7 जनवरी 2023 राजस्थान का करंट अफेयर्स
नमस्कार प्रिय पाठकों ! हम आपके लिए लेकर आये है – 7 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi.
Bigtest.in आपको प्रोवाइड करवाता है Daily Rajasthan Current Affairs, जो कि हर दिन का अपडेटेड रहता है | हम तारीख से तारीख पर काम करते हैं अगर आपको हम 7 जनवरी 2023 का करंट अफेयर दे रहे हैं तो हम आपसे उससे पहले दिन को होने वाले समसामयिक घटनाओं का विवरण ऑथेंटिक सोर्स से प्रोवाइड करवाते हैं |
यह पोस्ट आपको राजस्थान में होने वाले कंपटीशन एग्जाम में सफलता पाने के लिए सहायता प्रदान करेगी |
इस पोस्ट में 7 January 2023 की राजस्थान समसामयिकी का विस्तृत विवरण दिया हुआ है, और इसके साथ Rajasthan Current Affairs Quiz भी दी हुई ही है | अगर आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, और आप Continue हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए Bigtest.in पर भी visit कर सकते हैं |
6 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi
राजस्थान समसामयिकी – 7 जनवरी 2023
उदयपुर में – राज्य स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता 2023 का शुभारंभ
- 5 जनवरी 2023 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर जिले में राज्य स्तरीय जनजाति खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की।
- इससे पहले जयपुर और जोधपुर में खेल विद्यालय खोले गए थे, और तीसरा खेल विद्यालय उदयपुर में खोला जाएगा ।
- जनजातीय क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री श्री अर्जुन बामनिया है ।
सीबीएसई क्लस्टर नेशनल लेवल ताइक्वांडो चैंपियनशिप
- प्रताप नगर स्थित रावत पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई क्लस्टर के नेशनल लेवल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं ।
- महफूज खान ने अंडर -19 की 54 किलो भार वर्ग और पार्थ सतीश धाकड़ ने अंडर – 17 की 48 किलो भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता ।
- एमपीएस इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा 11 की छात्रा काशवी बडाया ने सीबीएसई नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में अंडर-17 में सिल्वर मेडल जीता ।
- काशवी बडाया ने वेस्ट जोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर नेशनल्स के लिए क्वालीफाई किया था
15 वां जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल
- 6 जनवरी 2023 को महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में 15 वें जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया ।
- इस फेस्टिवल में 13 श्रेणियों में 80 फिल्मों को 122 अवार्ड दिए गए ।
- मलयाली फिल्म “एवेनोविलोना“ को – “सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म इंडियन पैनोरमा गोल्डन कैमल अवार्ड”
- राजस्थानी फिल्म “नानेरा” को – “बेस्ट फीचर फिल्म फ्रॉम राजस्थान अवार्ड“
- फिल्म “मां का दूध“ को – “सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री पिक्चर फिल्म अवार्ड“
- “लाचित द वॉरियर” के लिए – “बेस्ट शॉर्ट एनीमेशन और बेस्ट शॉर्ट डॉक्युमेंट्री फिल्म अवार्ड“
- “बिना फाटक की रेलवे लाइन” के लिए – “स्पेशल जूरी अवॉर्ड“
7 January 2023 Rajasthan Current Afairs Quiz
Question 1. कौनसे जिले में राज्य स्तरीय जनजाति खेल प्रतियोगिता 2023 का शुभारंभ किया ?
- राजसमंद
- उदयपुर
- बांसवाड़ा
- डूंगरपुर
Question 2. 15 वें जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में “बेस्ट फीचर फिल्म फ्रॉम राजस्थान अवार्ड” किस फिल्म को दिया गया ?
- नानेरा
- लाडली
- ठकुराइन
- रीति रिवाज
Question 3. काशवी बडाया ने सीबीएसई क्लस्टर नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में अंडर-17 में कौनसा मेडल जीता ?
- गोल्ड मेडल
- सिल्वर मेडल
- ब्रॉन्ज मेडल
- इनमें से कोई नहीं
Question 4. राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन कब शुरू किया जाएगा?
- 21 जनवरी 2023
- 22 जनवरी 2023
- 26 जनवरी 2023
- 27 जनवरी 2023
Question 5. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर जिले में राज्य स्तरीय जनजाति खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ कब किया ?
- 4 जनवरी 2023 को
- 3 जनवरी 2023 को
- 5 जनवरी 2023 को
- 6 जनवरी 2023 को
Answer – 1. (b), 2. (a), 3. (b), 4. (c), 5. (c)
उपरोक्त पोस्ट में 7 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है –
Important Links
Rajasthan Daily Current Affairs
Science More Important Topics you can click here
Hindi More Important Topics you can read here
Rajasthan GK More Important Topics click here