Rajasthangyan.in

मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना | Chief Minister Free Medicine Scheme

Chief Minister Free Medicine Scheme

Chief Minister Free Medicine Scheme

नमस्कार दोस्तों ! हम आपके लिए लेकर आये है मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना | Chief Minister Free Medicine Scheme के बारे में पूरी जानकारी |

चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना का प्रारम्भ 2 अक्टूबर 2011 को किया गया | योजना का उदेश्य चिकित्सालयों में सभी रोगियों को नि:शुल्क दवा प्रदान करना है | मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के बारे में पूरी जानकारी निम्नलिखित पोस्ट से पढ़ सकते हो |

Chief Minister Free Medicine Scheme

विभाग

चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग

योजना

मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना

योजना प्रारम्भ

2 अक्टूबर 2011

योजना का उद्देश्य

चिकित्सालयों में सभी रोगियों को नि:शुल्क दवा प्रदान करना

वित्त पोषित

राज्य सरकार – 40% ,

केन्द्रीय सरकार – 60%

योजना का संचालन

नोडल अधिकारी

लाभार्थी को देय लाभ

लाभार्थी को निशुल्क औषधि प्रदान की जाती है

आवेदन का माध्यम

ऑफलाइन

उपलब्ध दवाएं

713 दवाइया, 181 सर्जिकल तथा 77 सूचर्स को सम्मिलित करते हुए कुल 971 औषधियां
Official Notification Click here

मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना का संक्षिप्त विवरण

राज्य चिकित्सालय में आने वाले सभी अन्तरंग एवं बहिरंग रोगियों को आवश्यक दवा सूची में शामिल दवाओं में से दवा उपलब्ध करवाना | योजना 2 अक्टूबर 2011 से आरम्भ की गई है | आउटडोर रोगियों के लिए चिकित्सालय समयानुसार तथा इंडोर / आपातकालीन रोगियों के लिए चिकित्सालयों में 24 घंटे सुविधा उपलब्ध है | आवश्यक दवा सूची में 713 दवाइया, 181 सर्जिकल तथा 77 सूचर्स को सम्मिलित करते हुए कुल 971 औषधियां निशुल्क उपलब्ध करवायीं जाती है |

पात्रता

चिकित्सालयों में आने वाले सभी अन्तरंग एवं बहिरंग रोगी, सभी रोगियों को सूची में सम्मिलित दवाओं में उपलब्ध दवा निशुल्क प्रदान की जाती है |

मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना में उपलब्ध दवाएं

आवश्यक दवा सूची में 713 दवाइया, 181 सर्जिकल तथा 77 सूचर्स को सम्मिलित करते हुए कुल 971 औषधियां निशुल्क उपलब्ध करवायीं जाती है |

समर्थन दस्तावेज़

Click here

आदेश और परिपत्र ,

FAQs

Question 1. मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना का प्रारम्भ कब किया गया ?

Answer – 2 अक्टूबर 2011 को

Question 2. मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना का उदेश्य क्या है ?

Answer – चिकित्सालयों में सभी रोगियों को नि:शुल्क दवा प्रदान करना

Question 3. मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना में कितनी औषधियां निशुल्क उपलब्ध करवायीं जाती है ?

Answer – 713 दवाइया, 181 सर्जिकल तथा 77 सूचर्स को सम्मिलित करते हुए कुल 971 औषधियां

Question 4. मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना कौनसे विभाग द्वारा संचालित की गयी है ?

Answer – चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा

उपरोक्त पोस्ट में मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना | Chief Minister Free Medicine Scheme के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है |

Some Important Links

Rajasthan Daily Current Affairs

Rajasthan Latest Job Alert

Science More Important Topics you can click here

Hindi More Important Topics you can read here

Rajasthan GK More Important Topics click here

Psychology More Important Topics you can read here

Exit mobile version