नमस्कार दोस्तों ! हम आपके लिए लेकर आये है , 31 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi.
इस पोस्ट में 31 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi के Important Topics दिए हुए है जिससे आपको कॉम्पिटिशन एग्जाम में सहायता मिलेगी | अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो Share करना, या कोई गलती हो तो आप कॉमेंट करके पुछ सकते हो |
31 दिसंबर 2022 राजस्थान का करंट अफेयर्स
पन्नाधाय के पैनोरमा निर्माण के लिए 4 करोड़ बजट की स्वीकृति
- चित्तौड़गढ़ में मां पन्नाधाय के पैतृक स्थल पांडोली में महाबलिदानी पन्नाधाय पैनोरमा बनेगा ।
- मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने पन्नाधाय के पैनोरमा निर्माण के लिए 4 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है ।
मां पन्नाधाय के पैनोरमा का उद्देश्य –
- पैनोरमा में मां पन्नाधाय की कृतित्व, व्यक्तित्व, बलिदान, त्याग, साहस, स्वाभिमान, एवं स्वामिभक्ति को विभिन्न माध्यमों के जरिए दर्शाया जाएगा ।
राजस्थान विधानसभा का 8 वां अधिवेशन – 23 जनवरी से शुरू
- राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने 15 वीं राजस्थान विधानसभा का 8 वां अधिवेशन 23 जनवरी 2023 (सोमवार को 11:00 बजे) से शुरू करने की घोषणा की ।
- राजस्थान विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री महावीर प्रसाद शर्मा है ।
खेल राज्यमंत्री श्री चांदना को “लीडर ऑफ डिकेड अवार्ड“
- खेल राज्यमंत्री श्री अशोक चांदना को “विमेन इकोनामिक फोरम“ की ओर से “लीडर ऑफ डिकेड“ अवार्ड दिया गया ।
- श्री अशोक चांदना को यह पुरस्कार राजस्थान सरकार की ओर से बालिकाओं और महिलाओं के उत्थान एवं सशक्तिकरण के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों के लिए दिया है ।
- 30 दिसंबर 2022 को नई दिल्ली में “Annual w.e.f. – 2022″ ,”ब्रिज द गैप एजेंडा फाॅर जी -20″ कार्यक्रम के दौरान यह सम्मान दिया गया ।
- Full Form of WEF – Women Economic Forum
- WEF – विश्व स्तर पर महिलाओं के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए कार्यरत है ।
- नई दिल्ली में Annual WEF -2022 , ब्रिज द गैप एजेंडा फाॅर जी -20 का आयोजन 27 दिसंबर से 31 दिसंबर 2022 तक हुआ ।
राजस्थान में ई – फाइलिंग सिस्टम की शुरुआत
- राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा के आदेशानुसार ई – फाइलिंग का नया सिस्टम 1 जनवरी 2023 से शुरू किया जाएगा ।
- और अन्य सरकारी विभागों में भी 30 जनवरी तक ई – फाइलिंग का सिस्टम शुरू हो जाएगा।
बैडमिंटन खिलाड़ी राखी रणवा को बेस्ट अपकमिंग प्लेयर अवार्ड
- राजस्थान की महिला टीम की सीनियर खिलाड़ी राखी रणवा को 68 वीं सीनियर नेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता में “बेस्ट अपकमिंग प्लेयर द ईयर” चुना गया ।
- 68 वीं सीनियर नेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता केरल में 24 से 28 दिसंबर तक आयोजित हुई ।
- राखी रणवा ने लगातार तीसरे साल यह अवार्ड जीता है ।
मुख्यमंत्री ने किया “इबारत एक महफिल” पुस्तक का विमोचन
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 30 दिसंबर 2022 को मरहूम मोहम्मद जमाल आरिफ द्वारा लिखित पुस्तक “इबारत एक महफिल“ का विमोचन किया ।
- मरहूम मोहम्मद जमाल आरिफ , अजमेर के पूर्व अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल मरहूम मोहम्मद उस्मान आरिफ के सुपुत्र है ।
वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी हैंडबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता में – राजस्थान यूनिवर्सिटी चैंपियन
- राजस्थान यूनिवर्सिटी (जयपुर) में सुपर लीग चरण के अपने अंतिम मैच में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय (बीकानेर) को हराकर स्वर्ण पदक जीता ।
- महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर की टीम दूसरे स्थान पर रही और रजत पदक जीता ।
- जीआरएन विश्वविद्यालय (उदयपुर) ने आरटीएम विश्वविद्यालय (नागपुर) को हराकर कांस्य पदक जीता ।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की माताजी श्रीमती हीराबेन जी का निधन
- वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की माताजी “श्रीमती हीराबेन जी“ का निधन 30 दिसंबर 2022 को हो गया ।
31 December 2022 Current Affairs Important Question Answer
Question 1. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की माताजी “श्रीमती हीराबेन जी” का निधन कब हुआ ?
Answer – 30 दिसंबर 2022 को
Question 2. राजस्थान में ई – फाइलिंग का नया सिस्टम कब से शुरू होगा ?
Answer – 1 जनवरी 2023 से
Question 3. खेल राज्यमंत्री श्री अशोक चांदना को “विमेन इकोनामिक फोरम” की ओर से कौनसा अवार्ड दिया गया ?
Answer – लीडर ऑफ डिकेड अवार्ड
Question 4. राज्यपाल ने 15 वीं राजस्थान विधानसभा का 8 वां अधिवेशन कब शुरू करने की घोषणा की है ?
Answer – 23 जनवरी 2023 से
Question 5. कौनसे जिले में महाबलिदानी मां पन्नाधाय के पैनोरमा का निर्माण किया जाएगा ?
Answer – चित्तौड़गढ़ में (पैतृक स्थल पांडोली में)
Question 6. मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने पन्नाधाय के पैनोरमा निर्माण के लिए कितनी राशि स्वीकृत की है ?
Answer – 4 करोड़ रुपए
Question 7. 68 वीं सीनियर नेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता में राजस्थान की महिला टीम की सीनियर खिलाड़ी राखी रणवा को कौनसे अवार्ड के लिए चुना गया ?
Answer – बेस्ट अपकमिंग प्लेयर द ईयर अवार्ड
Question 8. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मरहूम मोहम्मद जमाल आरिफ द्वारा लिखित पुस्तक “इबारत एक महफिल” का विमोचन कब किया ?
Answer – 30 दिसंबर 2022 को
Question 9. मुख्यमंत्री ने मरहूम मोहम्मद जमाल आरिफ द्वारा लिखित कौनसी पुस्तक का विमोचन किया ?
Answer – “इबारत एक महफिल” पुस्तक का
उपरोक्त पोस्ट में 31 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है –
Important Links
Rajasthan Daily Current Affairs
Science More Important Topics you can click here
Hindi More Important Topics you can read here