शिक्षा सम्बन्धी समितियां व आयोग

Education related committees

नमस्कार दोस्तों रीट में बहुत से शिक्षा से संबंधित समितियों के बारे में बहुत से प्रश्न पूछे गए हैं इसलिए हम आपके लिए शेयर कर रहे हैं बहुत ही महत्वपूर्ण Education related committees and commissions. आप यहां साइकोलॉजी के अन्य टॉपिक्स भी पढ़ सकते हैं

शिक्षा सम्बन्धी समितियां व आयोग (Education related committees and commissions) :- भारतीय शिक्षा आयोग की  स्थापना 1882 में की गई।

भारतीय शिक्षा आयोग  का प्रथम अध्यक्ष सर विलियिम हंटर को बनाया गया।

विश्वविद्यालय आयोग :- विश्वविद्यालय आयोग का गठन 1902 में किया गया। विश्वविद्यालय आयोग का प्रथम अध्यक्ष लॉर्ड कर्जन को बनाया गया।

ताराचन्द समिति / माध्यमिक शिक्षा समिति  :-  ताराचन्द समिति का गठन जनवरी 1948 में किया गया था। जिसका अध्यक्ष डॉ. ताराचन्द को बनाया गया।
– ताराचन्द समिति / माध्यमिक शिक्षा समिति का मुख्य सुझाव माध्यमिक शिक्षा को 12 वर्ष की करना था।

मुदालियर आयोग (माध्यमिक शिक्षा आयोग):- का गठन सितम्बर 1952 में किया गया। जिसका अध्यक्ष डॉ. एस. लक्ष्मण स्वामी मुदालियर को बनाया गया।
मुदालियर आयोग प्रमुख सुझाव:- 12वीं कक्षा को विश्वविद्यालय से जोड़ा जाये तथा बहुउद्देश्य विश्वविद्यालय स्थापित किया जाये।

कोठारी आयोग (शिक्षा आयोग):- कोठारी आयोग की स्थापना 1964 में डॉ. दौलत सिंह कोठारी की अध्यक्षता में की गई।

आचार्य राममूर्ति समिति (1990):- नई शिक्षा नीति 1986 की समीक्षा हेतु इस समिति द्वारा नवोदय विद्यालयों को विकसित करने तथा माध्यमिक स्तर पर व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने का सुझाव इस समिति ने दिया।

  1. बुद्धि एवं परिमाण 
  2. बुद्धि की विशेषता 
  3. बुद्धिके प्रकार 
  4. बुद्धि के सिधांत
  5. बुद्धि परिक्षण के इतिहास 
  6. बुद्धि लब्धि सरणी 
See also  बाल विकास की विभिन्न अवस्थाएं Different Stages of Child Development

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top