संगमरमर

(237) पशिचमी राजस्थान ( थार का मरुस्थल ) क्यों चर्चित है ? –

खनिज तेल की खोज के लिए

(238) फास्फेट के सर्वाधिक उपयोग वाले जिले है – गंगानगर – कोटा

(239) बीकानेर जिले में सर्वाधिक उत्पादन होता है – जिप्सम का

(240) ग्रेनाईट का सबसे ज्यादा खनन राज्य के किस जिले में होता है

? – बाड़मेर

(241) लिग्नाईट कोयले का सर्वाधिक उत्पादन किस क्षेत्र में होता है ?

– पलाना ( बीकानेर )

(242) नागौर जिले में डेगाना – भाकरी किसके उत्पादन के लिए

प्रसिद्ध है ? – टंगस्टन के लिए

(243) राजस्थान के किस स्थान पर काला संगमरमर बहुतायत से

पाया जाता हें – भैंसलाना

(244) राजस्थान में मार्बल उद्योग में प्रथम स्थान आर.के. मार्बल,

राजसमंद का हें | इनकी राजसमंद में स्थित प्रसिद्ध खान का

नाम हें – मोरवड.

(245) भीलवाड़ा जिले के किस क्षेत्र में सीसा जस्ता व तांबे के नवीन

भण्डार मिले हें – देदवास – देवपुर

(246) जैसलमेर जिले में किस क्षेत्र में तेल व प्राकृतिक गैस के नवीन

भण्डार मिले हें – खारा ताल

(247) भीलवाड़ा जिले के किस क्षेत्र में युरेनियम के नवीन भण्डार

मिले हें – जहाजपुर

(248) राजस्थान में हरे रंग के संगमरमर ( सरपेंटाइन ) का सबसे

अधिक उत्पादन किस जिले में होता हें – उदयपुर

(249) चम्बल फर्टीलाइजर्स एंड कैमिकल इण्डस्ट्रीज स्थापित हें –

गडेपान में

(250) राजस्थान का कौनसा शहर सीमेंट का सबसे बड़ा उत्पादन हें –

चितोडगढ़

(251) राजस्थान का सबसे प्राचीन व सगठित उधोग हें – सूती वस्त्र

(252) संगमरमर की मुर्तिया राजस्थान में कहाँ बनती हें – जयपुर में

(253) हिन्दुस्थान सांभर साल्ट्स लिमिटेड किसके द्वारा संचालित हें

– केन्द्रीय सरकार

(254) इन्द्रप्रस्थ ओधोगिक क्षेत्र स्तिथ हें – कोटा में

(255) राजस्थान में सफ़ेद सीमेंट का उत्पादन होता हें – गोटन (

नागौर )

(256) जयपुर जिले में मानचुरा मोचड़ी को विकसित किया गया हें –

लेदर ( चमडा ) काम्प्लेक्स के रूप में

(257) विश्व का सबसे बड़ा चाँदी का पात्र कहाँ स्थित हें – सिटी

See also  मेवाड़ राज्य का इतिहास

पेलेस, जयपुर

(258) राजस्थान में सर्वप्रथम वनस्पति घी का कारखाना भीलवाड़ा में

कब खोला गया ? – 1964 में

(259) राजस्थान में केंद्रीय सरकार द्वारा परिचालित कारखाना हें –

हिंदुस्तान जिंक लि., उदयपुर

(260) तापरोधी ईंट उद्योग किस जिले में फल – फूल रहा हें –

भीलवाड़ा

(261) सिमको की स्थापना कब हुई ? – 31.1.1957 ( भरतपुर में )

(262) राज्य में संगमरमर की सबसे अधिक प्रोसेसिंग इकाईयां किस

जिले में है ? – राजसमंद

(263) राज्य में हाई टेंशन इंसुलेटर्स बनाने का कारखाना कहाँ स्थित है

– आबूरोड़

(264) राजस्थान में प्लास्टर ऑफ़ पेरिस के निर्माण का सबसे बड़ा

केंद्र है – बीकानेर

(265) हीरावाला औद्योगिक क्षेत्र कहाँ अवस्थित है ? – जयपुर

(266) केशोरायपटन सहकारी सुगर मिल्स ( 1965 में स्थापित ),

जिसमें चुकन्दर से चीनी बनाई जाती है, किस जिले में स्थित –

बूंदी

(267) 1982 में स्थापित राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक एंड इन्स्टूमेंट्स लि. (

टेलीविजन सेट्स निर्माण हेतु स्थापित ) का मुख्यालय स्थित है

– कनकपूरा ( जयपुर )

(268) वह स्थान जहाँ ऊन प्रोसेसिंग हाउस पावरलूम उद्योग का प्रथम

कंप्यूटर एडेड डिजाईन सेट स्थापित है – आसीन्द ( भीलवाड़ा )

(269) राजस्थान में औद्योगिक श्रमिकों हेतु कहाँ सामान्य उपभोक्ता

सूचकांक बनाया गया है – जयपुर व अजमेर

(270) भारत में औद्योगिक वित प्रदान करने हेतु 1964 में स्थापित

सबसे बड़ी संस्था है – भारतीय औद्योगिक विकास बैंक

(271) कौनसा जिला वृहत् व मध्यम औद्योगिक इकाईओं की दृष्टि से

प्रथम स्थान पर है ? – अलवर

(272) किस जिले में सबसे कम औद्योगिक इकाईयां स्थित है ? –

जैसलमेर

(273) बाल – बियरिंग का एशिया का सबसे बड़ा कारखाना स्थित है –

जयपुर में

(274) जैव उर्वरक का पहला सहकारी क्षेत्र का कारखाना स्थित है –

भरतपुर

(275) सिरोही, चुरू, जैसलमेर, बाड़मेर जिले उद्योगों की कमी के

कारण कहलाते है – NIDS ( No Industrial Districts )

(276) रूपा की नाँगल गाँव जहाँ राष्ट्रिय स्तर के सुचना प्रौद्योगिकी

संस्थान की स्थापना की गयी है, किस जिले में स्थित है ? –

जयपुर

(277) प्राकृतिक संसाधनों की प्रकृति एंव उपलब्धता के आधार पर

राजस्थान में उन उद्योगों के विकास की सर्वाधिक संभावनाएं है,

जिनका आधार है – खनिज

(278) राज्य में बायोगैस कार्यक्रम कब से चलाया जा रहा है ? –

1981 – 82

(279) राजस्थान के किस शहर में परमाणु उर्जा संयंत्र स्थित है –

रावतभाटा

(280) राजस्थान के किस जिले में प्राक्रतिक गैस के बड़े भण्डार खोजे

गये है – जैसलमेर

See also  29 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

(281) सौर – उर्जा उपक्रम ( SEEZ ) क्षेत्र सम्बन्धित है – जोधपुर,

बाड़मेर व जैसलमेर

(282) प्रमुख विद्युत परियोजना है – चम्बल

(283) भविष्य में जहाँ लिग्नाईट पर आधारित ताप – विद्युत गृहों का

अस्तित्व होगा, वे स्थान है – कपुरड़ी, जलिप्पा एंव बरसिंगसर

(284) प्राकृतिक गैस आधारित उर्जा परियोजना किस स्थान पर है ?

– रामगढ ( जैसलमेर )

(285) राजस्थान में सर्वाधिक बायोगैस संयंत्र किस जिले में है ? –

उदयपुर

(286) राज्य में सौर – उर्जा चालित मिल्क चिलिंग प्लांट कहाँ स्थित

है ? – भरतपुर में

(287) दीनबंधु मोडल का संबंध किस प्रकार की उर्जा से है ? – बायो

गैस

(288) राजस्थान का प्रथम सौर उर्जा विद्युतिकृत गाँव है – नया गाँव

(289) कहाँ सर्वप्रथम कचरे से बिजली बनाने का कारखाना स्थापित

किया गया ? – जयपुर

(290) राज्य का पहला लिग्नाईट गैसीकरण तकनीक पर आधारित

विद्युत गृह जो जर्मनी के आर्थिक सहयोग से स्थापित हुआ है

– गिरल

(291) किस विद्युत परियोजना के लिए विश्वव्यापी पर्यावरण सुविधा

कोष ने अनुदान दिया – मथानिया सौर उर्जा परियोजना

(292) निजी कंपनी मरुधर पॉवर प्रा. लि. की सहायता से लिग्नाईट

आधारित देश में निजी क्षेत्र का प्रथम बिजली उत्पादन संयंत्र

कहाँ स्थापित किया गया है ? – रानेरी गाँव ( बीकानेर )

(293) गैर परम्परागत उर्जा स्त्रोतों के विकास हेतु 21 जनवरी, 1985

की स्थापित संस्था है – रेडा

(294) सहकारी शीत भण्डार वाले जिले है – जयपुर एंव अलवर

(295) राजस्थान में प्रत्येक जिले के सहकारी बैंक का नाम है –

केन्द्रीय सहकारी बैंक

(296) सहकारी साख समितियों का ढाँचा है – त्रिस्तरीय

(297) सहकारी ध्वज में रंगों की संख्या है – सात

(298) सहकारिता विषय है – राज्य सूचि का

(299) राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लि., जयपुर ( Apex Bank ) का

गठन कब किया गया ? – 14 अक्टूबर, 1953

(300) राज्य का प्रथम महिला नागरिक सहकारी बैंक ‘ राजपुताना

महिला नागरिक सहकारी बैंक ’ है, इसकी स्थापना की गयी –

30 अगस्त, 1995

(301) राजस्थान की पहली रेल – बस सेवा कहाँ शुरू की गयी ? –

मेड़ता सिटी से मेड़ता रोड़

(302) वह राष्ट्रिय राजमार्ग जो गुजरात – बीकानेर – जैसलमेर से

होता हुआ पंजाब तक जाता है – एन. एच. – 15

(303) यातायात प्रशिक्षण पार्क किस जिले में स्थित है ? – कोटा

(304) राज्य के अधिकांश रेलमार्ग किस रेलवे क्षेत्र प्रशासनिक

नियन्त्रण में है ? – पशिचमी रेलवे

(305) राज्य में सामरिक महत्व का भूमिगत हवाई अड्डे कहाँ स्थित

See also  राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण 30 प्रश्न

है ? – बीकानेर एंव सूरतगढ़

(306) राज्य में सडकों का सबसे कम घनत्व किस जिले में है ? –

जैसलमेर

(307) राजस्थान का वह एकमात्र जिला जिसमें कोई भी रेलमार्ग नहीं

है ? – बाँसवाड़ा

(308) वायु परिवहन का राष्ट्रियकरण किया गया ? – 1 अगस्त

1953

(309) राजस्थान का सबसे नजदीक बन्दरगाह है – कांडला

(310) राजस्थान में वर्तमान में 2 रेलवे जोन व 5 मंडल कार्यालय है,

भारत में 16 रेलवे जोन व 67 रेल मंडल है

(311) राज्य की पहली अंतराष्ट्रीयविमान सेवा प्रारम्भ की गयी है –

जयपुर से दुबई

(312) राजस्थान में छोटी लाइन ( नैरोगेज ) केवल इसी जिले में है –

धौलपुर

(313) 2001 की जनगणना के अनुसार राजस्थान की जनसंख्या वृद्धि

दर राष्ट्रिय औसत से है – अधिक

(314) राज्य में सर्वाधिक पुरुष साक्षरता वाला जिला है – झुंझुनू

(315) 2001 की जनगणना के अनुसार राजस्थान की अंतिम

जनसंख्या 5,65,07,188 व्यक्ति है जो देश की जनसंख्या का

प्रतिशत है – 5.49 %

(316) राजस्थान की सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला है – कोटा

(317) राजस्थान का सबसे पहला पूर्ण साक्षर आदिवासी जिला है –

डूंगरपुर

(318) राजस्थान में सर्वाधिक महिला साक्षरता प्रतिशत वाला जिला है

– कोटा

(319) धार्मिक जनगणना वर्ष 2001 के अनुसार जैन समुदाय की

सर्वाधिक संख्या है – राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र

 

(325) राजस्थान तथा उत्तरी भारत का पहला पूर्ण साक्षर जिला है –

अजमेर

 

(328) राजस्थान के किस प्राकृतिक भाग में सर्वाधिक जनसंख्या

घनत्व पाया जाता है ? – पूर्वी – मैदानी भाग

 

(330) राजस्थान के विभिन्न जिलों में 1901 से 1991 तक जनसंख्या

की सर्वाधिक वृद्धि किस जिले में हुई ? – डूंगरपुर

(331) किस पंचवर्षीय योजना में राजस्थान के सभी जिलों में जिला

उद्योग केन्द्रों की स्थापना की गयी है ? – पाँचवी पंचवर्षीय

योजना

(332) निर्धारित अवधि से एक वर्ष पूर्व समाप्त होने वाली पंचवर्षीय

योजना थी – पांचवी

Computer Online Test For Patwari Clikc Here

राजस्थान में 1818 की संधियाँ

राजस्थान के लोक नृत्य

राजस्थान के नगर स्थापना व संस्थापक

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण 100 प्रश्न

जस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 1

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 3

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 4

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 5

राजस्थान के प्रतीक

राजस्थान के  जिलो के उपनाम

राजस्थान प्रसिध युद्ध ट्रिक

राजस्थान के लोक नृत्य

मेवाड़ राज्य का इतिहास

The length of the Rajasthan major rivers

राजस्थान का एकीकरण

राजस्थान में नदियो के  तट पर स्थित मंदिर

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top