Rajasthangyan.in

27 May 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

27 May 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

27 May 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

Table of Contents

Toggle

27 मई 2023 राजस्थान का करंट अफेयर्स

नमस्कार प्रिय पाठकों ! हम आपके लिए लेकर आये है – 27 May 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi. Bigtest.in आपको प्रोवाइड करवाता है Daily Rajasthan Current Affairs, जो कि हर दिन का अपडेटेड रहता है । हम तारीख से तारीख पर काम करते हैं अगर आपको हम 27 मई 2023 का करंट अफेयर दे रहे हैं तो हम आपसे उससे पहले दिन को होने वाले समसामयिक घटनाओं का विवरण ऑथेंटिक सोर्स से प्रोवाइड करवाते हैं । यह पोस्ट आपको राजस्थान में होने वाले कंपटीशन एग्जाम में सफलता पाने के लिए सहायता प्रदान करेगी।

इस पोस्ट में 27 May 2023 की राजस्थान समसामयिकी का विस्तृत विवरण दिया हुआ है, और इसके साथ Rajasthan Current Affairs Quiz भी दी हुई ही है । अगर आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, और आप Continue हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए Bigtest.in पर भी visit  कर सकते हैं ।

राजस्थान समसामयिकी – 27 मई 2023

नई संसद भवन के निर्माण में राजस्थान की सामग्रियों का उपयोग

नई संसद भवन के निर्माण में राजस्थान के जिलों से उपयोग में ली गई सामग्री

राजस्थान उच्च न्यायालय के 41वें मुख्य न्यायाधीश – ऑगस्टाइन जॉर्ज मसीह

  1. 40वें मुख्य न्यायाधीश – पंकज मित्तल
  2. 39वें मुख्य न्यायाधीश – एम. एस. शिन्दे
  3. 38वें मुख्य न्यायाधीश – अकील अब्दुल कुरेशी
  4. प्रथम मुख्य न्यायाधीश – कमल कांत वर्मा

अनुच्छेद 217-

बांसियाल खेतड़ी कंजर्वेशन रिजर्व में जंगल सफारी 5 जून 2023 से शुरू

राजस्थान में भारतीय सेना की सप्त शक्ति कमान के द्वारा सुदर्शन शक्ति 2023 युद्धाभ्यास

होमगार्ड्स एवं होमगार्ड वालिटियम के अनुबंध की अवधि को बढाकर 5 वर्ष से 15 वर्ष करने की घोषणा

बांरा जिले में रामगढ़ क्रेटर को जियो टूरिज्म केंद्र बनाने हेतु मंजूरी

रामगढ़ क्रेटर खास क्यों हैं ?

वर्ष 2022 – 23 में राज्य के 40 हजार वरिष्ठ नागरिक विभिन्न तीर्थ स्थलों का करेंगे भ्रमण

27 May 2023 Rajasthan Current Afairs MCQ

Question 1. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने होमगार्ड्स एवं होमगार्ड वालिटियर्स के अनुबंध की अवधि को बढाकर 5 वर्ष से कितने वर्ष करने की घोषणा की है?

  1. 7 वर्ष
  2. 10 वर्ष
  3. 15 वर्ष
  4. 25 वर्ष

Answer – 15 वर्ष

Question 2. 22 से 25 मई तक राजस्थान में भारतीय सेना की किस कमान के द्वारा सुदर्शन शक्ति- 2023 युद्धाभ्यास किया गया?

  1. सप्त शक्ति
  2. दक्षिण पश्चिम
  3. पश्चिम
  4. केंद्रीय

Answer – सप्त शक्ति

Question 3. जिओलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (GS) ने रामगढ़ क्रेटर को जियो टूरिज्म केंद्र बनाने हेतु मंजूरी प्रदान की है, यह किस जिले में है?

  1. बारां
  2. जयपुर
  3. जोधपुर
  4. जैसलमेर

Answer – बारां

Question 4. राजस्थान उच्च न्यायालय के 41वें मुख्य न्यायाधीश किन्हे नियुक्त किया गया है?

  1. ऑगस्टाइन जॉर्ज मसीह
  2. पंकज मित्तल
  3. एस. एस. शिन्दे
  4. अकील अब्दुल कुरेशी

Answer – ऑगस्टाइन जॉर्ज मसीह

Question 5. देवस्थान विभाग द्वारा वित्त वर्ष (2023-24 ) में वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत कितने श्रद्धालुओं को तीर्थ स्थलों पर भ्रमण कराया जाएगा?

  1. 20,000
  2. 25,000
  3. 40,000
  4. 50,000

Answer – 40,000

उपरोक्त पोस्ट में 27 May 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है । इसके अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है –

Important Links

Rajasthan Daily Current Affairs

Rajasthan Latest Job Alert

Science More Important Topics you can click here

Hindi More Important Topics you can read here

Rajasthan GK More Important Topics click here

Psychology More Important Topics you can read here

Follow us on Facebook

Exit mobile version