इस पोस्ट में विज्ञान के महत्वपूर्ण टॉपिक विकृतगंधिता व संक्षारण | Discoloration and Corrosionके बारे में जानकारी दी गयी है | विकृतगंधिता, विकृतगंधिता के बचाव के उपाय व संक्षारण आदि कक्षा 10 वी की परीक्षा में आने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक है |
विकृतगंधिता (Discoloration)
Defination of Discoloration : – वसा एवं तेल युक्त खाद्य पदार्थ कुछ समय बाद उपाचयित हो जाते हैं उपाचयित होने के कारण उनके स्वाद एवं गंध में परिवर्तन हो जाता है उसे विकृतगंधिता कहते हैं |
विकृतगंधिता के बचाव के उपाय –
- विकृतगंधिता या खाद्य सामग्री को खराब होने से बचाने के लिए प्रतिआक्सीकारक मिलाया जाता है |
- वायु रोधी बर्तनों में खाद्य सामग्री रखने से उपचयन की क्रिया धीमी हो जाती है |
- वायु (ऑक्सीजन) के स्थान पर नाइट्रोजन गैस का उपयोग करके विकृतगंधिता से बचाया जा सकता है |
- खाद्य पदार्थ को शीतलता प्रदान करके विकृतगंधिता से बचाया जा सकता है |
Question – चिप्स की थैलियों में नाइट्रोजन गैस का उपयोग क्यों किया जाता है ?
Answer – चिप्स की थैलियों में नाइट्रोजन गैस का उपयोग इसलिए किया जाता है क्योंकि चिप्स नाइट्रोजन गैस के संपर्क में आने से खराब नहीं होती है
संक्षारण (Corrosion)
Defination of Corrosion : – जब कोई धातु अपने आस पास अम्ल, आद्रता आदि के संपर्क में आती है तब यह संक्षारित हो जाती है, इस प्रक्रिया को संक्षारण कहते है |
Example –
1. लोहा धातु नमी , आद्रता एवं वायु के संपर्क में आने पर इस पर लालिमा युक्त भूरे रंग की परत चढ़ जाती है जिसे लोहे का जंग लगना कहते हैं |
Fe2O3 + xH2o → Fe2O3.H2O
2. चांदी पर काले रंग की परत चढ़ जाती है |
2Ag + H2S → Ag2S + H2
3. तांबे पर हरे रंग की परत चढ़ जाती है |
Cu + Co2 + 1/2 O2 → CuCo3
उपरोक्त पोस्ट में विकृतगंधिता व संक्षारण | Discoloration and Corrosionके बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है |
FAQs
Question 1. लोहे पर जंग लगने से लोहे का रंग कैसा हो जाता है ?
Answer – भूरा
Question 2. संक्षारण किसे कहते हैं ?
Answer – जब कोई धातु अपने आस पास अम्ल आद्रता आदि के संपर्क में आती है तब यह संक्षारित हो जाती है इस प्रक्रिया को संक्षारण कहते है |
Question 3. चांदी पर जंग लगने से चांदी का रंग कैसा हो जाता है ?
Answer – काला
Question 4. विकृतगंधिता किसे कहते हैं ?
Answer – वसा एवं तेल युक्त खाद्य पदार्थ कुछ समय बाद उपाचयित हो जाते हैं उपाचयित होने के कारण उनके स्वाद एवं गंध में परिवर्तन हो जाता है जिसे विकृतगंधिता कहते हैं |
Question 5. संक्षारित होने के कारण तांबे का रंग कैसा हो जाता है ?
Answer – हरा
Other Topic Important Links
Science More Important Topics you can click here
Hindi More Important Topics you can read here
Rajasthan GK More Important Topics click here