नमस्कार प्रिय पाठकों ! हम आपके लिए लेकर आये है – 18 वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी | 18th National Scout Guide Jamboree के बारे में विस्तृत जानकारी | यह पोस्ट आपको राजस्थान में होने वाले कंपटीशन एग्जाम में सफलता पाने के लिए सहायता प्रदान करेगी | इस पोस्ट में 18 वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी का विस्तृत विवरण दिया हुआ है, और इसके साथ ही Multiple Choise Question भी दिए हुए है | अगर आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, और आप Continue हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए Bigtest.in पर भी visit कर सकते हैं |
18 वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी का उद्घाटन –
- 23 जुलाई 2022 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी के पोस्टर का विमोचन किया।
- 4 जनवरी 2023 को 18 वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी का उद्घाटन “राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू“ के द्वारा किया गया ।
- राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने निंबली ब्राह्मणान गांव (रोहट, पाली) में 18वीं राष्ट्रीय भारत स्काउट गाइड जंबूरी का उद्घाटन किया ।
- 18वीं राष्ट्रीय भारत स्काउट गाइड जंबूरी का डिजाइन पाली के निवासी आर्किटेक्ट “श्री सुंदर राठौड़“ ने तैयार किया है ।
महत्वपूर्ण बिंदु –
- राजस्थान में इससे पहले 23 से 31 दिसंबर 1956 में दूसरी राष्ट्रीय जंबूरी का आयोजन जयपुर में हुआ था ।
- राजस्थान में 67 साल बाद 18वीं राष्ट्रीय भारत स्काउट गाइड जंबूरी का आयोजन किया गया ।
- 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी 2023 में 1500 विदेशी सहभागियों सहित लगभग 35 हज़ार स्काउट गाइड ने हिस्सा लिया ।
- मुख्यमंत्री ने बजट 2022-23 में जंबूरी के आयोजन के लिये 25 करोड़ रुपए की घोषणा की थी।
- राजस्थान स्काउट गाइड संगठन को 67 साल बाद पुन: राष्ट्रीय जंबूरी की मेजबानी मिली है। इससे पहले संगठन को 1956 में राष्ट्रीय जंबूरी की मेजबानी मिली थी।
- इस 7 दिवसीय (4 – 10 जनवरी 2023 तक) जंबूरी में स्टेट द्वार, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, एडवेंचर वैली, ग्लोबल विलेज डेवलपमेंट, इंटीग्रेशन गेम्स, मार्च पास्ट, कलर पार्टी, लोक नृत्य, शारीरिक प्रदर्शन, राज्य दिवस प्रदर्शनी, बैंड प्रदर्शन, रॉक क्लाइंबिंग, पैरासेलिंग एवं वाटर एक्टिविटीज जैसी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।
18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी का समापन –
- राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी का समापन 10 जनवरी 2023 को हो गया |
18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में राजस्थान को सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार –
- राष्ट्रीय जंबूरी अवॉर्ड्स में राजस्थान को सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार मिला ।
- सर्वश्रेष्ठ “स्काउट” के लिए “नेशनल कमिश्नर शिल्ड फॉर स्काउटिंग” और सर्वश्रेष्ठ “गाइड” के लिए “नेशनल कमिश्नर शिल्ड फॉर गाइड” दोनों ही श्रेणियों में अवार्ड राजस्थान को दिए गए ।
- “नेशनल चीफ कमिशनर अवॉर्ड एंड फ्लैग” और “ओवरऑल चैंपियन राजस्थान” अवार्ड राजस्थान को दिए गए ।
Multiple Choise Question
Question 1. राजस्थान (रोहट, पाली) में होने वाली 18 वीं राष्ट्रीय भारत स्काउट गाइड जंबूरी स्थल का साइट प्लान बनाने वाले आर्किटेक्ट है
- निर्मल शर्मा
- सुंदर राठौर
- उषा शर्मा
- तरुण कुमार
Answer – सुंदर राठौर
Question 2. 4 जनवरी 2023 को निंबली ब्राह्मणान गांव (रोहट, पाली) में 18वीं राष्ट्रीय भारत स्काउट गाइड जंबूरी का उद्घाटन किसके द्वारा किया जाएगा ?
- द्रौपदी मुर्मू
- अशोक गहलोत
- नरेंद्र मोदी
- कलराज मिश्र
Answer – द्रौपदी मुर्मू
Question 3. 18 वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी का आयोजन राजस्थान के किस जिले में किया गया ?
- पाली
- बीकानेर
- जोधपुर
- उदयपुर
Answer – पाली
Question 4. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी के पोस्टर का विमोचन कब किया ?
- 23 सितम्बर 2022 को
- 23 जुलाई 2022 को
- 29 दिसंबर 2022 को
- 21 नवंबर 2022 को
Answer – 23 जुलाई 2022 को
Question . राजस्थान में इससे पहले 23 से 31 दिसंबर 1956 में दूसरी राष्ट्रीय जंबूरी का आयोजन कौनसे जिले में हुआ था ?
- जयपुर
- जोधपुर
- कोटा
- बीकानेर
Answer – जयपुर
उपरोक्त पोस्ट में 18 वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी | 18th National Scout Guide Jamboree के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है –
Important Links
Rajasthan Daily Current Affairs
Science More Important Topics you can click here
Hindi More Important Topics you can read here
Rajasthan GK More Important Topics click here