नमस्कार दोस्तों ! हम आपके लिए लेकर आये है , 3 November 2022 Current Affairs in Hindi.
इस पोस्ट में टॉप Question Current Affairs 3 November 2022 के दिए हुए है जिससे आपको कॉम्पिटिशन एग्जाम में सहायता मिलेगी | अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो Share करना, या कोई गलती हो तो आप कॉमेंट करके पुछ सकते हो |
राजस्थान में शिशु लिंगानुपात
- जनगणना 2011 में राजस्थान में शिशु लिंगानुपात 888 था, साल 2021 – 22 में शिशु लिंगानुपात बढ़कर 947 हो गया है ।
- बांसवाड़ा का लिंगानुपात 2021-22 में बढ़कर 1005 हो गया है ।
- साल 2021 – 22 में देश का लिंगानुपात 937 है ।
पंडित नेहरू बाल सप्ताह आयोजन
- 14 से 20 नवंबर 2022 तक पंडित जवाहरलाल नेहरू बाल सप्ताह का आयोजन राजस्थान बाल साहित्य अकादमी जयपुर द्वारा किया जाएगा ।
- नेहरू बाल सप्ताह आयोजन में कविता पाठ, निबंध, चित्रकला, देशभक्ति गीत, लोक नृत्य प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे ।
- बाल सप्ताह आयोजन में जिला स्तर पर प्रथम 2 खिलाड़ियों को बाल अकादमी द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा ।
GST राजस्व संग्रहण
- राजस्थान के वाणिज्य कर विभाग में अक्टूबर 2022 तक कुल 3370.51 करोड GST राजस्व का संग्रहण किया है ।
- GST लागू होने के बाद अब तक की सर्वाधिक कर संग्रहण किया गया है ।
- राजस्थान में वर्ष अक्टूबर 2021 की तुलना में वर्ष 2022 में राजस्व संग्रहण में 36.6% की वृद्धि हुई है ।
मेट्रो रेल परियोजना
- जयपुर में मेट्रो फेज 1 डी के निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति मानसरोवर से अजमेर रोड चौराहा तक है ।
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर मेट्रो फेज 1 डी के निर्माण के लिए 204.81 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है ।
- जयपुर में मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड की स्थापना 1 जनवरी 2010 को हुई थी
- मेट्रो रेल परियोजना राजस्थान की पहली वह देश की छठी मेट्रो रेल परियोजना है । यह परियोजना एडीबी की आर्थिक सहायता से निर्मित हुई है ।
- जयपुर मेट्रो की शुरुआत जून 2015 में मानसरोवर से चांदपोल स्टेशन तक हुई थी ।
- जयपुर मेट्रो का निर्माण 2 चरणों में किया जाएगा –
- फेज 1 –
फेज 1A – मानसरोवर से चांदपोल
फेज 1B – चांदपोल से बड़ी चौपड़
फेज 1C – बड़ी चौपड़ से दिल्ली आगरा हाईवे दिल्ली ट्रांसपोर्ट नगर तक
फेज 1D – मानसरोवर से अजमेर रोड चौराहा
- फेज 2 – सीतापुरा से अंबाबाड़ी तक 22 किलोमीटर का काम प्रस्तावित है ।
- देश का पहला एलइडी लाइट से युक्त मेट्रो स्टेशन विवेक विहार, जयपुर में है ।
- देश का एकमात्र महिला शक्ति मेट्रो स्टेशन श्याम नगर जयपुर में है , जहां पर सभी महिला कर्मचारी कार्यरत है ।
भूमिगत मेट्रो रेल
- राजस्थान में प्रथम भूमिगत मेट्रो रेल की शुरुआत 23 दिसंबर 2020 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की थी ।
- भूमिगत मेट्रो रेल सर्वप्रथम चांदपोल से बड़ी चौपड़ तक चली ।
- चांदपोल से बड़ी चौपड़ तक 2.12 किलोमीटर भूमिगत सुरंग है ।
- जयपुर मेट्रो मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक कुल लंबाई 11.3 किलोमीटर हो गई है ।
- सर्वप्रथम भूमिगत मेट्रो रेल को महिला पायलट शैफाली ने चलाया ।
तीरंदाजी प्रतियोगिता
- 29 व 30 अक्टूबर को टोंक में राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में चूरू के इंदरचंद स्वामी ने रजत पदक जीता है ।
राष्ट्रीय स्तर पर हेल्थ विलेज
- राजस्थान की जवानपुरा जयपुर ग्राम पंचायत को केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर हेल्थ विलेज (Health Village) घोषित किया है ।
3 November 2022 Important Question
Question 1. राजस्थान की कौन सी ग्राम पंचायत को केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर हेल्थ विलेज घोषित किया है ?
Answer – जवानपुरा ग्राम पंचायत जयपुर
Question 2. टोंक में राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में चूरू के इंदरचंद स्वामी ने कौन सा पदक जीता है ?
Answer – रजत पदक
Question 3. हाल ही में जयपुर में मेट्रो फेज वन डे के निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति कहां से कहां तक दी है ?
Answer – मानसरोवर से अजमेर रोड चौराहा
Question 4. 14 से 20 नवंबर 2022 तक पंडित जवाहरलाल नेहरू बाल सप्ताह का आयोजन किस अकादमी द्वारा किया जाएगा ?
Answer – राजस्थान बाल साहित्य अकादमी जयपुर द्वारा
Question 5. 2021-22 में राजस्थान शिशु लिंगानुपात कितना हो गया है ?
Answer – 947
Question 6. सर्वप्रथम भूमिगत मेट्रो रेल को को चलाने वाली महिला पायलट कौन थी ?
Answer – महिला पायलट शैफाली
Question 7. सर्वप्रथम भूमिगत मेट्रो रेल कहाँ तक चली ?
Answer – चांदपोल से बड़ी चौपड़ तक
Question 8. राजस्थान में प्रथम भूमिगत मेट्रो रेल की शुरुआत किसने की थी ?
Answer – मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने
Question 9. राजस्थान में प्रथम भूमिगत मेट्रो रेल की शुरुआत कब की थी ?
Answer – 23 दिसंबर 2020 को
Question 10. जयपुर मेट्रो मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक कुल लंबाई कितनी है ?
Answer – कुल लंबाई 11.3 किलोमीटर
उपरोक्त पोस्ट में 3 November 2022 Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त अगर आप Other Topics का अध्यन करना चाहे तो आप हमारी वेबसाइट पर कर सकते है | कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है |
Other Topic Important Links
Science More Important Topics you can click here
Hindi More Important Topics you can read here
Rajasthan GK More Important Topics click here
Psychology More Important Topics you can read here