नमस्कार दोस्तों ! हम आपके लिए लेकर आये है , 3 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi.
इस पोस्ट में 3 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi के Important Topics दिए हुए है जिससे आपको कॉम्पिटिशन एग्जाम में सहायता मिलेगी | अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो Share करना, या कोई गलती हो तो आप कॉमेंट करके पुछ सकते हो |
3 दिसंबर 2022 राजस्थान करंट अफेयर्स
राज्य स्तरीय कला उत्सव
- राज्य स्तरीय कला उत्सव का शुभारंभ जोधपुर जिले से शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने किया।
- 2 दिसंबर 2022 को राज्य स्तरीय कला उत्सव का शुभारंभ जोधपुर जिले के मंडोर में नागोरी बेरा स्थित राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय किसान कन्या से किया।
- कला उत्सव में राज्य भर से 700 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं ।
- इस कला उत्सव का उद्देश्य कला संस्कृति का संरक्षण व संवर्धन करना है।
जयपुर लो फ्लोर बसों के स्मार्ट कार्ड के लिए जयपुर बस ऐप
- लो फ्लोर बसों की लोकेशन एप पर देखने के लिए स्मार्ट कार्ड जारी किए जाएंगे ।
- जिसके लिए JCTSLजयपुर बस ऐप चलाया है तथा इसके लिए JCTSL ने Yes Bank से MoU किया है
- जयपुर शहर में लो फ्लोर बसों का संचालन के JCTSL द्वारा किया जाता है।
- जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज (JCTSL) की स्थापना 2007 में की गई।
उद्योग अकादमी उत्कृष्टता केंद्र
- आईआईटी जोधपुर (IIT Jodhpur) द्वारा डीआरडीओ के साथ मिलकर राजस्थान में उद्योग अकादमी उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया जाएगा।
- आईआईटी जोधपुर की स्थापना 2008 में की गई।
- 64 वी अखिल भारतीय इंटरनेशनल ब्रिज प्रतियोगिता 3 दिसंबर से 12 दिसंबर इंटरनेशनल ब्रिज प्रतियोगिता 3 दिसंबर से 12 दिसंबर तक SMS स्टेडियम के इंडोर हॉल में आयोजित की जाएगी ।
- इस प्रतियोगिता में देश के करीब 600 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे इसमें 2018 एशियन गेम्स के मैडलिस्ट के साथ–साथ देश की बड़े उधमी और ब्यूरोक्रेट्सी खेलते नजर आएंगे ।
- 2018 एशियन गेम्स में ब्रिज को शामिल किया गया था इसमें भारत में गोल्ड और 2 ब्रांन्ज मेडल जीते थे ।
- बृज फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष – सुतानु बहरिया ।
- बृज प्रतियोगिता में राजस्थान की 6 टीमें हिस्सा लेंगी ।
राजस्थान शूटर्स ने जीते 8 गोल्ड 7 सिल्वर और दो ब्रॉन्ज सहित 17 पदक
- नई दिल्ली के करनी सिंह शूटिंग रेंज में चल रही सभी नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में राजस्थान के निशानेबाजो ने 17 पदक जीते और बाजी मारी ।
- राजस्थान के इन निशानेबाजों ने जीते नेशनल में पदक –
1. स्वर्ण पदक
- मानवी सोनी – स्वर्ण पदक (डबल ट्रैप सीनियर जूनियर),
- मानवी अनुष्का भाटी – स्वर्ण पदक (डबल ट्रैप टीम),
- रुद्राक्षी खंगारोत – स्वर्ण पदक (डबल ट्रैप टीम),
- विनय प्रताप – स्वर्ण पदक (डबल ट्रैप जूनियर),
- अभिनव सीनियर जूनियर चौधरी – स्वर्ण पदक (10 मी एयर पिस्टर सबयूथ),
- पंकज कुमार – स्वर्ण पदक (10 मी एयर पिस्टल सीनियर सिविलियन टीम),
- मोहित सिंह – स्वर्ण पदक (10 मी एयर पिस्टल सीनियर सिविलियन टीम),
- शिवराज – स्वर्ण पदक (10 मी एयर पिस्टल सीनियर सिविलियन टीम),
- योगेश – स्वर्ण पदक (10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर सिविलियन),
- रविराज – स्वर्ण पदक (10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर सिविलियन),
- मोहित – स्वर्ण पदक (10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर सिविलियन),
- प्रद्युम्न – स्वर्ण पदक (10 मी एयर पिस्टल जूनियर नेशनल कैटेगरी)
2. रजत पदक
- प्रद्युम्न – रजत पदक (10 मी. एयर पिस्टल यूथ नेशनल कैटेगरी),
- विनय – रजत पदक (डबल ट्रैप सीनियर टीम),
- जुनैद – रजत पदक (डबल ट्रैप सीनियर टीम),
- आदित्य – रजत पदक (डबल ट्रैप सीनियर टीम),
- विनय – रजत पदक (डबल ट्रैप जूनियर टीम),
- जयंत – रजत पदक (डबल ट्रैप जूनियर टीम),
- अब्बाद – रजत पदक (डबल ट्रैप जूनियर टीम),
- योगेश – रजत पदक (10 मी एयर पिस्टल सीनीयर जूनियर सिविलियन),
- अमित – रजत पदक (10 मी. एयर पिस्टल यूथ नेशनल चैम्पियनशिप टीम),
- संदीप – रजत पदक (10 मी. एयर पिस्टल यूथ नेशनल चैम्पियनशिप टीम),
- अभिनव – रजत पदक (10 मी. एयर पिस्टल यूथ नेशनल चैम्पियनशिप टीम),
- अंशुल – रजत पदक (10 मी. एयर पिस्टल सब यूथ)
3. कांस्य पदक
- गिरधर प्रताप – कांस्य पदक (डबल ट्रैप सीनियर मास्टर),
- योगेश कुमार – कांस्य पदक (10 मी. एयर पिस्टल सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप )
राष्ट्र स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी वर्ष 2022- 23
- राष्ट्र स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 2 दिसंबर 2022 से 12 जनवरी 2023 तक चलेगी।
- खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी रामलीला मैदान न्यू गेट जयपुर में शुरू की गई।
- राष्ट्र स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी वर्ष 2022 -23 का आयोजन राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा किया गया।
- राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की स्थापना अप्रैल 1955 में की गई ।
- बोर्ड का कार्य राजस्थान में खादी और ग्रामोद्योग के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ करना।
284 पंचायत मुख्यालयों पर उप स्वास्थ्य केंद्र खुलेंगे
- मंत्री मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बजट वर्ष 2022 -23 मई 1000 पंचायत मुख्यालयों पर उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा की थी।
- 284 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के नए पद सृजित होंगे।
- महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में 925 बाल वाटिका जनवरी से शुरु होगी
- इन बाल वाटिका में 3 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों के लिए पर के प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ।
- प्री प्राइमरी कक्षाओं के लिए शिक्षण कार्यक्रम 3 वर्ष का होगा।
- बाल वाटिका में प्रवेश के लिए संबंधित विद्यालय के आस पड़ोस में रहने वाले बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी।
- बाल वाटिका में एक कक्षा में अधिकतम 25 सीटों का प्रावधान है।
अंतरराष्ट्रीय विशेष योग्यजन दिवस
- अंतर्राष्ट्रीय विशेष योग्यजन दिवस पर स्कूटी वितरण योजना का शुभारंभ किया गया।
- स्कूटी वितरण योजना की घोषणा राज्य बजट वर्ष 2022-23 में की गई थी।
- योजना के तहत 5000 स्कूटी वितरित की जाएगी राजा सरकार ने गतिविधियां वर्ष में 2000 कुटिया वितरण की थी।
- अंतर्राष्ट्रीय विशेष योग्यजन दिवस के समारोह में 35 विशेष योग्यजन ओ तथा इस वर्ग के लिए काम करने वाले सर्वश्रेष्ठ 17 व्यक्तियों संस्थाओं को सम्मानित किया गया।
- विशेष योग्यजनो की उच्च शिक्षा के लिए महाविद्यालय की स्थापना की गई है ।
- जामडोली में बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय भी खोला जा रहा है।
- इस समारोह का आयोजन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा किया गया।
- सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के मंत्री श्री टीकाराम जूली है।
उपरोक्त पोस्ट में 3 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है –
Other Topic Important Links
Science More Important Topics you can click here
Hindi More Important Topics you can read here
Rajasthan GK More Important Topics click here