3 जनवरी 2023 राजस्थान का करंट अफेयर्स
नमस्कार प्रिय पाठकों ! हम आपके लिए लेकर आये है – 3 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi.
Bigtest.in आपको प्रोवाइड करवाता है Daily Rajasthan Current Affairs, जो कि हर दिन का अपडेटेड रहता है | हम तारीख से तारीख पर काम करते हैं अगर आपको हम 3 जनवरी 2023 का करंट अफेयर दे रहे हैं तो हम आपसे उससे पहले दिन को होने वाले समसामयिक घटनाओं का विवरण ऑथेंटिक सोर्स से प्रोवाइड करवाते हैं |
यह पोस्ट आपको राजस्थान में होने वाले कंपटीशन एग्जाम में सफलता पाने के लिए सहायता प्रदान करेगी |
इस पोस्ट में 3 January 2023 की राजस्थान समसामयिकी का विस्तृत विवरण दिया हुआ है, और इसके साथ Rajasthan Current Affairs Quiz भी दी हुई ही है | अगर आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, और आप Continue हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए Bigtest.in पर भी visit कर सकते हैं |
2 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi
राजस्थान समसामयिकी – 3 जनवरी 2023
राष्ट्रपति द्वारा बीकानेर सौर विद्युत परियोजना का वर्चुअल शिलान्यास
- द्रौपदी मुर्मू जयपुर में 3 जनवरी 2023 को बीकानेर सौर विद्युत परियोजना (केंद्र के सतलुज जल विद्युत निगम व पावर ग्रिड कारपोरेशन ) का वर्चुअल लोकार्पण करेंगी ।
- राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू हरित ऊर्जा संग भविष्य निर्माण के लिए बीकानेर सौर विद्युत परियोजना (1000 मेगावाट) का वर्चुअल लोकार्पण करेंगी ।
18वीं राष्ट्रीय भारत स्काउट गाइड जंबूरी का उद्घाटन – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा
- राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू 4 जनवरी 2023 को निंबली ब्राह्मणान गांव (रोहट, पाली) में 18वीं राष्ट्रीय भारत स्काउट गाइड जंबूरी का उद्घाटन करेगी ।
- Note –
- 18वीं राष्ट्रीय भारत स्काउट गाइड जंबूरी का डिजाइन पाली के निवासी आर्किटेक्ट “श्री सुंदर राठौड़” ने तैयार किया है ।
- राजस्थान में इससे पहले 23 से 31 दिसंबर 1956 में दूसरी राष्ट्रीय जंबूरी का आयोजन जयपुर में हुआ था ।
- राजस्थान में 67 साल बाद 18वीं राष्ट्रीय भारत स्काउट गाइड जंबूरी का आयोजन होगा ।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के द्वारा एयरपोर्ट पर RVR इंस्ट्रूमेंट स्थापित
- हाल ही में मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के द्वारा किशनगढ़ एयरपोर्ट तथा उदयपुर एयरपोर्ट पर RVR (Runway Visual Range) इंस्ट्रूमेंट स्थापित किया गया है ।
- RVR के सहयोग से पायलट उड़ान भरने और लैंड होने से पहले डिजिटल तरीके से रनवे की दृश्यता देख सकेंगे ।
- यह उपकरण फारवर्ड स्कैटरिंग के सिद्धांत पर काम करेगा, जिससे अचानक होने वाले परिवर्तनों की सटीक जानकारी मिलेगी ।
- फारवर्ड स्कैटरिंग सिद्धांत हवा में मौजूद जैसे – धूल, प्रदूषण, धुंआ, पानी की छोटी–छोटी बूंदों के कारण होने वाली कम रोशनी के आधार पर विजिबिलिटी को स्टिकता से मापता है ।
Full form of RVR – Runway Visual Range
प्लैंक का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया – विजय जैन
- जयपुर निवासी विजय जैन ने 7 घंटे लगातार प्लैंक करके राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है ।
जोधपुर में जी – 20 रोजगार कार्य की बैठक
- जोधपुर में जी – 20 रोजगार कार्य की बैठक 2 से 4 फरवरी 2023 तक आयोजित होगी ।
- नोट – उदयपुर में जी-20 शेरपा बैठक का आयोजन हुआ था ।
3 January 2023 Rajasthan Current Afairs Quiz
Question 1. 3 जनवरी 2023 को जयपुर से वर्चुअली बीकानेर सौर विद्युत परियोजना का लोकार्पण किसके द्वारा किया जा रहा है ?
- अशोक गहलोत
- कलराज मिश्र
- द्रौपदी मुर्मू
- नरेंद्र मोदी
Question 2. राजस्थान (रोहट, पाली) में होने वाली 18 वीं राष्ट्रीय भारत स्काउट गाइड जंबूरी स्थल का साइट प्लान बनाने वाले आर्किटेक्ट है ?
- निर्मल शर्मा
- सुंदर राठौर
- उषा शर्मा
- तरुण कुमार
Question 3. 4 जनवरी 2023 को निंबली ब्राह्मणान गांव (रोहट, पाली) में 18वीं राष्ट्रीय भारत स्काउट गाइड जंबूरी का उद्घाटन किसके द्वारा किया जाएगा ?
- द्रौपदी मुर्मू
- अशोक गहलोत
- नरेंद्र मोदी
- कलराज मिश्र
Question 4. हाल ही में मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के द्वारा किस एयरपोर्ट पर RVR (Runway Visual Range) इंस्ट्रूमेंट स्थापित किया गया है ?
- किशनगढ़ एयरपोर्ट
- उदयपुर एयरपोर्ट
- उपरोक्त दोनों
- जोधपुर एयरपोर्ट
Question 5. केंद्र के सतलुज जल विद्युत निगम व पावर ग्रिड कारपोरेशन के तहत राजस्थान के किस जिले में सौर विद्युत परियोजना का शुभारंभ किया गया ?
- जैसलमेर
- बीकानेर
- जोधपुर
- नागौर
Answer’s – 1. (c), 2. (b), 3. (a), 4. (c), 5. (b)
उपरोक्त पोस्ट में 3 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है –
Important Links
Rajasthan Daily Current Affairs
Science More Important Topics you can click here
Hindi More Important Topics you can read here
Rajasthan GK More Important Topics click here