4 मई 2023 राजस्थान का करंट अफेयर्स
नमस्कार प्रिय पाठकों ! हम आपके लिए लेकर आये है – 4 May 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi. Bigtest.in आपको प्रोवाइड करवाता है Daily Rajasthan Current Affairs, जो कि हर दिन का अपडेटेड रहता है । हम तारीख से तारीख पर काम करते हैं अगर आपको हम 4 मई 2023 का करंट अफेयर दे रहे हैं तो हम आपसे उससे पहले दिन को होने वाले समसामयिक घटनाओं का विवरण ऑथेंटिक सोर्स से प्रोवाइड करवाते हैं । यह पोस्ट आपको राजस्थान में होने वाले कंपटीशन एग्जाम में सफलता पाने के लिए सहायता प्रदान करेगी।
इस पोस्ट में 4 May 2023 की राजस्थान समसामयिकी का विस्तृत विवरण दिया हुआ है, और इसके साथ Rajasthan Current Affairs Quiz भी दी हुई ही है । अगर आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, और आप Continue हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए Bigtest.in पर भी visit कर सकते हैं ।
3 May 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi
राजस्थान समसामयिकी – 4 मई 2023
बारां में भिक्षावृति उन्मूलन के लिए अभियान उमंग-1 की शुरूआत
- बारां जिले में भिक्षावृति उन्मूलन के लिए विशेष अभियान उमंग-1 की शुरूआत की गई है।
- इसके तहत पुलिस, मानव तस्करी यूनिट, आरपीएफ और चाइल्ड हेल्प लाइन की ओर से संयुक्त रूप से कार्रवाई कर बच्चों का भिक्षावृति से मुक्त करवाकर पुर्नवास कराया जाएगा।
- अभियान 31 मई तक संचालित किया जाएगा।
- NOTE- 14 नवंबर 2022 से राजस्थान के जयपुर शहर में भिक्षावृत्ति से मुक्त करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया था।
ग्लोबल स्टोन टेक्नोलॉजी फोरम (GSTF) – 2023
- 3-4 मई 2023 को राजसमंद में स्टोन इंडस्ट्री से संबंधित संबधित नई तकनीकी जानकारी उद्यमियों को देने के लिए “ग्लोबल स्टोन टेक्नोलॉजी फोरम- 2023” “जीएसटीएफ” का आयोजन किया गया।
- जिसका उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने किया।
- सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ स्टोन्स “सीडोस” द्वारा दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय पत्थर प्रौद्योगिकी सम्मेलन का यह 9वां संस्करण है।
लोकसभा की प्राक्कलन समिति में राजस्थान के सांसद
- लोकसभा की प्राक्कलन समिति में राजस्थान के तीन सांसद निर्वाचित हुए हैं।
- इनमें पाली के पीपी चौधरी, श्रीगंगानगर के निहालचंद मेघवाल और जयपुर (ग्रामीण) के सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ शामिल हैं।
- समिति के अध्यक्ष रहे गिरीश भालचंद्र बापट के गत 29 मार्च को देहांत के बाद 30 सदस्यीय समिति में एक पद रिक्त है।
- लोकसभा सचिवालय के अनुसार वर्ष 2023-24 के लिए प्राक्कलन समिति के सदस्य के रूप में काम करने के लिए 29 सदस्य विधिवत रूप से निर्वाचित “किए गए हैं।
- डॉ. संजय जायसवाल को समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया है।
अन्नपूर्णा नि:शुल्क फूड पैकेट योजना
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अन्नपूर्णा निशुल्क फूड पैकेट योजना की घोषणा बजट 2023-24 में की थी।
- फूड पैकेट योजना राजस्थान का लाभ लेने के लिए पात्र लाभार्थियों को 24 अप्रैल 2023 से आयोजित होने वाले महंगाई राहत कैंप में पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।
- यह फूड पैकेट सहकारिता विभाग के कॉनफेड द्वारा सामान खरीद कर तैयार किए जाएंगे।
- फूड पैकेट सरकारी मान्यता प्राप्त उचित मूल्य की दुकानों(एफपीएस) पर उपलब्ध कराए जाएंगे ।
अन्नपूर्णा नि:शुल्क फूड पैकेट योजना के पैकेट में उपलब्ध सामग्री
- 1 किलो चने की दाल
- 1 लीटर खाना बनाने वाले तेल
- 50 ग्राम हल्दी पाउडर
- 100 ग्राम मिर्ची के पाउडर
- 1 किलो नमक
- 1 किलो चीनी
- 100 ग्राम धनिए के पाउडर
4 May 2023 Rajasthan Current Afairs MCQ
Question 1. भिक्षावृति उन्मूलन के लिए अभियान उमंग-1 की शुरुआत किस जिले द्वारा की गई है?
- कोटा
- बारां
- बूंदी
- जयपुर
Answer – बारां
Question 2. 3-4 मई 2023 “ग्लोबल, स्टोन टेक्नोलॉजी फोरम- 2023” का आयोजन किया?
- उदयपुर
- राजसमंद
- जयपुर
- कोटा
Answer – राजसमंद
Question 3. राजस्थान के किन सांसदों को लोकसभा की प्राक्कलन समिति में सदस्य नियुक्त किया गया है?
- पीपी चौधरी
- निहालचंद मेघवाल
- राज्यवर्धन सिंह राठौड़
- उपरोक्त सभी
Answer – उपरोक्त सभी
उपरोक्त पोस्ट में 4 May 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है । इसके अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है –
Important Links
Rajasthan Daily Current Affairs
Science More Important Topics you can click here
Hindi More Important Topics you can read here
Rajasthan GK More Important Topics click here