नमस्कार दोस्तों ! हम आपके लिए लेकर आये है , 21 November 2022 Current Affairs in Hindi.
इस पोस्ट में टॉप Question Current Affairs 21 November 2022 के दिए हुए है जिससे आपको कॉम्पिटिशन एग्जाम में सहायता मिलेगी | अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो Share करना, या कोई गलती हो तो आप कॉमेंट करके पुछ सकते हो |
21 नवंबर 2022 का करेंट अफेयर्स
राष्ट्रीय स्वच्छता विद्यालय पुरस्कार
- राष्ट्रीय स्वच्छता विद्यालय पुरस्कार 2021 -22 में राजस्थान के 2 विद्यालय राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हुए ।
- इस पुरस्कार में 21 स्कूल ग्रामीण क्षेत्रों से और 18 स्कूल शहरी क्षेत्रों से है जबकि 28 सरकारी और 11 निजी स्कूल है ।
- स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल पनवाड़ा, टोंक व राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुर, भीलवाड़ा यह दोनों स्कूल राष्ट्रीय स्वच्छता विद्यालय पुरस्कार 2021 – 22 में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हुए ।
राजस्थान राज्य गाड़िया लोहार कल्याण बोर्ड
- राजस्थान राज्य गाड़िया लोहार कल्याण बोर्ड को 19 नवंबर 2022 को मंजूरी मिली ।
- इस कल्याण बोर्ड में कुल 7 सदस्य हैं । (एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष और 5 सदस्य)
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के लिए राजस्थान राज्य गाड़िया लोहार कल्याण बोर्ड का गठन किया ।
डॉ भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय परिसर का शिलान्यास
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय परिसर का दहमी कलां जयपुर में शिलान्यास किया।
राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम
- RKSMBK ऐप का पूरा नाम – राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रयोग द्वारा 1. 35 करोड 80 सीट के परिणाम प्राप्त में शिक्षा विभाग ने विश्व कीर्तिमान बनाया है ।
- शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की प्रतिनिधि द्वारा कीर्तिमान का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।
- RKSMBK ऐप को 5 सितंबर 2022 को लांच किया गया था ।
स्वस्थ गंगानगर मिशन
- श्रीगंगानगर जिला प्रशासन द्वारा बच्चों की सेहत सुधारने के लिए “स्वस्थ गंगानगर मिशन“ की शुरुआत की है ।
- स्वस्थ गंगानगर मिशन के तहत जिले के बच्चों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी और आवश्यक होने पर उपचार भी किया जाएगा ।
- यह मिशन स्वास्थ्य शिक्षा और महिला बाल विकास विभाग के सहयोग से जिले भर में संचालित किया जा रहा है ।
- स्वस्थ गंगानगर मिशन की शुरुआत बाल दिवस पर 14 नवंबर 2022 को की गई ।
राज्य स्तरीय महिला सशक्तिकरण शिविर
- 19 नवंबर से तीन दिवसीय राज्य स्तरीय महिला सशक्तिकरण शिविर तिंवरी पंचायत समिति जोधपुर से शुरू हुआ है ।
- इस शिविर का उद्देश्य शांति सौहार्द और सर्वधर्म समभाव के साथ लोक कल्याण के उद्देश्य से महात्मा गांधी की जीवन दर्शन को जन–जन तक पहुंचाना है ।
त्रि स्तरीय जन सुनवाई दिवस
- राज्य सरकार द्वारा त्रि स्तरीय जन सुनवाई हेतु गुरुवार दिवस तय किया है ।
- ग्राम पंचायत त्रि स्तरीय जनसुनवाई माह के प्रथम गुरुवार को पंचायत , ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केंद्र में होंगी।
मादक पदार्थों की तस्करी
- राजस्थान में बीकानेर जिला प्रशासन द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ ऑपरेशन चक्रव्यू चलाया जा रहा है ।
21 November 2022 Current Affairs Important Question
Question 1. राष्ट्रीय स्वच्छता विद्यालय पुरस्कार 2021-22 से राजस्थान के कितने विद्यालय राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हुए ?
Answer – दो
Question 2. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा राजस्थान राज्य गाड़िया लोहार कल्याण बोर्ड को मंजूरी कब मिली ?
Answer – 19 नवंबर 2022 को
Question 3. अशोक गहलोत ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विधी विश्वविद्यालय परिसर का शिलान्यास कहां किया ?
Answer – दहमी कलां जयपुर में
Question 4. RKSMBK ऐप को कब लांच किया गया था ?
Answer – 5 सितंबर 2022 को
Question 5. RKSMBK ऐप का पूरा नाम क्या है ?
Answer – राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम
Question 6. श्रीगंगानगर जिला प्रशासन द्वारा बच्चों की सेहत सुधारने के लिए किस मिशन की शुरुआत की है ?
Answer – स्वस्थ गंगानगर मिशन
Question 7. स्वस्थ गंगानगर मिशन की शुरुआत कब की गई ?
Answer – बाल दिवस पर 14 नवंबर 2022 को
Question 8. 19 नवंबर से तीन दिवसीय राज्य स्तरीय महिला सशक्तिकरण शिविर कहां शुरू हुआ ?
Answer – तिंवरी पंचायत समिति जोधपुर
Question 9. राज्य सरकार द्वारा त्रिस्तरीय जन सुनवाई हेतु कौन सा दिवस तय किया है ?
Answer – गुरुवार
Question 10. राजस्थान में किस जिला प्रशासन द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ ऑपरेशन चक्रव्यू चलाया जा रहा है ?
Answer – बीकानेर जिला प्रशासन द्वारा
उपरोक्त पोस्ट में 21 November 2022 Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त अगर आप Other Topics का अध्यन करना चाहे तो आप हमारी वेबसाइट पर कर सकते है | कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है |
Other Topic Important Links
Science More Important Topics you can click here
Hindi More Important Topics you can read here
Rajasthan GK More Important Topics click here