नमस्कार दोस्तों ! हम आपके लिए लेकर आये है , 25 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi.
इस पोस्ट में 25 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi के Important Topics दिए हुए है जिससे आपको कॉम्पिटिशन एग्जाम में सहायता मिलेगी | अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो Share करना, या कोई गलती हो तो आप कॉमेंट करके पुछ सकते हो |
25 दिसंबर 2022 राजस्थान का करंट अफेयर्स
एम्बुलेंस निरीक्षण मोबाइल एप का किया लोकार्पण
- 25 दिसम्बर को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने रविवार को अमर जवान ज्योति से चिरंजीवी एंबुलेंस प्रोजेक्ट के तहत 167 नए 108 एम्बुलेंस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
- “एम्बुलेंस निरीक्षण मोबाइल एप्लीकेशन“ का भी विमोचन किया ।
- जिसके माध्यम से इन एम्बुलेंस वाहनों के मूवमेंट का प्रभावी निरीक्षण ( ट्रैकिंग) किया जा सकेगा।
2023 से बाड़मेर–जैसलमेर के 486.39 वर्ग Km में गैल इंडिया करेगी खनिज तेल व प्राकृतिक गैस का एक्सप्लोरेशन
- 2023 से बाड़मेर–जैसलमेर के 486.39 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में तेल और प्राकृतिक गैस का एक्सप्लोरेशन भारत सरकार के उपक्रम गैल इंडिया द्वारा किया जाएगा।
- इस क्षेत्र में गैल इंडिया द्वारा खनिज क्रूड ऑयल, प्राकृतिक गैस, कोल बेड मिथेन सीबीएम और शैल गैस की खोज व उत्पादन किया जाएगा।
- वर्तमान समय में प्रदेश में लगभग एक लाख बैरल प्रतिदिन कच्चे तेल व करीब 41 से 44 लाख घनमीटर गैस का उत्पादन हो रहा है।
- अतिरिक्त मुख्य सचिव माइन्स एवं पेट्रोलियम डॉ. सुबोध अग्रवाल हैं।
राजस्थानी दूध पीने में देश में दूसरे और दुनिया में तीसरे नंबर पर
- उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा दूध उत्पादन करने वाला राज्य है।
- दूध उत्पादन में राजस्थान दूसरे स्थान पर है।
- दूध पीने के मामले में पंजाब के लोग दुनिया में सबसे आगे है।
- देश में राजस्थान 1075 ग्राम के साथ दूसरे, हरियाणा 1063 ग्राम के साथ तीसरे स्थान पर है।
- एनडीडीबी के अनुसार भारत दूध उत्पादन में दुनिया में नंबर वन है और 23 फीसदी वैश्विक योगदान करता है ।
कोटा में राजस्थान का पहला डिजिटल तारामंड
- कोटा में 35 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से प्रदेश का पहला डिजिटल तारामंडल बनेगा। नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम ने इसके लिए मंजूरी दे दी है।
- नवनिर्मित ऑक्सीजन (सिटी पार्क) में छात्र और लोग विज्ञान को समझ सकेंगे और अंतरिक्ष के रहस्य भी जान सकेंगे।
डिजिटल इनीशिएटिव फॉर क्वालिटी एजुकेशन कार्यक्रम
- डिजिटल इनीशिएटिव फॉर क्वालिटी एजुकेशन कार्यक्रम DIQE (डीआईक्यूई) के तहत बीकानेर जिले में 627 स्कूलों और मदरसों में भामाशाहों के सहयोग से स्मार्ट टीवी लगाए गए है।
- कक्षा 1-12 के विद्यार्थियों ने नवम्बर माह में स्मार्ट टीवी के माध्यम से 29,610 घंटे अध्ययन किया है।
राजस्थान का पहला चर्च अजमेर ब्यावर में
- राजस्थान में क्रिश्चन समाज की शुरुआत CNI चर्च शूलर्बेड मेमोरियल से हुई है ।
- राजस्थान का पहला चर्च अजमेर जिले के ब्यावर में स्थित है।
- इस चर्च को “मदर चर्च“ भी कहा जाता है ।
- वर्ष 1807 में सीएनआई चर्च की स्थापना करने के बाद प्रदेश में क्रिश्चियन समाज का विस्तार यहीं से शुरू हुआ।
- राजस्थान का पहला मदर चर्च CNI ब्यावर में है।
- यहां की खास बात है कि यहां 18 मन का लंदन से लाकर लगाया गया घंटा है ।
- यह चर्च क्रॉस के आकार का है ।
कोटा के कुणाल अगले आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे –
- कोटा के युवा क्रिकेटर कुणाल सिंह राठौड़ का आईपीएल के अगले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए नीलामी की है।
- कोटा के कुणाल कोटा के पहले क्रिकेटर हैं।
- राजस्थान रॉयल्स ने कुणाल सिंह राठौड़ को 20 लाख रुपए में टीम में शामिल किया है।
- कुणाल वर्तमान में राजस्थान की रणजी क्रिकेट टीम के सदस्य हैं।
- कुणाल सिंह राठौड़ कॉल्विन शील्ड में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं।
अनंतजीत नरूका और महेश्वरी चौहान को स्कीट में मिक्सड इवेंट में गोल्ड मेडल
- दिग्विजय सिंह मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप सीनियर स्कीट में मिक्सड इवेंट में गोल्ड मेडल।
- पंजाब के गुर निहाल सिंह गचा वेल्विन को रजत मेडल ।
सीनियर नेशनलशूटिंग बॉल चैंपियनशिप गुरिंदर व प्रेरणा को राजस्थान टीमों की कप्तानी
- राजस्थान पुरुष सीनियर नेशनलशूटिंग बॉल चैंपियनशिप टीम के कप्तान गुरिंदर सिंह व महिला टीम की कप्तान प्रेरणा राठौड़ को बनाया गया ।
- नेशनल शूटिंग बॉल चैंपियनशिप एसएमएस स्टेडियम में 25 दिसंबर से शुरू होगी।
- इस प्रतियोगिता में देशभर के 25 राज्यों से लगभग 700 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
25 December 2022 Current Affairs Important Question Answer
Question 1. एनडीडीबी के अनुसार दूध उत्पादन में दुनिया में नंबर वन कौनसा देश है ?
Answer – भारत
Question 2. भारत का दुसरा सबसे ज्यादा दूध उत्पादन करने वाला राज्य है ?
Answer – राजस्थान
Question 3. राजस्थान का पहला डिजिटल तारामंड किस जिले में बनेगा ?
Answer – कोटा में
Question 4. किस योजना के तहत बीकानेर जिले में 627 स्कूलों और मदरसों में भामाशाहों के सहयोग से स्मार्ट टीवी लगाए जाएंगे ?
Answer – डिजिटल इनीशिएटिव फॉर क्वालिटी एजुकेशन कार्यक्रम DIQE (डीआईक्यूई)
Question 5. राजस्थान के खिलाड़ी अनंतजीत नरूका और महेश्वरी चौहान का संबंध किस खेल से हैं ?
Answer – शूटिंग से
Question 6. राजस्थान का पहला चर्च किस जिले में स्थित है ?
Answer – ब्यावर,अजमेर
Question 7. कुणाल राठौड़ आईपीएल अगले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे का संबंध राजस्थान के किस जिले से हैं ?
Answer – कोटा जिले से
Question 8. राजस्थान सीनियर नेशनलशूटिंग बॉल चैंपियनशिप पुरुष टीम के कप्तान किसे बनाया गया है ?
Answer – गुरिंदर सिंह
Question 9. राजस्थान सीनियर नेशनलशूटिंग बॉल चैंपियनशिप महिला टीम के कप्तान किसे बनाया गया है ?
Answer – प्रेरणा राठौड़
उपरोक्त पोस्ट में 25 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है –
Important Links
Rajasthan Daily Current Affairs
Science More Important Topics you can click here
Hindi More Important Topics you can read here