नमस्कार दोस्तों ! हम आपके लिए लेकर आये है मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना | Chief Minister Free Medicine Scheme के बारे में पूरी जानकारी |
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना का प्रारम्भ 2 अक्टूबर 2011 को किया गया | योजना का उदेश्य चिकित्सालयों में सभी रोगियों को नि:शुल्क दवा प्रदान करना है | मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के बारे में पूरी जानकारी निम्नलिखित पोस्ट से पढ़ सकते हो |
Chief Minister Free Medicine Scheme
विभाग |
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग |
योजना |
मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना |
योजना प्रारम्भ |
2 अक्टूबर 2011 |
योजना का उद्देश्य |
चिकित्सालयों में सभी रोगियों को नि:शुल्क दवा प्रदान करना |
वित्त पोषित |
राज्य सरकार – 40% ,
केन्द्रीय सरकार – 60% |
योजना का संचालन |
नोडल अधिकारी |
लाभार्थी को देय लाभ |
लाभार्थी को निशुल्क औषधि प्रदान की जाती है |
आवेदन का माध्यम |
ऑफलाइन |
उपलब्ध दवाएं |
713 दवाइया, 181 सर्जिकल तथा 77 सूचर्स को सम्मिलित करते हुए कुल 971 औषधियां |
Official Notification | Click here |
मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना का संक्षिप्त विवरण –
राज्य चिकित्सालय में आने वाले सभी अन्तरंग एवं बहिरंग रोगियों को आवश्यक दवा सूची में शामिल दवाओं में से दवा उपलब्ध करवाना | योजना 2 अक्टूबर 2011 से आरम्भ की गई है | आउटडोर रोगियों के लिए चिकित्सालय समयानुसार तथा इंडोर / आपातकालीन रोगियों के लिए चिकित्सालयों में 24 घंटे सुविधा उपलब्ध है | आवश्यक दवा सूची में 713 दवाइया, 181 सर्जिकल तथा 77 सूचर्स को सम्मिलित करते हुए कुल 971 औषधियां निशुल्क उपलब्ध करवायीं जाती है |
पात्रता –
चिकित्सालयों में आने वाले सभी अन्तरंग एवं बहिरंग रोगी, सभी रोगियों को सूची में सम्मिलित दवाओं में उपलब्ध दवा निशुल्क प्रदान की जाती है |
मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना में उपलब्ध दवाएं –
आवश्यक दवा सूची में 713 दवाइया, 181 सर्जिकल तथा 77 सूचर्स को सम्मिलित करते हुए कुल 971 औषधियां निशुल्क उपलब्ध करवायीं जाती है |
समर्थन दस्तावेज़ –
FAQs
Question 1. मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना का प्रारम्भ कब किया गया ?
Answer – 2 अक्टूबर 2011 को
Question 2. मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना का उदेश्य क्या है ?
Answer – चिकित्सालयों में सभी रोगियों को नि:शुल्क दवा प्रदान करना
Question 3. मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना में कितनी औषधियां निशुल्क उपलब्ध करवायीं जाती है ?
Answer – 713 दवाइया, 181 सर्जिकल तथा 77 सूचर्स को सम्मिलित करते हुए कुल 971 औषधियां
Question 4. मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना कौनसे विभाग द्वारा संचालित की गयी है ?
Answer – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा
उपरोक्त पोस्ट में मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना | Chief Minister Free Medicine Scheme के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है |
Some Important Links
Rajasthan Daily Current Affairs
Science More Important Topics you can click here
Hindi More Important Topics you can read here