12 जून 2023 राजस्थान का करंट अफेयर्स
नमस्कार प्रिय पाठकों ! हम आपके लिए लेकर आये है – 12 June 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi. Bigtest.in आपको प्रोवाइड करवाता है Daily Rajasthan Current Affairs, जो कि हर दिन का अपडेटेड रहता है । हम तारीख से तारीख पर काम करते हैं अगर आपको हम 12 जून 2023 का करंट अफेयर दे रहे हैं तो हम आपसे उससे पहले दिन को होने वाले समसामयिक घटनाओं का विवरण ऑथेंटिक सोर्स से प्रोवाइड करवाते हैं । यह पोस्ट आपको राजस्थान में होने वाले कंपटीशन एग्जाम में सफलता पाने के लिए सहायता प्रदान करेगी।
इस पोस्ट में 12 June 2023 की राजस्थान समसामयिकी का विस्तृत विवरण दिया हुआ है, और इसके साथ Rajasthan Current Affairs Quiz भी दी हुई ही है । अगर आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, और आप Continue हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए Bigtest.in पर भी visit कर सकते हैं ।
राजस्थान समसामयिकी – 12 जून 2023
किशनलाल सुथार को कृषि मशीन नवाचार में लाइफटाइम उपलब्धि पुरस्कार से किया सम्मानित
- राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने बीकानेर के गांव दुलचासर के किसान किशनलाल सुथार को कृषि मशीन नवाचार में लाइफटाइम उपलब्धि पुरस्कार से सम्मानित किया।
- सुधार ने मूंगफली का दाना निकालने की मशीन बनाई।
हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर खेमचंद खत्री को सेंट्रल रीजनल एक्सपोर्ट एक्सीलेंट अवार्ड से किया सम्मानित
- लेदर एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जयपुर के हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर खेमचंद खत्री को सेंट्रल रीजनल एक्सपोर्ट एक्सीलेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
- राज्य सरकार की ओर से उद्योग रत्न अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है।
- खत्री राजस्थान से एकमात्र एक्सपोर्टर है जिन्हें अवार्ड प्रदान किया गया।
- खत्री को पिछले तीन साल से हाईएस्ट एक्सपोर्ट अवार्ड से नवाजा जा चुका है।
राजस्थान में 7 खेल अकादमियां की जाएंगी स्थापित
- खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश में अब 7 खेल अकादमियां स्थापित की जाएंगी।
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के 7 जिलों में खेल अकादमियों के लिए 14.25 करोड़ रुपए की वित्तीय मंजूरी दी है।
- सीकर के कोलिड़ा एवं बांसवाड़ा में फुटबॉल अकादमी
- बीकानेर में साइकलिंग अकादमी / भीलवाड़ा में कुश्ती अकादमी राजगढ़ (चूरू) में एथलेक्टिस अकादमी / बाड़मेर व सीकर में बास्केटबॉल अकादमी इन अकादमियों का निर्माण 2-2 करोड़ रुपए की लागत से होगा।
- साथ ही, डीडवाना (नागौर) में कबड्डी अकादमी का निर्माण 25 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा।
- इससे स्थानीय स्तर पर ही युवाओं को खेलों में भाग लेने के अवसर प्राप्त होंगे।
12 June 2023 Rajasthan Current Afairs MCQ
Question 1. हाल ही में राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने किस किसान को कृषि मशीन नवाचार में लाइफटाइम उपलब्धि पुरस्कार से सम्मानित किया है?
- सुरेंद्र अवाना
- हरि सिंह गोदारा
- किशन लाल सुथार
- मोहनलाल कुमार
Answer – किशन लाल सुथार
Question 2. हाल ही में सेंट्रल रीजनल एक्सपोर्ट एक्सीलेंट अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है?
- खेमचन्द खत्री
- हनीफ उस्ता
- मोहनलाल कुम्हार
- देवेंद्र कुमार आर्य
Answer – खेमचन्द खत्री
Question 3. हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के कितने जिलों में खेल अकादमी खोलने के लिए वित्तीय मंजूरी दी है?
- 5
- 7
- 9
- 11
Answer – 7
Question 4. स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से नई दिल्ली में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स प्रतियोगिता में जयपुर की शोभा शेखावत ने किस खेल में रजत पदक जीता है
- निशानेबाजी
- बैडमिंटन
- हैमर थ्रो
- मुक्केबाजी
Answer – निशानेबाजी
उपरोक्त पोस्ट में 12 June 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है । आज की इस पोस्ट में आप अध्यन करेंगे –
12 June 2023 rajasthan current affairs,12 June 2023 Daily Current Affairs,12 June 2023 Current Affairs today,Current Affairs today,Rajasthan Current affairs MCQ Quiz,current affairs 12 June 2023 in hindi,राजस्थान समसमायिकी 12 जून 2023,rahasthan current affairs quiz in hindi,12 जून 2023 राजस्थान का करंट अफेयर्स,rajasthan GK,राजस्थान समसामयिकी,राजस्थान का करंट अफेयर्स,राजस्थान का करंट अफेयर्स 2023,rajasthan Current affairs quiz today,today current gk quiz,Current Affairs in Hindi,Current Affairs rajasthan gk,Current gk rajasthan,Daily Current Affairs raj gk,Daily Current Affairs rajasthan,
12 June 2023 Daily Current Affairs,rajasthan Current Affairs in Hindi,rajasthan gk Daily Current Affairs,rj gk Current Affairs in Hindi,RAS rajasthan current affairs,rajasthan current affairs for RAS,
today rajasthan current affairs,rajasthan weekly current affairs 2023,today rajasthan news,rajasthan education news ,rajasthan current affairs question, rajasthan current affairs important question,
rajasthan govt. New schemes,RPSC gk, RPSC gk 2023, current affairs booster dose,rajasthan current affairs weekly,
इसके अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है –
Important Links
Rajasthan Daily Current Affairs
Science More Important Topics you can click here
Hindi More Important Topics you can read here
Rajasthan GK More Important Topics click here