2 अप्रैल 2023 राजस्थान का करंट अफेयर्स
नमस्कार प्रिय पाठकों ! हम आपके लिए लेकर आये है – 2 April 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi. Bigtest.in आपको प्रोवाइड करवाता है Daily Rajasthan Current Affairs, जो कि हर दिन का अपडेटेड रहता है । हम तारीख से तारीख पर काम करते हैं अगर आपको हम 2 अप्रैल 2023 का करंट अफेयर दे रहे हैं तो हम आपसे उससे पहले दिन को होने वाले समसामयिक घटनाओं का विवरण ऑथेंटिक सोर्स से प्रोवाइड करवाते हैं । यह पोस्ट आपको राजस्थान में होने वाले कंपटीशन एग्जाम में सफलता पाने के लिए सहायता प्रदान करेगी।
इस पोस्ट में 2 April 2023 की राजस्थान समसामयिकी का विस्तृत विवरण दिया हुआ है, और इसके साथ Rajasthan Current Affairs Quiz भी दी हुई ही है । अगर आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, और आप Continue हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए Bigtest.in पर भी visit कर सकते हैं ।
1 April 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi
राजस्थान समसामयिकी – 2 अप्रैल 2023
मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर योजना लागू 1अप्रैल से लागू
- मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के वंचित परिवारों के लिए ‘मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर योजना‘ की बजट 2023-24 घोषणा के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।
- इस योजना के जरिए राजस्थान के बीपीएल एवं उज्ज्वला योजना में शामिल परिवारों को अब 500 रुपये में रसोई गैस सिलेण्डर मिलेगा।
- इससे राज्य के 73 लाख से अधिक परिवार लाभान्वित होंगे।
- योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को 1 अप्रैल से सस्ती दर पर प्रतिमाह एक सिलेण्डर मिल सकेगा।
- राज्य सरकार उज्ज्वला योजना के कनेक्शनधारी परिवारों को प्रति गैस सिलेण्डर 410 रुपये की सब्सिडी देगी।
- बीपीएल परिवारों के लिए प्रति सिलेण्डर सब्सिडी 610 रुपये होगी।
- श्री अशोक गहलोत ने इसके लिए कुल 750 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
- लाभार्थी के जनआधार से जुड़े खाते में सब्सिडी की राशि हस्तान्तरित की जाएगी।
जल जीवन मिशन 31 मार्च को राजस्थान में सबसे अधिक 27,470 जल कनेक्शन
- राजस्थान ने वित्त वर्ष 2022-23 के अंतिम दिन जल जीवन मिशन में एक दिन के अभी तक के सबसे अधिक अधिक जल कनेक्शन 31 मार्च को कुल 27,470 कनेक्शन किए गए।
- इससे पहले 26 मार्च को 16,742 जल कनेक्शन किए गए थे।
- वर्ष 2022-23 में मिशन के तहत 14,13,679 कनेक्शन किए गए।
- प्रतिदिन जल कनेक्शन के हिसाब से राजस्थान देश में तीसरे स्थान पर रहा।
- कुल जल कनेक्शन के आधार पर राजस्थान देश में 12 वें स्थान पर है।
- जल जीवन मिशन के तहत व्यय करने में राजस्थान का देश में चौथा स्थान पर है।
जल जीवन मिशन के तय लक्ष्यों को हासिल करने वाले टॉप 5 जिले
1.झालावाड़ 76%
2. भीलवाड़ा ने 71%
3. कोटा ने 69%
4. चित्तौड़गढ़ ने 66%
5. उदयपुर ने 66%
राणा प्रताप सागर बांध ने 41 करोड़ यूनिट बनाई बिजली
- वित्तीय वर्ष 2022- 23 के दौरान राणा प्रताप सागर पर बिजलीघर ने 40.94 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन कर राज्य को सबसे स्वच्छ, सस्ती बिजली प्रदान की।
- पन बिजलीघर से बिजली बनाने की लागत करीब 15 पैसे प्रति यूनिट रही।
- राणा प्रताप सागर बिजलीघर वर्ष 2019 की बाढ़ विभीषिका में पूर्णत डूबने के बाद पहली इकाई को दिसंबर 2021 में प्रारंभ किया गया था।
2 April 2023 Rajasthan Current Afairs MCQ
Question 1. मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर योजना में राज्य सरकार उज्ज्वला योजना के कनेक्शनधारी परिवारों को प्रति गैस सिलेण्डर कितने रुपये की सब्सिडी देगी?
- 410 रुपये
- 500 रुपये
- 610 रुपये
- 490 रुपये
Answer – 410 रुपये
Question 2. मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर योजना में राज्य सरकार बीपीएल परिवारों के लिए प्रति सिलेण्डर सब्सिडी कितने रुपये देय होगी?
- 410 रुपये
- 500 रुपये
- 610 रुपये
- 490 रुपये
Answer – 610 रुपये
Question 3. राजस्थान ने वित्त वर्ष 2022-23 के अंतिम दिन जल जीवन मिशन में एक दिन के अभी तक के सबसे अधिक अधिक जल कनेक्शन 31 मार्च को कुल कितने कनेक्शन किए गए ?
- 27,470
- 16,742
- 14270
- 54216
Answer – 27,470
Question 4. वित्तीय वर्ष 2022- 23 के दौरान राणा प्रताप सागर पनबिजलीघर ने कुल कितने यूनिट बिजली का उत्पादन किया?
- 40.94 करोड़
- 40.94 लाख
- 14 करोड़
- 14.94 लाख
Answer – 40.94 करोड़
Question 5. मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना की शुरुआत कब हुई ?
- 31 मार्च 2023
- 1 अप्रैल 2023
- 1 फरवरी 2023
- 26 जनवरी 2023
Answer – 1 अप्रैल 2023
उपरोक्त पोस्ट में 2 April 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है । इसके अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है –
Important Links
Rajasthan Daily Current Affairs
Science More Important Topics you can click here
Hindi More Important Topics you can read here
Rajasthan GK More Important Topics click here