नमस्कार दोस्तों ! हम आपके लिए लेकर आये है , 14 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi.
इस पोस्ट में 14 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi के Important Topics दिए हुए है जिससे आपको कॉम्पिटिशन एग्जाम में सहायता मिलेगी | अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो Share करना, या कोई गलती हो तो आप कॉमेंट करके पुछ सकते हो |
“परिश्रम करने से ही कार्य सिद्ध होते हैं,
केवल इच्छा करने से नहीं“
14 दिसंबर 2022 राजस्थान का करंट अफेयर्स
गोवा में नेशनल बॉडी बिल्डर प्रतियोगिता में नीरज ने जीते मेडल
- जयपुर के नीरज अदलखा ने गोवा में नेशनल नेचुरल बॉडी बिल्डर प्रतियोगिता आई कॉम्पैट नेचुरल इंडिया में 2 मेडल जीते हैं ।
- प्रतियोगिता में देश–विदेश के 820 एथलीटों ने भाग लिया ।
- नीरज ने मेन्स फिजिक क्लासिक केटेगरी और मेन्स फिजिक केटेगरी में ब्रॉन्ज जीता ।
हिलेरी क्लिंटन जंतर मंतर में विजिट की
- हिलेरी क्लिंटन में जंतर मंतर डॉक्यूमेंट्री देखी और 12 राशियों की गणना समझी ।
- इससे पहले हिलेरी क्लिंटन ने 2018 में जयपुर आने के दौरान जंतर मंतर देखा था ।
- हिलेरी क्लिंटन अमेरिका के 42 वें राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी है ।
रिफ पैनोरमा 2023 की पहली सूची में 22 फिल्मों का चयन
- राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) का नौवां संस्करण 1 से 5 फरवरी 2023 तक आयोजित किया जाएगा ।
- रीफ 2023 का उद्घाटन समारोह 1 फरवरी को जयपुर में आईनॉक्स, क्रिस्टल पाम, सी स्कीम जयपुर में आयोजित होगा |
- रिफ पैनोरमा 2023 की थीम “स्पोर्ट्स इन सिनेमा“ होगी।
- रिफ पैनोरमा 2023 से चयनित 22 फिल्मों में से 9 फिल्में फीचर फिल्म श्रेणी एवं 13 फिल्में नॉन फीचर फिल्म श्रेणी में चयनित की गई ।
26 जनवरी 2023 से शुरू हो रहे सात शहरी ओलंपिक खेल
- 26 जनवरी 2023 से शुरू हो रहे ओलंपिक खेलों में 7 शहरी ओलंपिक खेल शामिल होंगे ।
- शहरी ओलंपिक खेलों के नाम –
- फुटबॉल (केवल लड़कों के लिए )
- खो खो (केवल लड़कियों के लिए)
- टेनिस बॉल क्रिकेट
- बास्केटबॉल
- वॉलीबॉल
- कबड्डी
- एथलेटिक्स (100, 200 से 400 मीटर की दौड़)
- नोट – राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 29 अगस्त से 19 अक्टूबर 2022 तक चले थे ।
दिव्यांगजनों के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा ऐप की शुरुआत
- दिव्यांगजनों को निर्वाचन प्रक्रिया से जोड़ने के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा PWD 2.0 ऐप की शुरुआत की गई ।
राजस्थान सरकार द्वारा बाल श्रम पर प्रभावी रोकथाम के लिए “उच्च अधिकार प्राप्त समिति” गठन
- राजस्थान में बाल श्रम व बच्चों के दुर्व्यवहार पर प्रभावी रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने एक उच्च अधिकार प्राप्त समिति का गठन किया है ।
- इस गठन में चार व्यक्ति विषय विशेषज्ञ सदस्य के रूप में मनोनीत किए गए ।
- बाल अधिकार मंत्री समिति के अध्यक्ष होंगे ।
- श्रम व नियोजन मंत्री तथा जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री सह अध्यक्ष होंगे।
राजस्थान सरकार यूनिसेफ के पार्टनरशिप प्रोग्राम की वार्षिक समीक्षा 2022
- राज्य सरकार और संयुक्त राष्ट्र के संगठन यूनिसेफ के सहयोग से बच्चों के विकास एवं अधिकारों के लिए क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुआ है ।
- राजस्थान में यूनिसेफ के सहयोग से टीकाकरण अभियान में बाड़मेर जिले में 92% लक्ष्य की प्राप्ति की है ।
- राजस्थान के सिरोही, डूंगरपुर, उदयपुर और बाड़मेर जिलों में महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ मिलकर पूर्व प्राथमिक शिक्षा पर कार्य हो रहा है ।
- वार्षिक समीक्षा 2022 की बैठक में चिकित्सा स्वास्थ्य के क्षेत्र में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों जैसे पोषण और वाश कार्यक्रम की वर्ष 2018 से 2022 तक की प्रगति की समीक्षा हुई ।
जयपुर की नेहा की बनाई फिल्म “गेम” अवार्ड लिस्ट में शामिल
- जयपुर की नेहा श्रीवास्तव की लिखित व निर्देशित फिल्म “गेम“ को लॉस एंजिलिस में इंडिपेंडेंट शॉट्स अवार्ड में फाइनललिस्ट चुना गया है।
- उनकी स्क्रिप्ट “फेयरी ड्रेस” को हायूस्टन अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में प्लेटिनम रेमी अवार्ड मिल चुका है ।
14 December 2022 Current Affairs Important Question Answer
Question 1. गोवा में नेशनल नेचुरल बॉडी बिल्डर प्रतियोगिता आई कॉम्पैट नेचुरल इंडिया में किसने 2 मेडल जीते हैं ?
Answer – जयपुर के नीरज अदलखा ने
Question 2. अमेरिका के 42 वें राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी कौन है ?
Answer – हिलेरी क्लिंटन
Question 3. राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) का नौवां संस्करण कब आयोजित किया जाएगा ?
Answer – 1 से 5 फरवरी 2023 तक
Question 4. रिफ पैनोरमा 2023 की पहली सूची में कितनी फिल्मों का चयन हुआ है ?
Answer – 22 फिल्मों का
Question 5. ओलंपिक खेलों में 7 शहरी ओलंपिक खेल कब से शुरू होंगे ?
Answer – 26 जनवरी 2023 से
Question 6. दिव्यांगजनों को निर्वाचन प्रक्रिया से जोड़ने के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा कौनसे ऐप की शुरुआत की गई ?
Answer – PWD 2.0 ऐप
Question 7. राजस्थान सरकार द्वारा बाल श्रम पर प्रभावी रोकथाम के लिए कौनसी समिति का गठन किया गया ?
Answer – उच्च अधिकार प्राप्त समिति
उपरोक्त पोस्ट में 14 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है –
Important Links
Rajasthan Daily Current Affairs
Science More Important Topics you can click here
Hindi More Important Topics you can read here