Complete Detail – राजस्थान पुलिस के खिलाड़ियों का वर्ष 2022 में प्रदर्शन
नमस्कार प्रिय पाठकों ! हम आपके लिए लेकर आये है – Performance of Rajasthan Police players in the year 2022 के बारे में विस्तृत जानकारी | राजस्थान पुलिस के खिलाड़ियों का वर्ष 2022 में प्रदर्शन – 24 खेलों में जीते 181 मेडल । यह पोस्ट आपको राजस्थान में होने वाले कंपटीशन एग्जाम में सफलता पाने के लिए सहायता प्रदान करेगी । इस पोस्ट में राजस्थान पुलिस के खिलाड़ियों का वर्ष 2022 में प्रदर्शन के बारे में विस्तृत विवरण दिया हुआ है, और इसके साथ ही राजस्थान के खेल व खिलाड़ियों से संबंधित Important Question भी दिए हुए है । अगर आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, और आप Continue हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए Bigtest.in पर भी visit कर सकते हैं ।
राजस्थान पुलिस के खिलाड़ियों का वर्ष 2022 में प्रदर्शन – 24 खेलों में 181 मेडल
- राजस्थान पुलिस के खिलाड़ियों ने पहली बार वर्ष 2022 में (1 साल/365 दिन) में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रमंडल खेल से लेकर पुलिस गेम्स तक 24 खेलों में 181 मेडल जीते हैं ।
- इनमें 60 स्वर्ण पदक, 55 रजत पदक और 66 कांस्य पदक है ।
राजस्थान पुलिस के मुख्य खेल अधिकारी
- राजस्थान पुलिस के मुख्य खेल अधिकारी जंगा श्रीनिवास राव है ।
निम्न 24 खेलों में राजस्थान पुलिस ने जीते 181 मेडल
- एथलेटिक्स में – 12 मेडल
- कुश्ती में – 18 मेडल
- घुड़सवारी में – 21 मेडल
- राईंग में – 2 मेडल
- कबड्डी में – 5 मेडल
- हैंडबॉल में – 4 मेडल
- वॉलीबॉल में – 3 मेडल
- पेंचक सिलाट में – 33 मेडल
- पावर लिफ्टिंग में – 3 मेडल
- तीरंदाजी में – 12 मेडल
- शूटिंग में – 6 मेडल
- योगा में – 28 मेडल
- तेराकी में – 3 मेडल
- क्रॉस कंट्री में – 4 मेडल
- ताइक्वांडो में – 3 मेडल
- जिम्नास्टिक में – 2 मेडल
- वुशू में – 8 मेडल
- कराटे में – 1 मेडल
- फेसिंग में – 3 मेडल
- बॉडी बिल्डिंग में – 4 मेडल
- बॉक्सिंग में – 3 मेडल
- आर्म रेसलिंग – 1 मेडल
- भारोत्तोलन में – 1 मेडल
- बास्केटबॉल में – 1 मेडल
राजस्थान पुलिस के खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड
- खेलों में राजस्थान पुलिस को करीब 50 साल बाद अर्जुन अवार्ड मिला ।
- पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश मिठारवाल को शूटिंग इवेंट में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
- तथा प्लाटून कमांडर साक्षी कुमारी को कबड्डी में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
- इससे पहले वर्ष 1973 में मगन सिंह राजवी को फुटबॉल में अर्जुन अवार्ड मिला था ।
बर्मिंघम में काॅमनवेल्थ गेम्स में सब इंस्पेक्टर ने जीता कांस्य पदक
- देश के लिए खेलने वाली राजस्थान पुलिस की सब इंस्पेक्टर पूजा सिहाग ने बर्मिंघम में आयोजित काॅमनवेल्थ गेम्स में कुश्ती में कांस्य पदक जीता ।
एशियन गेम्स में राजस्थान पुलिस खिलाड़ियों का प्रर्दशन
- जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में उप अधीक्षक शालिनी पाठक ने सिल्वर मेडल, राजू लाल चौधरी ने ब्रॉन्ज मेडल और सब इंस्पेक्टर मनप्रीत कौर ने सिल्वर मेडल जीता है ।
गुजरात में हुए 36 वें नेशनल गेम्स में राजस्थान पुलिस खिलाड़ियों का प्रर्दशन
- गुजरात में हुए 36 वें नेशनल गेम्स में राजस्थान पुलिस खिलाड़ियों के 15 जवानों ने मेडल जीते ।
- 36 वें नेशनल गेम्स में सब इंस्पेक्टर किरण बालियान ने एथलेटिक्स शॉटपुट में 17.44 का न्यू मीट रिकॉर्ड बनाकर स्वर्ण पदक जीता ।
- गुजरात में हुए 36 वें नेशनल गेम्स में सब इंस्पेक्टर मुकेश चौधरी ने वुशू में स्वर्ण पदक जीता ।
- 36 वें नेशनल गेम्स में वॉलीबॉल टीम ने कांस्य पदक जीता ।
पंजाब में आयोजित 71 वें पुलिस गेम्स में राजस्थान पुलिस खिलाड़ियों का प्रर्दशन
- पंजाब में आयोजित 71 वें पुलिस गेम्स में राजस्थान पुलिस ने 23 मेडल जीते और योगा में 20 मेडल जीते ।
- और बाॅलीबाॅल में पुरूष टीम ने 71 साल बाद रजत पदक जीता ।
FAQs
Question 1. राजस्थान पुलिस के खिलाड़ियों ने वर्ष 2022 में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कितने मेडल जीते ?
Answer – 181 मेडल (60 स्वर्ण पदक, 55 रजत पदक और 66 कांस्य पदक)
Question 2. राजस्थान पुलिस के मुख्य खेल अधिकारी कौन है ?
Answer – जंगा श्रीनिवास राव
Question 3. खेलों में राजस्थान पुलिस को अर्जुन अवॉर्ड कितने साल बाद मिला ?
Answer – 50 साल बाद
Question 4. पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश मिठारवाल को कौनसे खेल में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया ?
Answer – शूटिंग इवेंट में
Question 5. अर्जुन अवार्ड से सम्मानित प्लाटून कमांडर साक्षी कुमारी का संबंध कौनसे खेल से है ?
Answer – कबड्डी से
Question 6. वर्ष 1973 में मगन सिंह राजवी को फुटबॉल में कौन सा अवार्ड मिला था ?
Answer – अर्जुन अवॉर्ड
Question 7. बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में राजस्थान पुलिस की सब इंस्पेक्टर पूजा सिहाग ने कुश्ती में कौनसा पदक जीता ?
Answer – कांस्य पदक
Question 8. शूटिंग इवेंट में पुलिस उपअधीक्षक ओमप्रकाश मिठारवाल को कौनसे अवार्ड से सम्मानित किया गया ?
Answer – अर्जुन अवार्ड से
Question 9. जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में राजस्थान पुलिस खिलाड़ियों ने कितने मेडल जीते ?
Answer – 3 मेडल (शालिनी पाठक ने सिल्वर मेडल, राजू लाल चौधरी ने ब्रॉन्ज मेडल और सब इंस्पेक्टर मनप्रीत कौर ने सिल्वर मेडल जीता)
Question 10. गुजरात में हुए 36 वें नेशनल गेम्स में राजस्थान पुलिस के कितने खिलाड़ियों ने मेडल जीते ?
Answer – 15 खिलाड़ियों ने
Question 11. 36 वें नेशनल गेम्स में सब इंस्पेक्टर किरण बालियान ने कौनसे खेल में स्वर्ण पदक जीता ?
Answer – एथलेटिक्स शॉटपुट में (17.44 का न्यू मीट रिकॉर्ड बनाकर )
Question 12. पंजाब में 71 वें पुलिस गेम्स में राजस्थान पुलिस के खिलाड़ियों ने कुल कितने मेडल जीते ?
Answer – 23 मेडल
यह भी पढ़े –
- लाछी प्रजापत जयपुर की गोल्डन गर्ल
- 29 वां अंतराष्ट्रीय ऊंट महोत्स्व
- 83 वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन
- 18 वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी
- संविधान पार्क | Constitution Park
उपरोक्त पोस्ट में Performance of Rajasthan Police players in the year 2022 के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है –
Important Links
Rajasthan Daily Current Affairs
Science More Important Topics you can click here
Hindi More Important Topics you can read here
Rajasthan GK More Important Topics click here