Rajasthangyan.in

राजस्थान हस्तकला | Rajasthan handicraft

राजस्थान हस्तकला Rajasthan handicraft

नमस्कार प्रिय साथियों आज का जो हमारा विषय है वह है राजस्थान हस्तकला राजस्थान की हस्तकला में से लगभग 2 से 3 प्रशन इन नोट्स ओं में से आते रहते हैं| इसलिए हमने यह प्रयास किया है कि राजस्थान हस्तकला विषय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न नोट्स आपसे शेयर करें| तो इस पोस्ट में आप अध्ययन करेंगे राजस्थान हस्तकला से संबंधित महत्वपूर्ण पॉइंट्स , साथियों अगर आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें| हमारा उद्देश्य है उच्च क्वालिटी कंटेंट को जरूरतमंद लोगों तक बिना किसी अतिरिक्त व्यय के पहुंचाना|

रंगाई तथा छपाई

कशीदाकारी

नमदे तथा गलीचे

हाथी दांत की वस्तुएं

पॉटरी

मीनाकारी

चमड़े पर हस्तशिल्प

कठपुतलियां तथा खिलौने

टेरा कोटा

कागज बनाने की कला

मथैरण कला

लाख का काम

फड़ चित्रण

राजस्थानी हस्तकला अन्य महत्वपूर्ण तथ्य

राजस्थान की प्रमुख हस्तकलाएँ

कार्य स्थान/जिला
जाजम प्रिन्ट / आजम प्रिंट आकोल / (चितौड़गढ़)
मलीर प्रिंट बाड़मेर
अजरक बालोतरा,बाड़मेर
मिट्टी का दाबु प्रिंट बालोतरा,बाड़मेर
गेहूं  का दाबु प्रिंट बगरू,जयपुर
मोम का दाबु प्रिंट सवाई माधोपुर
हाथीदांत एवं चंदन पर जयपुर
गोटा किनारी खण्डेला, सीकर, भिनाय एवं अजमेर
गरासियों का फाग (ओढ़नी) सोजत
रेजी चक
लहरिया एवं पोमचा जयपुर व शेखावाटी
पेचवर्क व चटापटी का कार्य शेखावाटी
जस्ते की मूर्तियाँ व वस्तुएं जोधपुर
दरियाँ टॉकला (नागौर)
खुदाई एवं पेटिंग्स गलीचे जयपुर, बीकानेर
खेस चौमूं (जयपुर) व चूरू
मीनाकारी एवं कुंदन कार्य जयपुर
पीतल पर मुरादाबादी नक्काशी का काम जयपुर व अलवर
पेपरमेशी (कुट्टी) जयपुर, उदयपुर
सूंघनी नसवार ब्यावर
मिट्टी के खिलौने मोलेला (नाथद्वारा), बस्सी (चित्तौड़गढ़)
लाख की पॉटरी, मोण्डे बीकानेर
चुनरी जोधपुर
कृषिगत औजार गजसिंहपुर (गंगानगर) एवं झोटवाड़ा जयपुर
लकड़ी के झूले जोधपुर
रमकड़ा गलियाकोट
लकड़ी के खिलौने उदयपुर, सवाई माधोपुर, जोधपुर
कुपि बीकानेर
मथैरणा कला बीकानेर
भटके, सुराही रामसर ( बीकानेर )
ब्ल्यू पॉटरी जयपुर, नेवटा (सांगानेर)
पोकरण पॉटरी पोकरण (जैसलमेर)
कागजी पॉटरी (पेपरमेसी) अलवर
मीरीर का कार्य (दर्पण) जैसलमेर
चमड़े की मोजड़ियाँ जोधपुर, जयपुर, नागौर
अम्ब्रेला फालना (पाली)
टी.वी. फालना (पाली)
रेडियो फालना (पाली)
सुनहरी टेराकोटा बीकानेर
सुनहरी छपाई उदयपुर
थेवा कला प्रतापगढ़
रामदेवजी के घोड़े पोकरण (जैसलमेर)
बेवाण बस्सी (चित्तौड़)
ऊँट की खाल के कलात्मक कुप्पों पर भुनवती का काम (उस्ताकला) बीकानेर
सालावास कला जोधपुर
स्टील/वुडन फर्नीचर बीकानेर, चित्तौड़गढ़

राजस्थान की प्रमुख हस्तकलाएँ Part 2

कार्य स्थान/जिला
पीला-पोमचा शेखावटी
लकड़ी का नक्काशीदार फर्नीचर बाड़मेर
वुडन पेंटेड फर्नीचर किशनगढ़, अजमेर
गोटा बनाने की कला शेखावटी
सोप स्टोन के तराशे हुए खिलौने डूंगरपुर
कागजी टेराकोटा अलवर
लाख का काम जयपुर व जोधपुर
कठपुतलियाँ उदयपुर
कोफ्तगिरी व तहनिशां का काम जयपुर
फड़ चित्रण शाहपुरा (भीलवाड़ा)
कपड़ों पर मिरर वर्क जैसलमेर
बादला एवं मोठड़े जोधपुर
लकड़ी की काँवड़ बस्सी (चित्तौड़गढ़)
मलमल मथानियाँ व तनसुख (जोधपुर)
नांदणे (घाघरे की छपी फड़द) भीलवाड़ा
पिछवाइयाँ नाथद्वारा
ऊनी बरड़ी, पटू एवं लोई जैसलमेर
पाव रजाई जयपुर
खेसले लेटा (जालौर)
ऊनी कम्बल जैसलमेर व बीकानेर
मसूरिया व कोटा डोरिया कैथून व मांगरोल (कोटा)
पत्थर की मूर्तियाँ जयपुर, थानागाजी (अलवर)
मिनिएचर पेंटिग्स जोधपुर, जयपुर, किशनगढ़
तारकशी के जेवर नाथद्वारा
नमदे व दरियाँ टोंक
तलवारो का निर्माण   सिरोही
खेल सामग्री हनुमानगढ़
रामदेव जी के घोड़े पोकरण
मामा जी के घोड़े हरजी गांव,जालौर
पीतल के बर्तनों पर मुरादाबादी काम जयपुर
चमड़े के बटुए जोधपुर
लाल पत्थर से बनी मूर्तियां थानागाजी,अलवर
संगमरमर की मूर्तियां जयपुर
चीड़ का पोमचा हाड़ौती
पटोदा का लुगड़ा शेखावाटी
शीशम का फर्नीचर श्रीगंगानगर

FAQs

Question – रामदेव जी के घोड़े बनाने का कार्य कहां किया जाता है ?

Answer – पोकरण (जैसलमेर)

Question – मिट्टी की मृणमयी मूर्ति बनाने का कार्य कहां किया जाता है ?

Answer – राजसमंद

Question – मथैरणा कला कहां की प्रसिद्ध है ?

Answer – बीकानेर

Question – जस्ते की मूर्तियाँ व वस्तुएं बनाने का कार्य कहां किया जाता है ?

Answer – जोधपुर

Other Topic Important Links

Science More Important Topics you can click here

Hindi More Important Topics you can read here

Rajasthan GK More Important Topics click here

Psychology More Important Topics you can read here

Follow us on Facebook

Exit mobile version