नमस्कार दोस्तों ! हम आपके लिए लेकर आये है , 10 November 2022 Current Affairs in Hindi.
इस पोस्ट में टॉप Question Current Affairs 10 November 2022 के दिए हुए है जिससे आपको कॉम्पिटिशन एग्जाम में सहायता मिलेगी | अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो Share करना, या कोई गलती हो तो आप कॉमेंट करके पुछ सकते हो |
10 नवंबर 2022 का करेंट अफेयर्स
- राज्य पर्यटन विभाग द्वारा 19 व 20 नवंबर को 2 वर्ष दो दिवसीय वार्षिक विश्व सूफी संगीत महोत्सव “जहां एक खुसरो“ का आयोजन अल्बर्ट हॉल जयपुर जिले में किया जाएगा ।
- फिल्म निर्माता, चित्रकार श्री मुजफ्फर अली और डिजाइनर श्री मीरा अली द्वारा तैयार संगीत महोत्सव में श्री जावेद अली, नूरा सिस्टर्स, सुश्री जसलीन कौर, श्री नियाजी जैसी प्रसिद्ध कलाकार प्रस्तुति देंगे ।
- राजस्थान की दंतकथा मुमल को एक स्टेज शो के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा ।
- हाल ही में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बूंदी का नामकरण डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम पर रखने की घोषणा हुई है ।
- राज्य मंत्रिमंडल ने मैसर्स वंडर सीमेंट लिमिटेड को जैसलमेर में सीमेंट प्लांट रेलवे साइडिंग की स्थापना के लिए कुल 400.5237 हेक्टेयर भूमि आवंटित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है ।
- पारेवार सोनू तथा लीला पारेवार गांव में 377.065 हेक्टेयर प्लांट और 23.45 हेक्टेयर भूमि रेलवे साइडिंग और सड़क के लिए आवंटित की है ।
- इस योजना में 4200 करोड निवेश प्रस्तावित है ।
- पणजी, गोवा में चल रही NTPC राष्ट्रीय जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में राजस्थान की प्रिया गुर्जर एवं यशवंत सिंह ने रजत पदक जीता है ।
Most Important Topics 10 November 2022
- माइस डिपार्टमेंट की ओर से नागौर, जैसलमेर और पाली जिले में खनिज लाइमस्टोन और SMS ग्रेड लाइमस्टोन के भंडारों का पता चला है इससे नीलामी के लिए 6 नए ब्लॉक तैयार हुए हैं ।
- राजस्थान में माइनिंग डिपॉजिट्स एक्सप्लोरेशन सैंपल्स के रासायनिक परीक्षण का कार्य तेजी से शुरू किया गया है ।
- राजस्थान को स्वच्छ भारत मिशन में उल्लेखनीय कार्य के लिए विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्राप्त हुए है ।
- राजस्थान देश में खुले में शौच से मुक्त ओडीएफ प्लस की उदयीमान श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर आठवें स्थान पर रहा है ।
- राष्ट्रीय फिल्म प्रतियोगिता में बूंदी जिले की ग्राम पंचायत रामनगर को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया ।
- राजस्थान को उत्तर क्षेत्र के राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की श्रेणी में दीवार लेखन (वॉल पेंटिंग) अभियान, ऑडियो प्लस, गोबर धन, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन, धूसर जल प्रबंधन, मलीय कीचड़ प्रबंधन में प्रथम पुरस्कार , और जैविक कचरा प्रबंधन में द्वितीय पुरस्कार मिला है ।
- केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय के द्वारा जवाहर कला केंद्र जयपुर में राष्ट्रीय पंच तत्व महोत्सव का आयोजन किया गया ।
10 November 2022 Current Affairs Important Question
Question 1. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बूंदी का नामकरण किसके नाम पर रखने की घोषणा हुई है ?
Answer – डॉ. भीमराव अंबेडकर
Question 2. पणजी गोवा में चल रही एनटीपीसी राष्ट्रीय जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में राजस्थान की प्रिया गुर्जर गुर्जर व यशवंत सिंह ने कौन सा पदक जीता है ?
Answer – रजत पदक
Question 3. मैंसर्स वंडर सीमेंट लिमिटेड को राजस्थान के किस जिले में सीमेंट प्लांट में रेलवे साइडिंग की स्थापना के लिए भूमि आवंटन करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है ?
Answer – जैसलमेर
Question 4. राज्य पर्यटन विभाग द्वारा 19 नवंबर को दो दिवसीय वार्षिक विश्व संगीत महोत्सव का आयोजन कहां किया जाएगा ?
Answer – जयपुर जिले में
Question 5. केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए हैं ?
Answer – 6 पुरस्कार
Question 6. हाल ही में केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय पंचतत्व महोत्सव का आयोजन कहां किया गया है ?
Answer – जवाहर कला केंद्र जयपुर
Question 7. माइंस डिपार्टमेंट की ओर से राजस्थान के किन जिलों में लाइमस्टोन के भंडारों का पता लगाया गया है ?
Answer – जैसलमेर, नागौर, पाली
Other Topic Important Links
Science More Important Topics you can click here
Hindi More Important Topics you can read here
Rajasthan GK More Important Topics click here