राज्य वृक्ष खेजड़ी
नमस्कार प्रिय पाठको हम आपके लिए आज शेयर कर रहे हैं राजस्थान के राज्य वृक्ष खेजड़ी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न आप अभी इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं इस पोस्ट में हमने राजस्थान का राज्य वृक्ष खेजड़ी से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों का संकलन किया है साथ ही आपके तैयारी के लिए हमने राजस्थान के राज्य वृक्ष खेजड़ी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों का संकलन भी पोस्ट में किया है अतः आप इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़े ताकि आने वाले परीक्षा में इन प्रश्नों का समाधान आसानी से कर सकें
→ राजस्थान राज्य वृक्ष – खेजड़ी
→ खेजड़ी को राजस्थान राज्य वृक्ष का दर्जा – 31-oct-1983
→ 5 जून 1988 को खेजड़ी वृक्ष पर 60 पैसे का डाक टिकट जारी किया गया
→ खेजड़ी का वानस्पतिक नाम – प्रोसोपिस सिनेरेरिया (Prosopis cineraria) Jand
→ खेजड़ी के उपनाम – थार का कल्पवृक्ष , राजस्थान का कल्पतरु , थार का वृक्ष,राजस्थान का गौरव
→ खेलडी वृक्ष सर्वाधिक शेखावाटी में क्षेत्र दिखते है।
→ सर्वाधिक वृक्ष – नागौर जिला |
→ खेजड़ी की पूजा विजयदशमी(दशहरे) पर होती है |
→ खेजडी वृक्ष को विश्नोई समुदाय के लोग शम्मी तथा हरियाणवी व पंजाबी में जाटी नामसे जाना जाता है।
→ खेजडी वृक्ष को कन्नड भाषा मे बन्ना बन्नी नाम से, तमिल भाषा में वण्णि (पेयमेय) सिन्धी भाषा मे कांडी आदि नामों से जाना जाता है।
→ खेजडी वृक्ष को स्थानीय भाषा मे सीमलो नाम से भी जाना जाता है।
→ खेजडी का फल सांगरी कहलाता है |
→ खेजडी की हरी फलियों को सांगरी कहते है जो कि सब्जी बनाने के काम आती है।
→ खेजडी की सुखी फलियों को खोखा कहते जो कि खाने के काम आती है। जो सूखा मेवा है |
→ खेजडी की पतियो से लुग / लूम नामक पशुओं का चारा बनता है।
→ खेजड़ी का वृक्ष जेठ के महीने में भी हरा रहता है |
→ कन्हैयालाल सेठिया की कृति मींझर खेजड़ी वृक्ष से संबंधित है
→ पाण्डवों ने अज्ञातवास के अंतिम समय में गांडीव धनुष इसी पेड़ में इसी वृक्ष पर छुपाये थे।
→ शमी या खेजड़ी के वृक्ष की लकड़ी यज्ञ की समिधा के लिए पवित्र मानी जाती है |
→ वैज्ञानिकों ने खेजड़ी वृक्ष की आयु 5000 वर्ष मानी है।
→ राजस्थान में अब तक के सबसे प्राचीन खेजडी के वृक्ष अजमेर के मागलियावास मिले है जिसकी आयु 1000 वर्ष मानी गई है |
→ सेलेस्ट्रेला व ग्लाइकोइमा नामक दो कीड़े खेजड़ी वृक्ष को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
खेजडी वृक्षो के लिए बलिदान
→ खेजडी वृक्षो के लिए बलिदान सर्वप्रथम 1730 मे “ अमृता देवी ” के द्वारा दिया|
→ अमृता देवी ने यह बलिदान 363 लोगों के साथ जोधपुर के खेजड़ली गांव में भाद्रपद शुक्ल के दसवीं को दिया ।
→ अमृता देवी रामोजी विश्नोई की पत्नी थी।
→ विश्नोई संप्रदाय में दिया गया बलिदान साका या खडाना कहलाता है
→ इस बलिदान के समय जोधपुर का शासक अभय सिंह था।
→ अभयसिंह के आदेश पर उसके हाकिम गिरधर दास द्वारा 363 लोगो की हत्या की गई ।
→ भाद्रशुक्ल पक्ष दशमी को प्रतिवर्ष विश्व का सबसे बड़ा वृक्ष मेला मे लगता है।
→ 12 सितम्बर को प्रतिवर्ष खेजडली दिवस मनाया जाता है।
→ प्रथम खेजडली दिवस – 1978 को मनाया गया
→ वन्य जीवों की सुरक्षा हेतु अमृता देवी पुरस्कार दिया जाता है।
→ अमृता देवी पुरस्कार की शुरुआत 1994 में की गई।
→ इस पुरस्कार के तहत संस्था को एक लाख व्यक्ति को 25000 रुपये दिये जाते है। वन विकास एवं वन्यजीव सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं को 1 लाख (1,00,000 ) रुपए, वन विकास, संरक्षण व सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति को 50 हजार रुपए प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया जाता है
→ अमृता देवी प्रथम पुरस्कार पाली जिले के गंगाराम विश्नोई को दिया गया ।
→ अमृता देवी विश्नोई पुरस्कार 2017 पर्यावरण प्रेमी डॉ. रागिनी शाह (बांसवाड़ा) को – 50 हजार रुपये व प्रशस्ति
→ अमृता देवी विश्नोई पुरस्कार 2018 वन सुरक्षा एवं प्रबंध समिति, पंचायत, ग्राम स्तरीय संस्थाओं की श्रेणी में कल्पतरु संस्थान के साथ ही चित्तोड़गढ की संस्था को भी अमृता देवी पुरस्कार दिया गया | दोनों संस्थाओं को इस पुरस्कार स्वरुप 50-50 हजार रुपए की राशि एवं प्रमाण पत्र आदि दिए |
→ रुख भायला का सम्ब्नध या अर्थ है वृक्ष मित्र |
नमस्कार प्रिय पाठकों यहां पर हमने आपके लिए राजस्थान का राज्य वृक्ष खेजड़ी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों को संकलन किया है उम्मीद है आगामी परीक्षाओं में यह महत्वपूर्ण प्रश्न आपकी अध्ययन में सहायता करेंगे | हमारे द्वारा कोशिश की गई है कि तथ्यों को विश्वसनी सोर्स से ही प्रदान किए हैं फिर भी अगर कोई त्रुटि होती है तो इसके लिए लेखक जिम्मेदार नहीं है राजस्थान बोर्ड की पुस्तकें ही सर्वमान्य होगी | अगर आपको हमारा यह प्रयास अच्छा लगा तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें इस पोस्ट में हमने आपके लिए ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों का संकलन किया है ताकि राजस्थान राज्य वृक्ष खेजड़ी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों को कवर किया जा सके | धन्यवाद
खेजड़ी वृक्ष से संबंधित प्रश्न FAQs
Question 1. खेजड़ी को राज्य वृक्ष का दर्जा कब दिया?
Answer: 31 Oct 1983
Question 2. खेजड़ी का पेड़ कौन से देवता से संबंधित है?
Answer: गोगा जी व झांझर बाबा का मंदिर (थान) बना होता है
Question 3. राजस्थान का राज्य वृक्ष कौनसा है ?
Answer: खेजड़ी
Question 4. राजस्थान का राज्य वृक्ष कब घोषित किया गया ?
Answer: 1983 खेजड़ी
Question 5. राजस्थान का राज्य वृक्ष का वैज्ञानिक नाम ?
Answer: प्रोसोपिस सिनेरेरिया (Prosopis cineraria)
Question 6. पांडवों ने अज्ञातवास में शस्त्रों को किस वृक्ष में छुपाया था ?
Answer: खेजड़ी
Question 7. सांगरी किस वर्ग से संबंधित है ?
Answer: खेजड़ी
Question 8. वैज्ञानिकों ने खेजड़ी वृक्ष की आयु लगभग मानी है?
Answer: 5000 वर्ष
Question 9. अजमेर के मांगलियावास किस लिए प्रसिद्ध है?
Answer: राजस्थान में अब तक के सबसे प्राचीन खेजडी के वृक्ष के लिए
Question 10. खेजड़ी से संबंधित कवक हैं?
Answer: सेलेस्ट्रेला व ग्लाइकोइमा
Question 11. अमृता देवी किससे संबंधित हैं?
Answer: खेजड़ी से – जोधपुर के खेजड़ली गांव (अमृता देवी ने खेजड़ी वृक्ष के लिए बलिदान दिया था 363 लोगों के साथ)
Question 12. अमृता देवी का संबंध किस जिले से हैं?
Answer: खेजड़ली गांव (जोधपुर)
Question 13. विश्व का सबसे बड़ा वृक्ष मेला कहां लगता है वृक्ष मेला किस वृक्ष से संबंधित है
Answer: खेजड़ली गांव (जोधपुर) खेजड़ी से
Question 14. खेजड़ली मेला कब मनाया लगता है ?
Answer: खेजड़ली गांव (जोधपुर) भाद्रशुक्ल पक्ष दशमी को प्रतिवर्ष विश्व का सबसे बड़ा वृक्ष मेला मे लगता है।
Question 15. खेजड़ली गांव किस जिले से संबंधित है ?
Answer: जोधपुर
Question 16. अमृता देवी विश्नोई के पति का नाम ?
Answer: रामोजी विश्नोई
Question 17. खेजड़ली गांव बलिदान के समय जोधपुर के शासक कौन थे ?
Answer: अभय सिंह
Question 18. खेजड़ी घटना में कुल कितने लोगों ने बलिदान दिया ?
Answer: 363
Question 19. खेजड़ी दिवस कब मनाया जाता है
Answer: 12 सितम्बर
Question 20. प्रथम खेजड़ी दिवस कब मनाया गया ?
Answer: 1978
Question 21. अमृता देवी पुरस्कार किससे संबंधित है
Answer: वन विकास, संरक्षण व वन सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने
Question 22. वन विकास, संरक्षण व वन सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रदान किया जाने वाला पुरस्कार ?
Answer: अमृता देवी पुरस्कार
Question 23. अमृता देवी पुरस्कार की शुरुआत कब की गई ?
Answer: 1994
Question 24. प्रथम अमृता देवी पुरस्कार किसे दिया गया ?
Answer: गंगाराम विश्नोई(पाली)
Question 25. गंगाराम विश्नोई का संबंध किससे है ?
Answer: गंगाराम जी विश्नोई ने हिरण रक्षार्थ अपने प्राण न्यौछावर किये | गंगाराम जी विश्नोई पाली जिले की रोहट के नेहड़ा गाँव के निवासी थे इन्हे मरणोपरांत अमृता देवी पुरष्कार दिया गया
Question 26. गंगाराम विश्नोई किस जिले से संबंधित है
Answer: पाली
Question 27. गंगाराम विश्नोई को कौन सा पुरस्कार प्रदान किया गया
Answer: अमृता देवी पुरस्कार
Question 28. अमृता देवी पुरस्कार के तहत संस्था को प्रदान की जाने वाली राशि ?
Answer: 1 Lakh (1, 00,000)
Question 29. अमृता देवी पुरस्कार के तहत व्यक्ति को पुरस्कार प्रदान की जाने वाली राशि ?
Answer: 50,000
Question 30. राजस्थान में खेजड़ली घटना कब हुई?
Answer: 1730
Question 31. खेजड़ली आंदोलन कब शुरू हुआ?
Answer: 1730
Question 32. खेजड़ली शहीद मेला कब मनाया जाता है?
Answer: भाद्रशुक्ल पक्ष दशमी
Question 33. अमृता देवी विश्नोई पुरस्कार 2017 किसे दिया गया ?
Answer: पर्यावरण प्रेमी डॉ. रागिनी शाह (बांसवाड़ा) को – 50 हजार रुपये व प्रशस्ति
Question 34. अमृता देवी विश्नोई पुरस्कार 2018 किसे दिया गया ?
Answer: श्री कल्पतरु संस्थान के संस्थापक विष्णु लांबा
Question 35. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी उन्हें ‘ट्री मैन ऑफ इंडिया‘ की संज्ञा भी किसे दी है?
Answer: श्री विष्णु लांबा
Question 36. ट्री मैन ऑफ इंडिया विष्णु लांबा का सम्बन्ध राजस्थान के किस जिले से है ?
Answer: टोंक
राजस्थान gk से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट
राजस्थान का परिचय About Rajasthan
राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 1
राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 2
राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 3
राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 4