Rajasthangyan.in

27 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi

27 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi

27 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi

Table of Contents

Toggle

नमस्कार दोस्तों ! हम आपके लिए लेकर आये है , 27 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi.

इस पोस्ट में 27 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi के Important Topics दिए हुए है जिससे आपको कॉम्पिटिशन एग्जाम में सहायता मिलेगी | अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो Share करना, या कोई गलती हो तो आप कॉमेंट करके पुछ सकते हो |

27 दिसंबर 2022 राजस्थान का करंट अफेयर्स

16 राज्यमार्गों के लिए स्वीकृति राशि बढ़ाकर 4279.7 करोड़ रुपए की 

15 वीं राष्ट्रीय सब जूनियर रोलबॉल प्रतियोगिता

इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस में रिशिता की ऑल इंडिया में 61 वीं रैंक

श्री कृष्णा रोलिंग मिल्स को एंपलॉयर अवार्ड

  1. दी एम्पलॉयर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (EAR) की ओर से 24 दिसंबर को बेस्ट एम्पलॉयर्स अवार्ड 2022″ का आयोजन किया गया ।
  2. EAR के अध्यक्ष एन. के. जैन के मुताबिक समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र, केंद्रीय MSME राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह, राजस्थान की उद्योग मंत्री शकुंतला रावत राजस्थान में ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने वाली कंपनियों को अवार्ड देंगे ।
  3. दी एम्पलॉयर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की ओर से इस बार 9 कंपनियों को बेस्ट एंपलॉयर अवार्ड, 2 कंपनियों को प्रेसिडेंट ट्रॉफी, 14 कंपनियों को स्पेशल जूरी ट्रॉफी और 13 कंपनियों को सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस के लिए चुना है ।

राजस्थान की हर जिले में नर्सिंग कॉलेज का निर्माण 

मेडिकल कॉलेज – 12 जिलों में नए मेडिकल कॉलेजों का निर्माण

  1. वर्ष 2019 -20 – 650 सीटें
  2. वर्ष 2020 -21 – 230 सीटें
  3. वर्ष 2021 -22 – 100 सीटें (ESIC)
  4. वर्ष 2022 -23 – 400 सीटों की बढ़ोतरी की गई है।

Old Revision –

राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजनाएं

Full form of रिप्स राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 

रिप्स – 2019 

रिप्स – 2022

राजस्थान निर्यात संवर्धन समन्वय परिषद – 

मिशन निर्यातक बनो

मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना

भगवान महावीर के निर्वाण उत्सव पर अहिंसा रथ प्रवर्तन समारोह का आयोजन

27 December 2022 Current Affairs Important Question Answer

Question 1. राजस्थान के 16 राज्यमार्गों के निर्माण के लिए स्वीकृति राशि बढ़ाकर कितनी कर दी है ?

Answer – 4279.7 करोड़

Question 2. 15 वीं राष्ट्रीय सब जूनियर रोलबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कहां किया जाएगा ?

Answer – सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में 

Question 3. सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में 15 वीं राष्ट्रीय सब जूनियर रोलबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कब किया जाएगा ?

Answer – 27 से 30 दिसंबर 2022 तक

Question 4. इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस में ऑल इंडिया में 61 वीं रैंक हासिल करने वाली विद्यार्थी कौन है ?

Answer – रिशिता सिंह महला

Question 5. IES में ऑल इंडिया में 61 वीं रैंक हासिल करने वाली रिशिता सिंह महला का संबंध कौन से जिले से है ?

Answer – जयपुर जिले से

Question 6. दिसंबर 2022 तक राजस्थान कितने जिलों में नर्सिंग कॉलेज संचालित व निर्माणाधीन प्रक्रिया में है ?

Answer – 33 जिलों में

Question 7. राजस्थान में दिसंबर 2018 में 9 जिलों में कितने नर्सिंग कॉलेज थे ?

Answer – 10 नर्सिंग कॉलेज

Question 8. दिसंबर 2022 में राजस्थान के 18 जिलों में कितने मेडिकल कॉलेज संचालित है ?

Answer – 19 मेडिकल कॉलेज

Question 9. मुख्यमंत्री ने 7 – 8 अक्टूबर 2022 को इन्वेस्ट राजस्थान के दौरान नई निवेश प्रोत्साहन नीति कहां जारी की ?

Answer – JECC सीतापुरा, जयपुर में

Question 10. भगवान महावीर के निर्वाण उत्सव पर मुख्यमंत्री ने कौनकौन सी पुस्तकों का विमोचन किया ?

Answer – “सुनील संजीवनी”, “अनूठा तपस्वीऔर दूसरा महावीरनामक पुस्तकों का

उपरोक्त पोस्ट में 27 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है

Important Links

Rajasthan Daily Current Affairs

Rajasthan Latest Job Alert

Science More Important Topics you can click here

Hindi More Important Topics you can read here

Rajasthan GK More Important Topics click here

Psychology More Important Topics you can read here

Exit mobile version