नमस्कार दोस्तों ! हम आपके लिए लेकर आये है , 13 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi.
इस पोस्ट में 13 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi के Important Topics दिए हुए है जिससे आपको कॉम्पिटिशन एग्जाम में सहायता मिलेगी | अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो Share करना, या कोई गलती हो तो आप कॉमेंट करके पुछ सकते हो |
13 दिसंबर 2022 राजस्थान का करंट अफेयर्स
बीकानेर में अमृता हाट मेले का आयोजन
- राज्य सरकार के महिला अधिकारिता विभाग और स्थानीय प्रशासन ने बीकानेर क्षेत्र में ग्रामीण महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए “अमृता हाट मेले“ का आयोजन किया है ।
- अमृता हाट मेले में महिला समूहों द्वारा तैयार उत्पादों की बिक्री की जा रही है ।
- बीकानेर के अमृता हाट मेले में अब तक 26 लाख रुपए से अधिक राशि के उत्पाद बेचे जा चुके हैं ।
- जिला कलेक्टर श्री भगवती प्रसाद कलाल के अनुसार इस सात दिवसीय संभाग स्तरीय अमृता हाट मेले में पहली बार 170 स्टाल लगाए गए जो राजस्थान के हिसाब से कीर्तिमान है ।
- अमृता हाट मेले में खिलौने, बेडशीट, हाथ से निर्मित समान, साबुन, जूते, चप्पल, पेंटिंग, रेडीमेड कपड़े, खेस, चद्दर, शहद, पापड़ बड़ी, पंजाबी सूट, मसाले, लाख की चूड़ियां, कशीदाकारी कपड़े, मनिहारी का सामान, पूजा थाली, बंदरवाल नागौरी मेथी, मिट्टी एवं टेराकोटा के बर्तन, साड़ियां, कपड़े एवं चद्दर के बैग एवं अन्य सामान उपलब्ध है ।
इंटरनेशनल ब्रिज चैंपियनशिप में बिंदिया व गोपीका ने जीता “अशोक रुइया विमेन पेयर अवार्ड“
- बिंदिया नायडू और गोपीका टंडन की जोड़ी ने सोमवार को सवाई मानसिंह इन्डोर स्टेडियम में संपन्न “इंटरनेशनल ब्रिज चैंपियनशिप“ की आखिरी स्पर्धा “अशोक रुइया विमेन पेयर इवेंट“ का खिताब जीत लिया ।
बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के लिए स्पेशल ओलंपिक गेम्स का आयोजन
- बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के लिए अपेक्स यूनिवर्सिटी और स्पेशल ओलंपिक भारत, राजस्थान की ओर से सीतापुरा स्थित अपेक्स कैंपस में स्टेट लेवल स्पोर्ट्स एंड गेम्स का आयोजन किया गया । जिसमें 300 बच्चों ने हिस्सा लिया ।
- इसका उद्घाटन राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुधीर भंडारी, डिसेबिलिटी कमिश्नर उमाशंकर शर्मा एवं अपेक्स यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ. रवि जुनीवाल ने किया ।
राजस्थान में बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के नवीन भवन का शिलान्यास
- राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर के झालामंड परिसर में बार काउंसिल ऑफ राजस्थान की नवीन भवन का शिलान्यास किया गया।
- इस भवन का शिलान्यास राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पंकज मित्तल द्वारा किया गया।
- यह समारोह सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश दिनेश माहेश्वरी के सानिध्य में आयोजित हुआ।
- बार काउंसिल के डिजिटलीकरण फेज प्रथम का शुभारंभ यहीं से हुआ है।
- बार काउंसिल ऑफ राजस्थान देश का पहला डिजिटलीकरण ऑफिस बन गया है।
- नोट – बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने गोवा में इंटरनेशनल विधि विश्वविद्यालय की शुरुआत की है।
- मुरलीपुरा, जयपुर में पीस प्लेस ओम शांति मेडिटेशन सेंटर का उद्घाटन राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया।
तीन दिवसीय राष्ट्रीय तकनीक महोत्सव “थार 2023″ 24 फरवरी से
- राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा की ओर से 24 फरवरी 2023 से तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय तकनीकी महोत्सव “थार-2023” का आयोजन किया जाएगा।
- राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा के कुलपति प्रो.एस.के सिंह है।
- थार-23 महोत्सव विद्यार्थियों और स्टार्टअप्स को विश्वस्तरीय मंच प्रदान करेगा।
13 December 2022 Current Affairs Important Question Answer
Question 1. बीकानेर में महिलाओं के स्वयं य सहायता समूह के लिए कौन से मेले का आयोजन किया गया ?
Answer – अमृता हाट मेला
Question 2. बीकानेर के अमृता हाट मेले में अब तक कितनी राशि के उत्पाद बेचे जा चुके हैं ?
Answer – 26 लाख रुपए से अधिक राशि के
Question 3. इंटरनेशनल ब्रिज चैंपियनशिप में अशोक रुइया विमेन पेयर अवार्ड किसने जीता ?
Answer – बिंदिया नायडू और गोपीका टंडन की जोड़ी ने
Question 4. बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के लिए स्पेशल ओलंपिक गेम्स के आयोजन में कितने बच्चों ने भाग लिया ?
Answer – 300 बच्चों ने
Question 5. बार काउंसिल ऑफ राजस्थान की नवीन भवन का शिलान्यास कंहा किया गया ?
Answer – राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर के झालामंड परिसर में
Question 6 . बार काउंसिल ऑफ राजस्थान की नवीन भवन का शिलान्यास किसके द्वारा किया गया ?
Answer – राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पंकज मित्तल द्वारा
Question 7. बार काउंसिल ऑफ राजस्थान देश का पहला कौनसा ऑफिस बन गया है ?
Answer – डिजिटलीकरण ऑफिस
Question 8. राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा की ओर से 24 फरवरी 2023 से तीन दिवसीय कौन से तकनीकी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा ?
Answer – राष्ट्रीय स्तरीय तकनीकी महोत्सव “थार-2023” का आयोजन
उपरोक्त पोस्ट में 13 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है –
Important Links
Rajasthan Daily Current Affairs
Science More Important Topics you can click here
Hindi More Important Topics you can read here