8 अप्रैल 2023 राजस्थान का करंट अफेयर्स
नमस्कार प्रिय पाठकों ! हम आपके लिए लेकर आये है – 8 April 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi. Bigtest.in आपको प्रोवाइड करवाता है Daily Rajasthan Current Affairs, जो कि हर दिन का अपडेटेड रहता है । हम तारीख से तारीख पर काम करते हैं अगर आपको हम 8 अप्रैल 2023 का करंट अफेयर दे रहे हैं तो हम आपसे उससे पहले दिन को होने वाले समसामयिक घटनाओं का विवरण ऑथेंटिक सोर्स से प्रोवाइड करवाते हैं । यह पोस्ट आपको राजस्थान में होने वाले कंपटीशन एग्जाम में सफलता पाने के लिए सहायता प्रदान करेगी।
इस पोस्ट में 8 April 2023 की राजस्थान समसामयिकी का विस्तृत विवरण दिया हुआ है, और इसके साथ Rajasthan Current Affairs Quiz भी दी हुई ही है । अगर आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, और आप Continue हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए Bigtest.in पर भी visit कर सकते हैं ।
7 April 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi
राजस्थान समसामयिकी – 8 अप्रैल 2023
अंतर्राष्ट्रीय नारी शक्ति शिरोमणि पुरस्कार 2023
- सोनगांव, डीग (भरतपुर) की सरपंच आशा कुमारी लोधा को अंतरराष्ट्रीय समरसत्ता मंच की ओर से नेपाल के उपराष्ट्रपति परमानंद झा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नारी शक्ति शिरोमणि पुरस्कार 2023 प्रदान किया गया
- थेरावर ग्राम, कुम्हेर (भरतपुर) के सरपंच सावित्री यादव को भी अंतर्राष्ट्रीय नारी शक्ति शिरोमणी अवॉर्ड 2023 से सम्मानित किया
एशियन केनो स्प्रिंट चैंपियनशिप के लिए तनिष्क पटवा चयनीत
- उदयपुर की तनिष्क पटवा का वाटर स्पोर्ट्स (तैराक)एशियन केनो स्प्रिंट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में चयन हुआ है ।
- इस क्षेत्र में भारतीय टीम में शामिल होने वाली तनिष्क पटवा राजस्थान की पहली खिलाड़ी है।
- वाटर स्पोर्ट्स एशियन कैनो स्प्रिंट चैंपियनशिप आयोजन अप्रैल 2023 में उज्बेकिस्तान में किया जाएगी।
अब से शहीद के माता–पिता को ‘वीर माता और पिता पुकारा जायेगा –
- राज्यपाल कलराज मिश्र की पहल पर सैनिक कल्याण विभाग अब शहीद के माता–पिता को ‘वीर माता और वीर पिता पहचान पत्र जारी करेगा।
- इसी तरह शहीद और गैलेंट्री अवार्ड से अलंकृत सैनिकों के नाम से विद्यालयों या सार्वजनिक स्थलों के नामकरण की नीति सरल की जाएगी।
- राज्यपाल ने इस संबंध में प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करने के लिए जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति गठित करने को कहा है।
“लाॅ क्लिक” मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च
- हाई कोर्ट बार एसोसिएशन एसोसिएशन द्वारा डिजिटल माध्यमों से कानूनी सेवाएं आसानी से प्रदान करने के लिए “लाॅ क्लिक” मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया है।
8 April 2023 Rajasthan Current Afairs MCQ
Question 1. सोन गांव, डीग (भरतपुर) की सरपंच जिन्हे ‘अंतर्राष्ट्रीय नारी शक्ति शिरोमणि पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है?
- डॉ कीर्ति भारती
- आशा कुमारी लोधा
- रुमा देवी
- सावित्री यादव
Answer – आशा कुमारी लोधा
Question 2. हाल ही में चर्चित उदयपुर की खिलाड़ी तनिष्क पटवा का संबंध किस खेल से है
- बैडमिंटन
- निशानेबाजी
- तैराकी
- कराटे
Answer – तैराकी
Question 3. राजस्थान ललित कला अकादमी जयपुर द्वारा कितने वरिष्ठ कलाकारों को अकादमी के सर्वोच्च सम्मान “कलाविद् ” से सम्मानित किया गया
- 8
- 33
- 18
- 38
Answer – 8
उपरोक्त पोस्ट में 8 April 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है । इसके अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है –
Important Links
Rajasthan Daily Current Affairs
Science More Important Topics you can click here
Hindi More Important Topics you can read here
Rajasthan GK More Important Topics click here