1 मार्च 2023 राजस्थान का करंट अफेयर्स
नमस्कार प्रिय पाठकों ! हम आपके लिए लेकर आये है – 1 March 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi. Bigtest.in आपको प्रोवाइड करवाता है Daily Rajasthan Current Affairs, जो कि हर दिन का अपडेटेड रहता है । हम तारीख से तारीख पर काम करते हैं अगर आपको हम 1 मार्च 2023 का करंट अफेयर दे रहे हैं तो हम आपसे उससे पहले दिन को होने वाले समसामयिक घटनाओं का विवरण ऑथेंटिक सोर्स से प्रोवाइड करवाते हैं । यह पोस्ट आपको राजस्थान में होने वाले कंपटीशन एग्जाम में सफलता पाने के लिए सहायता प्रदान करेगी।
इस पोस्ट में 1 March 2023 की राजस्थान समसामयिकी का विस्तृत विवरण दिया हुआ है, और इसके साथ Rajasthan Current Affairs Quiz भी दी हुई ही है । अगर आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, और आप Continue हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए Bigtest.in पर भी visit कर सकते हैं ।
राजस्थान समसामयिकी – 1 मार्च 2023
जयपुर में मेगा जॉब फेयर का आयोजन
- राज्य सरकार के कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग की ओर से 2 मार्च 2023 को जयपुर के चौमूं में ‘मेगा जॉब फेयर‘ लगाया जाएगा।
राजस्थान का पहला वाहन स्क्रेपिंग सेंटर
- जयपुर जिले की अजमेर रोड पर राजस्थान का पहला वाहन स्क्रेपिंग सेंटर खोला गया ।
- 28 फरवरी 2023 को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वाहन स्क्रेपिंग सेंटर का वर्चुअल उद्घाटन किया ।
- इस सेंटर को टाटा मोटर्स तकनीकी सहायता देगी और संचालन गंगानगर वाहन उद्योग द्वारा किया जाएगा ।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन
- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी को मनाया जाता है ।
- राजस्थान सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से जयपुर स्थित क्षेत्रीय विज्ञान उद्यान में ‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस‘ का आयोजन 28 फरवरी को किया गया।
- राज्य सरकार नई पीढ़ी में वैज्ञानिक सोच को बढ़ाने और विज्ञान के प्रचार–प्रसार के लिए सभी शिक्षण संस्थाओं में 15 मार्च तक जागरुकता अभियान चलाएगी।
- नोबेल पुरस्कार विजेता भारत रत्न डॉ. सी. वी. रमन ने ‘रमन प्रभाव‘ की खोज 28 फरवरी, 1928 को की थी, जिसे राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है।
- इस वर्ष का थीम ‘वैश्विक कल्याण के लिए वैश्विक विज्ञान‘ है।
जयपुर के प्रीतम ने वेट लिफ्टिंग में हासिल किया प्रथम स्थान
- जयपुर के सिरसी निवासी और पावर लिफ्टर प्रीतम सिंह ने मानसरोवर में आयोजित राजस्थान स्पोर्ट्स लीग में कुल 495 किलो वजन लिफ्ट कर राजस्थान में पहला स्थान हासिल किया ।
- इससे पहले प्रीतम सिंह कई राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत चुके है ।
डॉ. रमेश अग्रवाल की पुस्तक “जीने की जिद” का लोकार्पण
- दिल्ली विश्व पुस्तक मेले में अजमेर के पूर्व स्थानीय संपादक डॉ. रमेश अग्रवाल की पुस्तक “जीने की जिद” का लोकार्पण किया ।
अंडर – 14 राजसिंह डूंगरपुर क्रिकेट चैंपियनशिप
- राजस्थान में पहली बार पांच जगह पर 52 मैच के बाद इस बार अंडर – 14 राजसिंह डूंगरपुर क्रिकेट चैंपियनशिप की स्टेट टीम बनेगी ।
1 March 2023 Rajasthan Current Afairs MCQ
Question 1. राज्य सरकार के कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग की ओर से जयपुर के चौमूं में ‘मेगा जॉब फेयर‘ कब लगाया जाएगा ?
- 1 मार्च 2023 को
- 2 मार्च 2023 को
- 3 मार्च 2023 को
- 4 मार्च 2023 को
Answer – 2 मार्च 2023 को
Question 2. राजस्थान का पहला वाहन स्क्रेपिंग सेंटर कौनसे जिले में खोला गया ?
- जयपुर
- जोधपुर
- अजमेर
- कोटा
Answer – जयपुर
Question 3. जयपुर के पावर लिफ्टर प्रीतम सिंह ने मानसरोवर में आयोजित राजस्थान स्पोर्ट्स लीग में कुल 495 किलो वजन लिफ्ट कर राजस्थान में कौनसा स्थान हासिल किया ?
- पहला
- चौथा
- आठवां
- पांचवां
Answer – पहला
Question 4. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है ?
- 28 जनवरी को
- 22 फरवरी को
- 27 जनवरी को
- 28 फरवरी को
Answer – 28 फरवरी को
Question 5. 24 फरवरी 2023 को राजस्थान आवासन मंडल का कौन सा स्थापना दिवस मनाया गया?
- 77 वां
- 54 वां
- 60 वां
- 72 वां
Answer – 54 वां
Question 6. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किस जिले में व्यास मेडिसिटी का लोकार्पण किया?
- भरतपुर
- धौलपुर
- जयपुर
- जोधपुर
Answer – जोधपुर
उपरोक्त पोस्ट में 1 March 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है । इसके अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है –
Important Links
Rajasthan Daily Current Affairs
Science More Important Topics you can click here
Hindi More Important Topics you can read here
Rajasthan GK More Important Topics click here