नमस्कार दोस्तों ! हम आपके लिए लेकर आये है , 24 November 2022 Current Affairs in Hindi.
इस पोस्ट में टॉप Question Current Affairs 24 November 2022 के दिए हुए है जिससे आपको कॉम्पिटिशन एग्जाम में सहायता मिलेगी | अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो Share करना, या कोई गलती हो तो आप कॉमेंट करके पुछ सकते हो |
24 नवंबर 2022 का करेंट अफेयर्स
वार्षिक हैंडबुक ऑफ़ स्टैटिसटिक्स ऑल इंडियन स्टेटस
- हाल ही में जारी कुल खाद्यान्न उत्पादन रैंकिंग में राजस्थान को चौथा स्थान मिला है ।
- कुल खाद्यान्न उत्पादन में उत्तर प्रदेश (5 .8 करोड़ टन) प्रथम स्थान पर है ।
- खाद्यान्न उत्पादन में मध्यप्रदेश दूसरे स्थान पर है ।
- कुल खाद्यान्न उत्पादन में पंजाब तीसरे स्थान पर है ।
- खाद्यान्न उत्पादन में राजस्थान (2.42 करोड़ टन) चौथे स्थान पर है ।
- देश में सबसे ज्यादा देनदारी के मामले में राजस्थान का तीसरा स्थान है ।
- आसानी से उद्योग धंधे लगाने के मामले में राजस्थान का आठवां स्थान है ।
- गांव में निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों के दैनिक मजदूरी में राजस्थान का चौथा स्थान है ।
- देश में निर्माण गतिविधियों के मामले में राजस्थान 0 .96 लाख करोड खर्च करता है ।
ढोला मारु टूरिज्म कंपलेक्स का निर्माण
- राजस्थान के जैसलमेर जिले में ढोला मारु टूरिज्म कांपलेक्स के निर्माण की मंजूरी दी है ।
- इस टूरिज्म में राजस्थान की हस्त निर्मित उत्पादों के अलावा राजस्थान के परंपरागत व्यंजनों का स्वाद सैलानी ले सकेंगे ।
द इंडियन रिस्पांसिबल टूरिज्म स्टेट अवॉर्ड्स 2022
- द इंडियन रिस्पांसिबल टूरिज्म स्टेट अवॉर्ड्स 2022 का आयोजन जयपुर जिले में किया जाएगा ।
- यह स्टेट अवॉर्ड्स 2022 कुल 8 श्रेणियों में दिए जाएंगे ।
इंदिरा गांधी व राजीव गांधी की प्रतिमा का अनावरण
- 22 नवंबर 2022 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चित्तौड़गढ़ जिले में इंदिरा गांधी व राजीव गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया ।
29 वां गौरी शंकर कमलेश राजस्थानी भाषा साहित्य पुरस्कार 2022
- राजस्थानी साहित्य की सैरम के लिए 29 वां गौरीशंकर कमलेश राजस्थानी भाषा साहित्य पुरस्कार 2022 “गजे सिंह राजपुरोहित“ को प्रदान किया गया ।
- साहित्य अकादमी नई दिल्ली द्वारा वर्ष 2022 का राजस्थानी भाषा अनुवाद पुरस्कार बीकानेर के संजय पुरोहित को प्रदान किया गया ।
- डॉ. नरसिंह राजपुरोहित राजस्थानी साहित्य प्रतिभा पुरस्कार 2022 कहानी संग्रह “मोती चुगो” कृति के लिए प्रोफेसर जी. एस. राठौड़ को दिया गया ।
- बालिका शिक्षा उत्थान कार्य हेतु सावित्रीबाई फुले सम्मान 2022 बी. एल. देवेंदा को प्रदान किया गया ।
समझ स्पर्श री अभियान
- राजस्थान के दौसा जिले में मिशन आर्या के तहत “समझ स्पर्श री” अभियान चलाया जा रहा है ।
- समझ स्पर्श री अभियान में बालक बालिकाओं को गुड टच, बैड टच के बारे में जागरूक किया जा रहा है ।
- गुड टच, बैड टच के बारे में जिले में 16 जुलाई 2022 को सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 12 तक करीब 3. 5 लाख छात्र–छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा ।
24 November 2022 Current Affairs Important Question
Question 1. हाल ही में जारी कुल खाद्यान्न उत्पादन रैंकिंग में राजस्थान को कौनसा स्थान मिला है ?
Answer – चौथा स्थान
Question 2. कुल खाद्यान्न उत्पादन में उत्तर प्रदेश कौनसे पर है ?
Answer – प्रथम स्थान
Question 3. खाद्यान्न उत्पादन में मध्यप्रदेश कौनसे पर है ?
Answer – दूसरे स्थान
Question 4. कुल खाद्यान्न उत्पादन में पंजाब कौनसे पर है ?
Answer – तीसरे स्थान
Question 5. खाद्यान्न उत्पादन में राजस्थान कौनसे पर है ?
Answer – चौथे स्थान
Question 6. देश में सबसे ज्यादा देनदारी के मामले में राजस्थान का कौनसा है ?
Answer – तीसरा स्थान
Question 7. आसानी से उद्योग धंधे लगाने के मामले में राजस्थान का कौनसा है ?
Answer – आठवां स्थान
Question 8. राजस्थान के कौनसे जिले में ढोला मारु टूरिज्म कांपलेक्स के निर्माण की मंजूरी दी है ?
Answer – जैसलमेर जिले में
Question 9. राजस्थान के दौसा जिले में मिशन आर्या के तहत कौनसा अभियान चलाया जा रहा है ?
Answer – समझ स्पर्श री अभियान
Question 10. 22 नवंबर 2022 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कौनसे जिले में इंदिरा गांधी व राजीव गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया ?
Answer – चित्तौड़गढ़ जिले में
Question 11. समझ स्पर्श री अभियान में बालक – बालिकाओं को किसके बारे में जागरूक किया जा रहा है ?
Answer – गुड टच, बैड टच के बारे में
उपरोक्त पोस्ट में 24 November 2022 Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त अगर आप Other Topics का अध्यन करना चाहे तो आप हमारी वेबसाइट पर कर सकते है | कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है |
Other Topic Important Links
Science More Important Topics you can click here
Hindi More Important Topics you can read here
Rajasthan GK More Important Topics click here