5 जनवरी 2023 राजस्थान का करंट अफेयर्स
नमस्कार प्रिय पाठकों ! हम आपके लिए लेकर आये है – 5 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi.
Bigtest.in आपको प्रोवाइड करवाता है Daily Rajasthan Current Affairs, जो कि हर दिन का अपडेटेड रहता है | हम तारीख से तारीख पर काम करते हैं अगर आपको हम 5 जनवरी 2023 का करंट अफेयर दे रहे हैं तो हम आपसे उससे पहले दिन को होने वाले समसामयिक घटनाओं का विवरण ऑथेंटिक सोर्स से प्रोवाइड करवाते हैं | यह पोस्ट आपको राजस्थान में होने वाले कंपटीशन एग्जाम में सफलता पाने के लिए सहायता प्रदान करेगी |
इस पोस्ट में 5 January 2023 की राजस्थान समसामयिकी का विस्तृत विवरण दिया हुआ है, और इसके साथ Rajasthan Current Affairs Quiz भी दी हुई ही है | अगर आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, और आप Continue हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए Bigtest.in पर भी visit कर सकते हैं |
4 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi
5 जनवरी 2023 – राजस्थान समसामयिकी
राजस्थान बेघर उत्थान एवं पुनर्वास नीति-2022 लागू
- 3 जनवरी, 2023 को “राजस्थान बेघर उत्थान एवं पुनर्वास नीति-2022″ लागू हो गई है ।
- राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने जयपुर स्थित शासन सचिवालय में हुई बैठक में ‘राजस्थान बेघर उत्थान एवं पुनर्वास नीति-2022’ लागू की है ।
- इस नीति के तहत प्रथम चरण में बेघर व्यक्तियों का सर्वे और चिन्हीकरण किया जाएगा।
राजस्थान बेघर उत्थान एवं पुनर्वास नीति – 2022 का उद्देश्य
- इस नीति के तहत बेघरों को 50 वर्ग फीट प्रति व्यक्ति की न्यूनतम जगह के साथ छत उपलब्ध करवाना ।
- विशेष श्रेणी के लोगों को समुचित निजता एवं सुरक्षा उपलब्ध करवाना ।
- पेयजल, चिकित्सा सुविधा, शिक्षा, सुरक्षा आदि मूलभूत आवश्यकताएं उपलब्ध करवाना ।
- बेघर लोगों के लिए शेल्टर होम (आश्रय स्थल) संचालन करवाना ।
- पात्र लोगों को शिक्षा, कौशल एवं रोजगार उपलब्ध करवाकर सशक्त बनाना ।
“नवजीवन योजना” पोर्टल व ऑनलाइन रैंकिंग डैशबोर्ड का शुभारंभ
- 3 जनवरी, 2023 को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने “नवजीवन योजना” के पोर्टल तथा विभाग के अधिकारियों के लिए ऑनलाइन रैंकिंग डैशबोर्ड का शुभारंभ किया ।
इंडिया स्किल्स रिपोर्ट – 2023
- इंडिया स्किल्स रिपोर्ट – 2023 के मुताबिक राजस्थान रोज़गार की योग्यता में देश में 5 वें नंबर पर है ।
- राजस्थानी महिलाएं रोजगार की योग्यता में देश में टॉप पर है ।
- इंडिया स्किल्स रिपोर्ट 2023 के मुताबिक राजस्थान में 22 से 25 साल आयु वर्ग वाले 56% युवाओं में नौकरी पाने की काबिलियत है, जो सभी आयु वर्गों में सबसे ज्यादा है ।
- राजस्थान के रोजगार योग्य लोगों में महिलाएं 54% (सर्वाधिक) और पुरुष 46% (सबसे कम) है ।
- राजस्थानी महिलाएं रोजगार की योग्यता में सातवें साल भी जॉब की काबिलियत में पुरुषों से आगे रही । 52.8% महिलाओं को जॉब योग्य पाया गया, लेकिन पुरुष 47.2 % ही मिले हैं ।
एंब्रियो ट्रांसफर टेक्नोलॉजी – राजस्थान में पहली बार
- राजस्थान सरकार द्वारा जनवरी 2023 में राज्य में पहली बार एंब्रियो ट्रांसफर टेक्नोलॉजी (भ्रूण स्थानांतरण तकनीक) पाली जिले में शुरू की जाएगी ।
- Ambriyo Transfer Teconology – भ्रूण स्थानांतरण तकनीक
5 January 2023 Rajasthan Current Afairs Quiz
Question 1. नवजीवन योजना ऑनलाइन पोर्टल व अधिकारियों की ऑनलाइन रैंकिंग डैशबोर्ड का शुभारंभ कब किया गया ?
- 2 जनवरी 2023 को
- 3 जनवरी 2023 को
- 5 जनवरी 2023 को
- 4 जनवरी 2023 को
Question 2. 3 जनवरी 2023 को “नवजीवन योजना” ऑनलाइन पोर्टल व ऑनलाइन रैंकिंग डैशबोर्ड का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया ?
- श्री टीकाराम जूली
- श्री कलराज मिश्र
- श्री अशोक गहलोत
- बी. डी. कल्ला
Question 3. इंडिया स्किल्स रिपोर्ट – 2023 के मुताबिक राजस्थान रोज़गार की योग्यता में देश में कौनसे स्थान पर है ?
- 7 वें
- 5 वें
- 9 वें
- 8 वें
Question 4. 3 जनवरी 2023 को “राजस्थान बेघर उत्थान एवं पुनर्वास नीति-2022″ का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया ?
- श्री कलराज मिश्र
- श्री अशोक गहलोत
- श्री टीकाराम जूली
- श्रीमती द्रोपदी मुर्मू
Question 5. राजस्थान सरकार द्वारा जनवरी 2023 में राज्य में पहली बार एंब्रियो ट्रांसफर टेक्नोलॉजी कौन से जिले में शुरू की जाएगी ?
- जयपुर
- पाली
- बीकानेर
- उदयपुर
Answer – 1. (b), 2. (a), 3. (b), 4. (c), 5. (b)
उपरोक्त पोस्ट में 5 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है –
Important Links
Rajasthan Daily Current Affairs
Science More Important Topics you can click here
Hindi More Important Topics you can read here
Rajasthan GK More Important Topics click here