Rajasthangyan.in

Rajasthan 1 December 2022 Current Affairs in Hindi

Rajasthan 1 December 2022 Current Affairs in Hindi

Rajasthan 1 December 2022 Current Affairs in Hindi

नमस्कार दोस्तों ! हम आपके लिए लेकर आये है , Rajasthan 1 December 2022 Current Affairs in hindi.

इस पोस्ट में Rajasthan 1 December 2022 Current Affairs in hindi के Important Topics दिए हुए है जिससे आपको कॉम्पिटिशन एग्जाम में सहायता मिलेगी | अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो Share करना, या कोई गलती हो तो आप कॉमेंट करके पुछ सकते हो |

1 दिसंबर 2022 करंट अफेयर्स

ओमप्रकाश मिठारवाल को अर्जुन अवार्ड

श्री महावीरजी महामस्तकाभिषेक

म्हारो स्वस्थ गांव और म्हारी ढाणी योजना

पैरा स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड

मुख्यमंत्री लघु वाणिज्यिक वाहन स्वरोजगार योजना की शुरुआत

आईएम शक्ति उड़ान योजना के तहत राज्य की पहली सेनेटरी पैड यूनिट

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022-23

1 दिसंबर 2022 एड्स दिवस

कुंभलगढ़ महोत्सव

राजस्थान के मानव आदित्य सिंह राठौड़ और अनुष्का भाटी को कांस्य पदक

पाली जिले की पली तहसील अभावग्रस्त घोषित

1 December 2022 Current Affairs Important Question Answer

Question 1. 1 दिसंबर 2022 राष्ट्रपति द्वारा ओमप्रकाश मिठारवाल को कौनसा अवार्ड दिया गया ?

Answer – अर्जुन अवार्ड

Question 2. ओमप्रकाश मिठारवाल कौनसे खेल के खिलाड़ी हैं ?

Answer – शूटिंग के

Question 3. ओमप्रकाश मिठारवाल का संबंध कौनसे जिले से है ?

Answer – सीकर जिले से

Question 4. म्हारो स्वस्थ गांव और म्हारी ढाणी योजना की शुरूआत कंहा से की गई ?

Answer – नागौर जिले के मकराना तहसील के नगवाड़ा गांव से

Question 5. म्हारो स्वस्थ गांव और म्हारी ढाणी योजना के तहत क्या बनवाए जाएंगे ?

Answer – गांव, ढाणियों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

Question 6. डोरी (DORI) की फुल फॉर्म क्या होती है ?

Answer – Doctor of rajasthan International (डॉक्टर ऑफ राजस्थान इंटरनेशनल)

Question 7. राजस्थान के कौनसे पैरा खिलाड़ी को पैरा स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया ?

Answer – अवनी लेखरा को

Question 8. शंकुतला रावत के द्वारा 1 दिसंबर 2022 को कौनसी योजना शुरुआत की गई ?

Answer – मुख्यमंत्री लघु वाणिज्यिक वाहन स्वरोजगार योजना

Question 9. आई एम शक्ति उड़ान योजना के तहत राज्य की पहली सेनेटरी पैड यूनिट कंहा से शुरू की गई ?

Answer – वीरवाड़ा सिरोही में

Important Question Answer

Question 10. आई एम शक्ति उड़ान योजना के प्रथम चरण की शुरुआत कब की गई ?

Answer – 19 दिसंबर 2021 को

Question 11. आई एम शक्ति उड़ान योजना के द्वीतीय चरण की शुरुआत कब की गई ?

Answer – 26 अगस्त 2022 को

Question 12. कौनसी योजना के तहत पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन जनवरी माह में शुरू होंगे ?

Answer – वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना

Question 13. राजस्थान में एड्स दिवस कब मनाया गया ?

Answer – 1 दिसंबर 2022 को

Question 14. कौनसे जिले में कुंभलगढ़ महोत्सव का आयोजन 1 – 3 दिसंबर को किया जा रहा है ?

Answer – राजसमंद जिले में

उपरोक्त पोस्ट में Rajasthan 1 December 2022 Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है

Other Topic Important Links

Science More Important Topics you can click here

Hindi More Important Topics you can read here

Rajasthan GK More Important Topics click here

Psychology More Important Topics you can read here

Follow us on Facebook

Exit mobile version