लाछी प्रजापत जयपुर की ‘गोल्डन गर्ल‘ –
नमस्कार प्रिय पाठकों ! हम आपके लिए लेकर आये है – लाछी प्रजापत जयपुर की ‘गोल्डन गर्ल‘ | Laachi Prajapat the ‘Golden Girl’ of Jaipur के बारे में विस्तृत जानकारी | यह पोस्ट आपको राजस्थान में होने वाले कंपटीशन एग्जाम में सफलता पाने के लिए सहायता प्रदान करेगी | इस पोस्ट में लाछी प्रजापत के बारे में विस्तृत विवरण दिया हुआ है, और इसके साथ ही लाछी प्रजापत की प्रकाशित किताब से संबंधित Question भी दिए हुए है | अगर आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, और आप Continue हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए Bigtest.in पर भी visit कर सकते हैं |
About Complete Detail – जयपुर की ‘गोल्डन गर्ल‘ लाछी प्रजापत
- लाछी प्रजापत जयपुर की रहने वाली है।
- लाछी प्रजापत ने 2 साल की उम्र में डांस सीखना शुरू किया था ।
- 9 साल की उम्र में लाछी प्रजापत की पहली किताब “सिट व्हाइल विद मी” प्रकाशित हुई ।
- 16 साल की लाछी प्रजापति कत्थक, भवई डांसर के साथ राइटर भी है।
- लाछी प्रजापत देश – विदेश में भवई और कत्थक नृत्य की प्रस्तुति दे चुकी है ।
- वह नेशनल लेवल स्पोर्ट्स पर्सन, पेंटर और कैलीग्राफी आर्टिस्ट है ।
- लाछी प्रजापत 125 चरी सिर पर रखकर नृत्य करती है ।
- और 125 चरी सिर पर रखकर नृत्य करने का रिकॉर्ड बना चुकी है ।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर की लाछी प्रजापत से राखी बंधवा चुके हैं ।
लाछी प्रजापत यंगेस्ट ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित
- 7 वें एशियाड लिटरेचर फेस्टिवल में उनकी पुस्तक “सिट ए व्हाइल विद मी” के लिए उन्हें “यंगेस्ट ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड” से सम्मानित किया गया ।
- केवल 9 साल की उम्र में लाछी प्रजापत की पहली किताब “सिट व्हाइल विद मी” प्रकाशित हुई ।
- इस पुस्तक में लाछी की कविताओं, कहानियों और बाल कल्पनाओं का संग्रह है ।
- इसमें उन्होंने मानवीय संवेदनाओं, मां के प्रति प्रेम, भ्रूण हत्या रोकने के लिए ईश्वर को लिखा एक मर्मस्पर्शी पत्र शामिल किया है ।
गोल्डन बुक ऑफ द अर्थ में जयपुर की ‘गोल्डन गर्ल‘ लाछी प्रजापत
- गोल्डन गर्ल ऑफ जयपुर के साथ ही “यंगेस्ट ऑथर ऑफ द वर्ल्ड” के नाम से अपनी पहचान बना चुकी 16 साल की लाछी प्रजापत की बायोग्राफी “गोल्डन बुक ऑफ द अर्थ” में प्रकाशित हुई है।
- इस बुक में दुनिया के 101 महान व्यक्तियों की बायोग्राफी है ।
- बुक में 50 देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, अभिनेता, खिलाड़ी, उद्यमी, चिकित्सक, शिक्षक और समाजसेवियों की जीवनी को स्थान दिया गया है ।
FAQs
Question 1. लाछी प्रजापत कौनसे जिले की रहने वाली है ?
Answer – ‘गोल्डन गर्ल‘ लाछी प्रजापत जयपुर जिले की रहने वाली है
Question 2. 9 साल की उम्र में लाछी प्रजापत की कौनसी पहली किताब प्रकाशित हुई ?
Answer – “सिट व्हाइल विद मी” किताब प्रकाशित हुई
Question 3. 16 साल की लाछी प्रजापत की बायोग्राफी कौनसी बुक में प्रकाशित हुई ?
Answer – लाछी प्रजापत की बायोग्राफी “गोल्डन बुक ऑफ द अर्थ” में प्रकाशित हुई
Question 4. 7 वें एशियाड लिटरेचर फेस्टिवल में लाछी प्रजापत को उनकी पुस्तक “सिट ए व्हाइल विद मी” के लिए कौनसे अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
Answer – लाछी प्रजापत को “यंगेस्ट ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड” से सम्मानित किया गया
उपरोक्त पोस्ट में लाछी प्रजापत जयपुर की ‘गोल्डन गर्ल‘ | Laachi Prajapat the ‘Golden Girl’ of Jaipur के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है –
29 वां अंतराष्ट्रीय ऊंट महोत्स्व
83 वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन
18 वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी
संविधान पार्क | Constitution Park
Important Links
Rajasthan Daily Current Affairs
Science More Important Topics you can click here
Hindi More Important Topics you can read here
Rajasthan GK More Important Topics click here