22 जुलाई 2023 राजस्थान का करंट अफेयर्स
नमस्कार प्रिय पाठकों ! हम आपके लिए लेकर आये है – 22 July 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi. Bigtest.in आपको प्रोवाइड करवाता है Daily Rajasthan Current Affairs, जो कि हर दिन का अपडेटेड रहता है । हम तारीख से तारीख पर काम करते हैं अगर आपको हम 22 जुलाई 2023 का करंट अफेयर दे रहे हैं तो हम आपसे उससे पहले दिन को होने वाले समसामयिक घटनाओं का विवरण ऑथेंटिक सोर्स से प्रोवाइड करवाते हैं । यह पोस्ट आपको राजस्थान में होने वाले कंपटीशन एग्जाम में सफलता पाने के लिए सहायता प्रदान करेगी।
इस पोस्ट में 22 July 2023 की राजस्थान समसामयिकी का विस्तृत विवरण दिया हुआ है, और इसके साथ Rajasthan Current Affairs Quiz भी दी हुई ही है । अगर आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, और आप Continue हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए Bigtest.in पर भी visit कर सकते हैं ।
राजस्थान समसामयिकी – 22 जुलाई 2023
राजस्थान न्यूनतम आय गारंटी विधेयक 2023 पारित में राजस्थान प्रथम स्थान पर
- राजस्थान न्यूनतम आय गारंटी विधेयक 2023 को देश से राज्य में लोगों को अतिरिक्त आय सहायता प्रदान करना।
- इस विधेयक का उद्देश्य नागरिकों को मुद्रास्फीति से निपटने और उनकी वित्तीय स्थिरता में सुधार करने में मदद करना है
- विधेयक में तीन व्यापक श्रेणियां हैं-
1. न्यूनतम गारंटीकृत आय का अधिकार-
- यह विधेयक प्रत्येक वयस्क नागरिक को वर्ष में 125 दिन न्यूनतम आय की गारंटी देता है।
- शहरी क्षेत्रों में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना और ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा योजना के माध्यम से न्यूनतम आय प्राप्त होगी।
2. गारंटीकृत रोजगार का अधिकार-
- शहरी और ग्रामीण रोजगार योजना में कार्य पूर्ण होने के बाद सरकार साप्ताहिक पाक्षिक रूप से न्यूनतम मजदूरी का भुगतान करेगी।
3. गारंटीकृत सामाजिक सुरक्षा पेंशन का अधिकार-
- वृद्धावस्था, विशेष रूप से विकलांग, विधवा और एकल महिलाओं जैसी श्रेणियों के अंतर्गत आने वाले लोगों को पेंशन मिले।
- वित्तीय वर्ष 2024-25 से पेंशन में 2 किस्तों में 15% की वार्षिक वृद्धि की जाएगी।
ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा को किया पद से बर्खास्त
- सैनिक कल्याण (आईसी) होम गार्ड और नागरिक सुरक्षा (आईसी) पंचायती राज और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा को पद से बर्खास्त कर दिया गया है।
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सिफारिश को राज्यपाल कलराज मिश्र ने मंजूर कर लिया।
- राजेंद्र सिंह गुढ़ा राजस्थान सरकार में मंत्री – नवंबर 2021 से 21 जुलाई 2023 रहे।
- उदयपुरवाटी, झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र से राजस्थान विधान सभा के सदस्य हैं।
कथाकार मनीषा कुलश्रेष्ठ व सामाजिक कार्यकर्ता हिन्दू सिंह सोढ़ा सूर्यनगर शिखर सम्मान से सम्मानित
- साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थान की ओर से साहित्यकारों को सम्मानित किया जाएगा।
- सूर्यनगर शिखर सम्मान-कथाकार मनीषा कुलश्रेष्ठ व सामाजिक कार्यकर्ता हिन्दू सिंह सोढ़ा को दिया जाएगा।
- नन्द चतुर्वेदी कविता सम्मान – विनोद पदरज
- पंडित चन्द्रधर शर्मा गुलेटरी कथा सम्मान – डॉ. प्रबोध कुमार गोविल
- रघुनंदन त्रिवेदी कथा सम्मान – प्रिति गुप्ता
- सत्यप्रकाश जोशी कविता सम्मान- डॉ. मंगत बादल सांवर दया कथा सम्मान- जितेन्द्र सोनी
- चैन सिंह परिहार साहित्य सम्मान – डॉ. ओम भाटिया
- अगरचंद नाहटा लिप्यांतरण सम्मान – देवी प्रसाद बागड़ोदिया
- डॉ. नारायणसिंह भाटी अनुवाद सम्मान – डॉ घनश्याम नाथ कच्छावा
- मख्मूर सईदी साहित्य सम्मान – डॉ. सरवत खान को
- पत्रकारिता सम्मान – हरीश बी. शर्मा को
- जयप्रकाश भारती साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान – भैरूलाल गर्ग
- पारस अरोड़ा साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान- रामस्वरूप किसान
- गोवर्द्धन हेड़ाऊ रचनात्मक पत्रकारिता सम्मान- गुलाब बत्रा को
- चंद्रशेखर अरोड़ा सम्मान – सैयद मुनव्वर अली को
जोधपुर में खुलेगा मारवाड़ चिकित्सा विश्वविद्यालय
- जोधपुर में मारवाड़ चिकित्सा विश्वविद्यालय खुलने से पश्चिमी राजस्थान के मरीजों को अपने निकट ही बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
- इस विश्वविद्यालय को खोलने के लिए 500 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति भी जारी कर दी गई है।
- नोट- राजस्थान सरकार तीन जिलों, जालोर, प्रतापगढ़ और राजसमंद में अपने वित्तीय संसाधनों से मेडिकल कॉलेज खोल रही है।
- पिछले 4 वर्षों में 16 मेडिकल कॉलेज शुरू किए गए हैं।
- दौसा, बूंदी, करौली, अलवर और हनुमानगढ़ में 2023 मेडिकल कॉलेज शुरू हो जाएंगे।
राजस्थान मृत शरीर का सम्मान विधेयक-2023 पारित
- 20 जुलाई 2023 को राजस्थान मृत शरीर का सम्मान विधेयक-2023 में शव रखकर प्रदर्शन करके गैरवाजिव मांग मनवाने की बढ़ती प्रवृत्ति पर रोक लगाई जाएगी।
- इस तरह के प्रदर्शन में शामिल होने वालों को 6 माह से 5 साल तक सजा का प्रावधान किया गया है।
- संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि शव रखकर धरना-प्रदर्शन की वर्ष 2014 से 2018 तक 82 एवं वर्ष 2019 से अब तक 306 घटनाएं हुई।
- परिजन द्वारा शव नहीं लेने पर एक वर्ष, परिजन द्वारा शव रखकर धरना-प्रदर्शन करने पर 2 वर्ष की सजा व जुर्माना ।
- परिजन से इतर अन्य व्यक्ति द्वारा शव को विरोध के लिए इस्तेमाल करने पर 6 माह से 5 वर्ष तक की सजा एवं जुर्माना।
- विशेष परिस्थितियों में बढ़ाई भी जा सकेगी।
- कार्यपालक मजिस्ट्रेट मृतक का अंतिम संस्कार 24 घंटे में करा सकेगा।
- यह अवधि परिजन द्वारा अंतिम संस्कार नहीं करने पर लोक प्राधिकारी अंतिम संस्कार कर सकेगा।
राजस्थान का दूसरा पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय जोबनेर, जयपुर
- कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचन्द कटारिया ने विधान सभा में राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (जोबनेर), जयपुर विधेयक 2023′ बिल के उद्देश्यों पर चर्चा
- राजस्थान देश का ऐसा पहला राज्य होगा जहां दो पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय की होंगे।
- बीकानेर में स्थित पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के अधिकार क्षेत्र में 16 और जोबनेर में स्थापित होने वाले नए विश्वविद्यालय क्षेत्र में 17 जिले होंगे।
- पशुधन को बचाने एवं पशु चिकित्सा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए जोबनेर में राज्य का दूसरा पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय खोला जा रहा है।
परीक्षा भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम के संशोधन विधेयक, 2023 पारित
- राजस्थान सरकार ने सार्वजनिक भर्ती परीक्षाओं में पेपरलीक, नकल और अनुचित साधनों के उपयोग पर रोकथाम के लिए ऐसा करने वाले संगठित अपराधियों पर कठोरतम कार्रवाई के संकल्प को दोहराया है।
- राज्य विधान सभा में 21 जुलाई 2023 को वर्तमान कानून को अधिक सख्त बनाने के लिए राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय (संशोधन) विधेयक, 2023 पारित किया गया।
- प्रस्तावित संशोधन के अनुसार, भर्ती परीक्षाओं में पेपरलीक षडयंत्र अथवा अनुचित साधनों में लिप्त व्यक्ति अथवा गिरोह के सदस्यों को न्यूनतम 10 वर्ष से आजीवन कारावास सजा की।
- वर्तमान कानून में इस अपराध के लिए न्यूनतम 5 वर्ष से 10 वर्ष तक के कारावास का प्रावधान है।
- ऐसे अपराधियों के लिए जुर्माना राशि के लिए न्यूनतम 10 लाख रुपये से 10 करोड़ रुपये तक के दंड का प्रावधान है।
- राजस्थान में इस अपराध को संज्ञेय और गैर-जमानती बनाया गया है।
22 July 2023 Rajasthan Current Afairs MCQ
Question 1. राजस्थान के ग्रामीण विकास राज्य मंत्री जिन्हें पद से बर्खास्त कर दिया गया है?
- राजेंद्र सिंह गुढा
- गोविंद सिंह डोटासरा
- भजन लाल जाटव
- रमेश चंद मीणा
Answer – राजेंद्र सिंह गुढा
Question 2. कथा साहित्य एवं सांस्कृतिक संस्थान, जोधपुर के द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए सूर्यनगर शिखर सम्मान किसे दिया जाएगा?
- मनीषा कुलश्रेष्ठ, हिंदू सिंह सोढा
- जितेन्द्र सोनी, डॉ. घनश्याम नाथ कच्छावा
- रामस्वरूप किसान, सैयद मुनव्वर अली
- डॉ. मंगत बादल, प्रति गुप्ता
Answer – मनीषा कुलश्रेष्ठ, हिंदू सिंह सोढा
Question 3. 21 जुलाई 2023 को मारवाड़ चिकित्सा विश्वविद्यालय विधेयक-2023 विधान सभा में पारित किया गया इसके तहत मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी कहां स्थापित की जाएगी?
- जयपुर
- जोधपुर
- बीकानेर
- जैसलमेर
Answer – जोधपुर
Question 4. राजस्थान मृत शरीर का सम्मान विधेयक-2023, 20 जुलाई 2023 को पारित किया गया, इसमें सजा का प्रावधान किया गया?
- न्यूनतम 6 माह से आजीवन सजा
- न्यूनतम 6 माह से 5 वर्ष आजीवन सजा
- न्यूनतम 5 वर्ष से आजीवन सजा
- 10 वर्ष की सजा
Answer – न्यूनतम 6 माह से 5 वर्ष आजीवन सजा
Question 5. राजस्थान में बीकानेर के बाद किस जिले में, पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय स्थापित किया जा रहा है?
- राजपुरा, कोटा
- जोबनेर, जयपुर
- जामडोली, जयपुर
- बोरावास, जोधपुर
Answer – जोबनेर, जयपुर
Question 6. राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय (संशोधन) विधेयक, 2023 21 जुलाई 2023 को पारित किया गया, इसमें सजा का प्रावधान किया गया?
- न्यूनतम 10 वर्ष से आजीवन कारावास
- न्यूनतम 5 वर्ष से 10 वर्ष का कारावास
- न्यूनतम 5 वर्ष से आजीवन कारावास
- मृत्युदंड
Answer – न्यूनतम 10 वर्ष से आजीवन कारावास
Question 7. राजस्थान न्यूनतम आय गारंटी विधेयक 2023, 20 जुलाई 2023 को पारित किया गया, विधेयक में श्रेणियां रखी गई है?
- न्यूनतम गारंटीकृत आय का अधिकार
- गारंटीकृत रोजगार का अधिकार
- गारंटीकृत सामाजिक सुरक्षा पेंशन का अधिकार
- उपर्युक्त सभी
Answer – उपर्युक्त सभी
उपरोक्त पोस्ट में 22 July 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है ।
आज की इस पोस्ट में आप अध्यन करेंगे –
Stay up-to-date with the latest news from Rajasthan on 22 July 2023. This page covers the latest updates on politics, economy, sports, and more.
22 July 2023 rajasthan current affairs,22 July 2023 Daily Current Affairs,22 July 2023 Current Affairs today,Current Affairs today,Rajasthan Current affairs MCQ Quiz,current affairs 22 July 2023 in hindi,राजस्थान समसमायिकी 22 जुलाई 2023,rahasthan current affairs quiz in hindi,22 जुलाई 2023 राजस्थान का करंट अफेयर्स,rajasthan GK,राजस्थान समसामयिकी,राजस्थान का करंट अफेयर्स,राजस्थान का करंट अफेयर्स 2023,rajasthan Current affairs quiz today,today current gk quiz,Current Affairs in Hindi,Current Affairs rajasthan gk,Current gk rajasthan,Daily Current Affairs raj gk,Daily Current Affairs rajasthan,
22 July 2023 Daily Current Affairs,rajasthan Current Affairs in Hindi,rajasthan gk Daily Current Affairs,rj gk Current Affairs in Hindi,RAS rajasthan current affairs,rajasthan current affairs for RAS,
today rajasthan current affairs,rajasthan weekly current affairs 2023,today rajasthan news,rajasthan education news ,rajasthan current affairs question, rajasthan current affairs important question,
rajasthan govt. New schemes,RPSC gk, RPSC gk 2023, current affairs booster dose,rajasthan current affairs weekly,
इसके अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है –
Important Links
Rajasthan Daily Current Affairs
Science More Important Topics you can click here
Hindi More Important Topics you can read here
Rajasthan GK More Important Topics click here