9 अप्रैल 2023 राजस्थान का करंट अफेयर्स
नमस्कार प्रिय पाठकों ! हम आपके लिए लेकर आये है – 9 April 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi. Bigtest.in आपको प्रोवाइड करवाता है Daily Rajasthan Current Affairs, जो कि हर दिन का अपडेटेड रहता है । हम तारीख से तारीख पर काम करते हैं अगर आपको हम 9 अप्रैल 2023 का करंट अफेयर दे रहे हैं तो हम आपसे उससे पहले दिन को होने वाले समसामयिक घटनाओं का विवरण ऑथेंटिक सोर्स से प्रोवाइड करवाते हैं । यह पोस्ट आपको राजस्थान में होने वाले कंपटीशन एग्जाम में सफलता पाने के लिए सहायता प्रदान करेगी।
इस पोस्ट में 9 April 2023 की राजस्थान समसामयिकी का विस्तृत विवरण दिया हुआ है, और इसके साथ Rajasthan Current Affairs Quiz भी दी हुई ही है । अगर आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, और आप Continue हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए Bigtest.in पर भी visit कर सकते हैं ।
8 April 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi
राजस्थान समसामयिकी – 9 अप्रैल 2023
जवाहर कला केन्द्र का स्थापना दिवस समारोह
- जवाहर कला केन्द्र, जयपुर की स्थापना के 30 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 8 से 10 अप्रैल 2023 तक स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया जा रहा है।
- 8 अप्रैल 2023 को तीन दिवसीय उत्सव का शुभारंभ प्रमुख सचिव कला एवं संस्कृति श्रीमती गायत्री राठौड़ ने डूडल वॉल पर संदेश लिखकर किया।
- 30 वर्ष में देश का प्रमुख सांस्कृतिक केन्द्र बना है।
- जवाहर कला केन्द्र जयपुर की स्थापना 1993 में की गई।
- जवाहर कला केंद्र के वास्तुकार (आर्किटेक्ट) चार्ल्स कोरिया है।
पुष्कर सरोवर में गंदा पानी रोकने के लिए – स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज योजना
- बरसात के पानी के साथ–साथ शहर का गंदा पानी पुष्कर सरोवर में जाने के कारण पवित्र जल प्रदूषित हो रहा था।
- अब इस समस्या के समाधान के लिए “स्ट्राम वाटर ड्रेनेज योजना“ शुरू की गई है मानसून से पूर्व यह कार्य किया जाएगा।
- मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा पुष्कर के विकास के लिए 500 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
करौली जिले में “आंचल अभियान” का शुभारंभ
- करौली जिले में गर्भवती महिलाओं की विशेष स्वास्थ्य देखभाल के लिए ‘आंचल अभियान‘ शुरू किया गया है।
- जिला कलक्टर श्री अंकित कुमार सिंह के निर्देशन में इस अभियान से 13,144 महिलाएं लाभान्वित हो चुकी हैं।
- अभियान के दौरान गर्भवती महिलाओं के खून में हीमोग्लोबिन के स्तर की जांच की गई । गर्भवती महिलाओं के खून में हीमोग्लोबिन के स्तर की जांच
डॉ आरए मशेलकर को मिलेगा जेकेएलयू लॉरिएट अवार्ड
- पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री से सम्मानित वैज्ञानिक डॉ आरए मशेलकर को 14 अप्रैल 2023 को जेकेएलयू लॉरिएट अवार्ड से नवाजा जाएगा ।
- जेके समूह के संस्थापक हरि शंकर सिंघानिया की स्मृति में राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर योगदान के लिए ख्यातनाम हस्तियों को लॉरिएट अवार्ड से सम्मानित किया जाता है ।
- यह अवार्ड का आठवां एडिशन होगा ।
पुष्कर देश का पहला नेट जीरो ग्रीन टाउन
- राज्य सरकार पुष्कर को वेटिकन सिटी की तरह विकसित करा रही है, जहां अध्यात्म और पर्यटन दोनों का समावेश होगा।
- पुष्कर देश का पहला ऐसा टाउन होगा जो पूरी तरह से सौर ऊर्जा (नेट जीरो ग्रीन टाउन) से संचालित होगा ।
9 April 2023 Rajasthan Current Afairs MCQ
Question 1. जवाहर कला केन्द्र ने वर्ष 2023 में अपना कौन सा स्थापना दिवस समारोह मनाया है?
- 32वां
- 33वां
- 30वां
- 31वां
Answer – 30वां
Question 2. गर्भवती महिलाओं की विशेष स्वास्थ्य देखभाल के लिए ‘आंचल अभियान‘ किस जिले में शुरू किया गया है?
- धौलपुर
- बांसवाड़ा
- करौली
- बीकानेर
Answer – करौली
Question 3. राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर योगदान के लिए वैज्ञानिक डॉ आरए मशेलकर को 14 अप्रैल 2023 को कौनसे अवार्ड से नवाजा जाएगा?
- पद्म विभूषण अवार्ड
- लॉरिएट अवार्ड
- पद्म भूषण अवॉर्ड
- पद्मश्री अवार्ड
Answer – करौली
Question 4. राज्य सरकार द्वारा किस शहर को वेटिकन सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है
- पुष्कर
- कैथून
- आमागढ़
- भिवाड़ी
Answer – पुष्कर
उपरोक्त पोस्ट में 9 April 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है । इसके अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है –
Important Links
Rajasthan Daily Current Affairs
Science More Important Topics you can click here
Hindi More Important Topics you can read here
Rajasthan GK More Important Topics click here